Online coaching vs Offline coaching : JEE UPSC SSC के लिए बेस्ट कोचिंग ऑनलाइन – ऑफलाइन | best platform for study | Quality education from YouTube or offline institute | Hindi medium study vs English medium study | Fees comparison online vs offline coaching | JEE Main NEET UPSC SSC coaching fees Online vs Offline | ऑनलाइन या ऑफ़लाइन कौन सी कक्षाएँ बेहतर
टेक्नोलॉजी के इस दौर में भारत में दिन-ब-दिन तरक्की होती जा रही है और अब तो भारत में एजुकेशन को लेकर भी बदलाव किए जा रहे हैं l पहले जहां हमें पढ़ाई करने के लिए स्कूल के शिक्षकों के पास जाना पड़ता था, वही अब इसका उल्टा हो रहा है l स्कूल के शिक्षक अब इस प्रकार पढ़ाई करा रहे हैं, कि वह हमारे पास स्वयं आ रहे हैं l कहने का अर्थ है कि जब हमारे यहां टेक्नोलॉजी इतनी आगे नहीं बढ़ी थी, तो हमें विद्या हासिल करने के लिए सिर्फ स्कूल का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन आज के समय में हम ऑनलाइन ही विद्या प्राप्त कर रहे हैं l
JEE UPSC SSC के लिए बेस्ट कोचिंग ऑनलाइन – ऑफलाइन : हमारे पास दो ऐसे साधन हो चुके हैं जहां से हमें क्वालिटी एजुकेशन दिया जा रहा है l एक Offline तो दूसरा Online! अब ऐसे में विद्यार्थियों का सवाल उठता है कि हमारे आसपास जो कोचिंग सेंटर है वहां पढ़ाई तो अच्छी होती है परंतु फीस ज्यादा है l फिर वह विद्यार्थी सवाल उठाते हैं कि हमारे गांव में कोचिंग सेंटर तो नहीं है लेकिन ऑनलाइन कोचिंग करने पर बेच/Batch खरीदने के लिए पैसे नहीं है l इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह पोस्ट बनाई जा रही है l
Online coaching vs Offline coaching
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Online coaching vs Offline coaching की तुलना करके बताएंगे कि आपकी आवश्यकता के अनुसार आपको कौन सा माध्यम चुनना चाहिए, ताकि आपकी पढ़ाई में रुकावट भी ना हो और आप क्वालिटी एजुकेशन घर बैठे प्राप्त करते रहें l पहले जहां हमें विद्या प्राप्त करने के लिए केवल स्कूल जाना पड़ता था, वही आज के दौर में अब हम घर बैठे भी पढ़ाई कर रहे हैं जानकारी प्राप्त कर रहे हैं l कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें Online coaching पसंद है तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे विद्यार्थी भी हैं जो ऑनलाइन कोचिंग नहीं कर सकते, तो ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन कर देते हैं l
सवाल यह उठता है कि दोनों में से बेहतर क्या है; यह जानने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें l इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक निश्चित फैसला ले सकेंगे और पढ़ाई जारी कर सकेंगे l ध्यान रहे कि दोनों ही प्लेटफार्म पढ़ाकू लड़के-लड़कियों के लिए बेस्ट होते हैं l यदि विद्यार्थी पढ़ना नहीं चाहता, तो वह महंगे से महंगे इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेने के बाद भी नहीं पड़ेगा, दूसरी तरफ से विद्यार्थी पढ़ना तो चाहता है लेकिन फीस नहीं है, तुला यूट्यूब से फ्री क्लासेस ज्वाइन करके भी पढ़ाई कर लेगा l

Comparison b/w Online coaching & Offline coaching
दोस्तों यदि हम दोनों माध्यम के फायदे और नुकसान जान ले, तो हमें दोनों की तुलना करने में काफी आसानी होगी l और हम अपनी आवश्यकतानुसार एक सही माध्यम को चुन सकेंगे l आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि दोनों कोचिंग सेंटर के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान है l
Online coaching के फायदे
- ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन करने से हम 24 घंटे में से किसी भी घंटे पढ़ाई कर सकते हैं
- ऑनलाइन कोचिंग की फीस ऑफलाइन कोचिंग के तुलना में कम होती है
- ऑनलाइन कोचिंग में हमें रिकॉर्ड लेक्चर भी मिल जाते हैं
- ऑनलाइन कोचिंग के लिए हमें किसी विशेष स्थान पर नहीं जाना पड़ता, हम घर बैठे अथवा किसी भी जगह पढ़ाई कर सकते हैं
- ऑनलाइन कोचिंग में, यदि हम किसी दिन पढ़ाई नहीं कर पाते तो अगले दिन ही उसे कवर कर सकते हैं
- ऑनलाइन कोचिंग करने से हमारे समय की काफी बचत होती है
- ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन करने के बाद हम जब घर बैठे पढ़ाई करते हैं तो हमें यहां वहां नहीं जाना पड़ता, जिससे हमारे पैसे की भी बचत हो जाती है क्योंकि हम रिक्शा, चाय, इन सभी खर्चों को बचा लेते हैं l
- ऑनलाइन कोचिंग में हमारे दोस्त नहीं होते, जिससे हमारा फोकस लेक्चर पर ही होता है
Online coaching के नुकसान
- ऑनलाइन कोचिंग में हमारा टाइम फिक्स तो होता है, परंतु हम यह सोच कर उस समय पढ़ाई नहीं करते, कि हम वह लेक्चर कल भी देख सकते हैं, उसके बाद भी देख सकते हैं l इससे हमारा डिसिप्लिन खराब हो जाता है
- ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन करने से पहले हमें फीस ऑनलाइन पहले भरनी होती है, उसके बाद हम कोचिंग ज्वाइन करते हैं l इस बीच यदि हम कोचिंग छोड़ना चाहे तो हमारे पैसे वापस नहीं मिलते
- ऑनलाइन कोचिंग हम घर बैठे कर सकते हैं, लेकिन जो अपने घर में पढ़ाई नहीं कर पाता उसके लिए ऑनलाइन कोचिंग करना है ठीक नहीं है
- ऑनलाइन कोचिंग में फैकल्टीज यह नहीं समझ पाती कि विद्यार्थी पढ़ाई कितनी कर पा रहा है
- ऑनलाइन कोचिंग में हमारे डाउट अच्छी तरह से क्लियर नहीं होते
- ऑनलाइन कोचिंग में हम ज्वाइन हुए और भी दोस्तों से मदद नहीं ले पाते और ना ही दोस्त बना पाते हैं
Offline coaching के फायदे
- ऑफलाइन कोचिंग का समय फिक्स होता है और वहां जाना अनिवार्य होता है
- ऑफलाइन कोचिंग से हमारा डिसिप्लिन बना रहता है
- ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करने के बाद हम समय बर्बाद नहीं करते
- ऑफलाइन कोचिंग में हमें नोट्स भी हार्ड कॉपी में दिए जाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में डेमो क्लासेस भी मिलती हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में डिस्काउंट भी दिए जाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में शिक्षक सभी विद्यार्थियों पर फोकस कर पाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में हम अपने दोस्तों से भी मदद ले पाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में हमारे डाउट क्लियर कर दिए जाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग में हमारी तैयारी कैसे हो रही है यह शिक्षक समझ पाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग एक विशेष जगह पर संस्था में होती है
- ऑफलाइन कोचिंग करके हम घर में self-study कर पाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी की सुविधा भी होती है
Offline coaching के नुकसान
- ऑफलाइन कोचिंग में हमें रिकॉर्ड लेक्चर से नहीं मिलते
- ऑफलाइन कोचिंग की फीस बहुत ज्यादा होती है
- ऑफलाइन कोचिंग के लिए हमें अपने घर से दूर जाना पड़ता है, जिससे आने जाने में हमारा समय खराब होता है
- ऑफलाइन कोचिंग में विद्यार्थियों की संख्या बहुत अधिक होती है, जिससे कुछ लोग focus नहीं कर पाते हैं
- ऑफलाइन कोचिंग गांव एवं शहर के हर जगह नहीं होती
- हर शहर में बेस्ट कोचिंग सेंटर नहीं होते
- ऑफलाइन कोचिंग बड़े-बड़े शहरों में होती है, जहां जाने के लिए काफी पैसे खर्च होते हैं
तो दोस्तों यह थे ऑनलाइन कोचिंग और ऑफलाइन कोचिंग के फायदे एवं नुकसान l इन सभी पॉइंट को पढ़ने के बाद आप अपने आप पर फोकस करें और आप देखिए कि आप किस कैटेगरी के विद्यार्थी हैं l नीचे हमने कुछ विद्यार्थियों की कैटेगरी बताई है और यह भी बताया है कि, किस कैटेगरी के विद्यार्थी को किस माध्यम से पढ़ाई करनी चाहिए l
Student Category | Best Coaching |
विद्यार्थी अकेले ही पढ़ने में माहिर हो | Online coaching |
विद्यार्थी Mobile से distract होता हो | Offline coaching |
विद्यार्थी अपना टारगेट भूल जाता हो | Offline coaching |
विद्यार्थी मोबाइल का सही उपयोग करता हो | Online coaching |
विद्यार्थी के पास fees के लिए पैसे ना हो | Online coaching |
विद्यार्थी कम समय में बेहतरीन तैयारी करना चाहता हो | Online coaching |
विद्यार्थी घर में रहकर ही पढ़ाई कर सकता हो | Online coaching |
विद्यार्थी के शहर में बड़े कोचिंग सेंटर हो | Offline coaching |
अपने टारगेट के अनुसार करें चयन
दोस्तों आपको ऑनलाइन कोचिंग अथवा ऑफलाइन कोचिंग का चुनाव तभी करना है, जब आप यह क्लियर करें कि आपका टारगेट क्या है l कुछ लोगों का टारगेट JEE Main < UPSC> NEET< SSC<GATE> होता है l ऐसे में विद्यार्थियों को पहले अच्छी तरह से रिसर्च करनी चाहिए, कि उसके आसपास कोई बड़े ऑफलाइन कोचिंग सेंटर है या नहीं और भाई यूट्यूब में पहले सभी कोचिंग सेंटर्स के review देखें l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आपके लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन सा होगा l Online coaching vs offline coaching की हमने फायदे और नुकसान जानने के बाद तुलना की l जिससे समझ आया कि कुछ विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कोचिंग बेस्ट होते हैं, तो कुछ विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कोचिंग बेस्ट होते हैं l आप कमेंट में जरूर बताएं कि, आप किस कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर रहे हैं l
FAQ – Online coaching vs Offline coaching
NEET के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है?
NEET के लिए आप Online coaching ज्वाइन कर सकते हैं l
UPSC के लिए ऑफलाइन कोचिंग करें ऑनलाइन?
UPSC के लिए आप Online कोचिंग करें और यदि आप दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े-बड़े शहर में रहते हैं तो आपको ऑफलाइन कोचिंग करना चाहिए l
क्या सर स्टडी करके भी हम SSC, UPSC, JEE निकाल सकते हैं?
यदि आप एक स्त्रोत का उपयोग करते हैं और उसी पर फोकस करते हैं कहने का अर्थ है कि आप कम से कम बुक को ज्यादा से ज्यादा बार रिवाइज करते हैं, तब आप सेल्फ स्टडी करके भी कामयाब हो सकते हैं l