Pending for sanction in MPTAAS Scholarship | Scholarship Sanctioned कब आएगा पैसा?

Pending for sanction in MPTAAS Scholarship | Scholarship Sanctioned कब आएगा पैसा? | MP Scholarship Sanctioned | MPTAAS Scholarship में इतनी देरी क्यों | दोस्त की scholarship आ गई मेरी नहीं आई |

दोस्तों मध्य प्रदेश के विधार्थी छात्रवृत्ति के लिए MPTAAS Portal पर आवेदन करते हैं और scholarship आने में लगभग 1.5 साल लग जाते हैं l लेकिन पिछले साल की scholarship आने में अभी तक रुकावट है और इसकी भी कोई अपडेट नहीं मिल रही है l काफी विधार्थी जब MPTAAS Portal पर Scholarship Status Check करते हैं तो उन्हें Pending for sanction देखने को मिलता है जिसका मतलब उन्हें नहीं मालूम होता है l

Pending for sanction in MPTAAS Scholarship

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Pending for sanction in MPTAAS Scholarship और Scholarship Sanctioned का क्या मतलब है और हमारे छात्रवृत्ति का पैसा खाते में कब तक भेजा जाएगा, तो अगर आप भी मध्य प्रदेश से हैं और पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन किये हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है l तो आइये जानते हैं Pending for sanction in MPTAAS Scholarship का सही मतलब क्या है और अब स्टूडेंट्स को क्या करना होगा l

MP Scholarship Sanctioned overview

TopicPending for sanction in MPTAAS Scholarship
OrganizationMP Scholarship Department
Session2023-24
Scholarship typePost metric
PortalMPTAAS Portal
StatusPending for sanction
CategorySC, ST, OBC
Official websitetribal.mp.gov.in
Pending for sanction in MPTAAS Scholarship
Pending for sanction in MPTAAS Scholarship

MPTAAS Scholarship में इतनी देरी क्यों

दोस्तों आप सभी के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि बाकी राज्यों में तो scholarship विधार्थियों के खाते में समय पर ही ट्रान्सफर कर दी जाती है तो मध्य प्रदेश में आखिर इतनी लेट क्यों किया जा रहा है, दोस्तों इसकी बड़ी वजह ये है कि मध्य प्रदेश सरकार के पास बजट को लेकर काफी उलझन है और ये scholarship department से जब तक क्लियर नहीं होगी, तब तक विधार्थियों के खाते में scholarship के पैसे नहीं भेजे जा सकते हैं l मुमकिन है कि कुछ विधार्थियों के खाते में scholarship amount भेजा गया हो लेकिन सभी के पास अभी amount आने में थोडा और समय लग सकता है l

दोस्त की scholarship आ गई मेरी नहीं आई

दोस्तों मध्य प्रदेश में scholarship की दिक्कत सबसे ज्यादा OBC candidate को होती है l आपके दोस्तों में काफी विधार्थियों की scholarship आ गई होगी लेकिन आपको इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि क्या वह OBC के अंतर्गत आते हैं या SC/ST के, क्योंकि SC/ST के विधार्थियों की scholarship हर साल जल्दी ही आ जाती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है l SC/ST के विधार्थी की Scholarship आने में कोई दिक्कत नहीं आती है l तो अगर आपके दोस्त की आ गई है और आपकी नहीं आई तो आप परेशां न हो और थोडा इंतज़ार करें l

Scholarship Sanctioned कब आएगा पैसा?

दोस्तों मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति की पात्रता रखने और आवेदकों के लिए खुशखबरी है कि MPTAAS Portal पर उनके आवेदन approved हो चुके हैं और कई विधार्थियों के स्टेटस अपडेट भी हो गए है l यदि आप MPTAAAS Scholarship Status Check करते हैं और Sanctioned लिखा आता है तो अब जल्द ही आपके खाते में scholarship amount ट्रान्सफर होने वाला है l आप बस लगभग 10 दिनों का और इंतज़ार करें l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment