Percentile required for JEC Admission : ऐसे मिलेगी मनपसंद ब्रांच, बस करो यह काम


जेईसी जबलपुर के लिए कितना पर्सेंटाइल चाहिए | JEC Jabalpur JEE Main cutoff percentile

Percentile required for JEC Admission : दोस्तों इंजीनियरिंग कॉलेज में यूं ही Admission नहीं मिलता, बल्कि इसके लिए JEE Main में बेहतरीन Rank से पास होना भी पड़ता है l मुमकिन है कि आप जिस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं वहां प्रवेश मिल जाए, लेकिन कम Percentile में अच्छी Branch मिल पाना यह मुमकिन नहीं l प्रत्येक कॉलेज के लिए अलग-अलग Percentile required होता है l हम आपको विशेष रूप से Percentile required for Admission in JEC Jabalpur की जानकारी प्रदान करेंगे l

Percentile required for JEC Admission

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Percentile required for JEC Admission .. दोस्तों अगर आप भी Jabalpur Engineering College (JEC) Jabalpur एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए Jabalpur Engineering College में एडमिशन यूं ही नहीं मिलता, बल्कि इसके लिए कुछ Criteria पूरा करना होता है l आइए जाने की कितने अंक लाने पर हम Jabalpur Engineering College में Admission ले सकते हैं l

Percentile required for JEC Admission overview

TopicPercentile required for JEC Admission
CounsellingMPDTE Counselling
Admission startfrom July 2023
Total BTech Branches9 (2 new branch)
Admission baseJEE MAIN Rank
Eligibility12th exam pass with 60% + JEE MAIN Quallified
Official websitewww.jecjabalpur.ac.in
Percentile required for JEC Admission
Percentile required for JEC Admission

किस ब्रांच में ले सकते हैं एडमिशन

दोस्तों आप जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में B.Tech की कुल 9 ब्रांच में से किसी भी ब्रांच में प्रवेश ले सकते हैं l ध्यान रहे कि यह आप पर निर्भर नहीं करेगा कि आप कौन सी ब्रांच ले, बल्कि यह तो इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने JEE Main में कितने Percentile प्राप्त किया है l आइए Branch-wise जाने की किस ब्रांच के लिए कितना Percentile चाहिए l

जेईसी जबलपुर के लिए कितना पर्सेंटाइल चाहिए

आइए दोस्तों जानते हैं कि वर्ग के अनुसार किस ब्रांच के लिए कितने Percentile की जरूरत होगी l बता दें कि जो भी आंकड़े बताए जा रहे हैं वे अनुमान के मुताबिक और पिछले वर्षों के cut off से बताए जा रहे हैं l

S. No.BranchGeneralOBCScSt
1Civil Engineering82754040
2Mechanical Engineering78654340
3Electrical Engineering88824545
4Industrial & Production Engineering70623535
5Computer Science Engineering95907065
6Information Technology 90886060
7Electronics & Telecommunication Engineering95805555
8Artificial Intelligence & Data Science Engineering95905050
9Mechatronics Engineering75604540
JEC Jabalpur JEE Main cutoff percentile

दोस्तों अब आप देख सकते हैं कि आपके Percentile के मुताबिक आपको कौन सी ब्रांच, जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मिल सकती है l यदि आपको आपके मन की ब्रांच ना मिले, तो भी आपको घबराना नहीं है, क्योंकि MP DTE Counselling में एक राउंड Internal Branch Change का होता है, जिसमें विद्यार्थी को हाई लेवल की ब्रांच भी मिल जाती है l यानी अगर आपको Mechanical Engineering ब्रांच मिली है, तो आप चाहे तो CS Branch भी प्राप्त कर सकते हैं l

1st Year में ब्रांच कैसे बदलें

दोस्तों यदि आप 1st year के बाद अपनी ब्रांच बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1st semester & 2nd semester में जमकर पढ़ाई करना होगा l यदि आप 1st year में 8.5 या 9 CGPA ले आते हैं, तो आपकी ब्रांच अवश्य ही बदल सकती है l इसके लिए कॉलेज में ही Branch upgradation form भरा जाता है, तो आप जमकर पढ़ाई करें और अपनी मनपसंद ब्रांच पाए l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment