Rajasthan Board Marksheet Correction Online | 10वीं 12वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE | Ajmer Board marksheet correction | राजस्थान बोर्ड अंकसूची संशोधन
दोस्तों कक्षा 10वीं एवं कक्षा बारहवीं की अंकसूची एक महत्व्पूर्ण दस्तावेज़ होता है l यदि इसमें कोई गड़बड़ी हो जाती है तो आगे चलकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है l लेकिन जिन लोगों को मालूम होता है की अंकसूची में संशोधन कैसे करते हैं ? तो वह इसके लिए आवेदन कर देते है और जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती तो वह अपनी अंकसूची में सुधार नहीं कर पाते l जबकि प्रत्येक अभ्यर्थी को अपनी मार्कशीट में सुधार करवाना चाहिए, ताकि document वेरिफिकेशन के समय उसे कोई भी दिक्कत न आये l
Rajasthan Board Marksheet Correction Online
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Rajasthan Board Marksheet Correction Online कैसे करें l दोस्तों वैसे तो हमने काफी राज्यों के बोर्ड मार्कशीट सुधार प्रक्रिया बता ही दी है, लेकिन आज हम विशेष रूप से राजथान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं अंकसूची संशोधन की प्रक्रिया बताएँगे l 10वीं 12वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE process online है तो आपको बिलकुल भी परेशां होने की आवश्यकता नहीं है, आपको हम Rajasthan Board Marksheet Correction Online complete process बताएँगे l
Ajmer Board marksheet correction overview
Topic | Rajasthan Board Marksheet Correction Online |
Organization | Rajasthan Board of Secondary Education, Ajmer |
State | Rajasthan |
Session | 2023 |
Process | Online |
Apply mode | Online |
Document type | Marksheet |
Class | 10th & 12th |
Required documents | Mentioned in below |
Charges/fees | please read article carefully |
Official website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Board Marksheet Correction kaise kare
दोस्तों राजस्थान बोर्ड की कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12 की अंकसूची में संशोधन करना काफी आसान है l इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l Rajasthan Board Marksheet Correction Online कब करना चाहिए, आइए पहले ये जानें l
- विधार्थी का नाम गड़बड़ होने पर
- माता – पिता का नाम गड़बड़ होने पर
- जन्मतिथि गलत हो गई हो
- spelling mistake हो गई हो
दोस्तों ये 4 कारणों से हमें आवश्यकता पड़ती है Rajasthan Board Marksheet Correction Online करने की l अब आइये जानते हैं की कौन कौन सी अंकसूची में कर सकते हैं संशोधन l
10वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE
दोस्तों सबसे मुख्य अंकसूची 10वीं की मानी जाती है और इसी के आधार पर बहुत से प्रक्रियाए सम्पन्न की जाती है l बता दें की आप घर बैठे 10वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE online कर सकते हैं l बशर्ते आपको आर्टिकल आखिर तक पढना है l अधूरी जानकारी से आप खुद भी परेशां होंगे और हमें भी करेंगे l

12वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE
कक्षा दसवीं के बाद सबसे महत्वपूर्ण आएगा कक्षा होती है वह कक्षा 12 है और इसमे भी आप घर बैठे संशोधन करा सकते हैं l एक बात का खास ध्यान रखें की आप मार्कशीट में संशोधन के लिए डायरेक्ट apply नहीं कर सकते हैं l बल्कि पहले कुछ आवश्यक चीज़ों को तैयार रखना है l जैसे दस्तावेज़, फीस, फोटोकॉपी, अन्य l
RBSE Marksheet Correction ke liye documents
दोस्तों राजस्थान बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी l नीचे हमने आपको RBSE Marksheet Correction ke liye documents की list provide कर दी है l साथ ही यह भी बता दिया है कि यह सभी दस्तावेज आपको कहां पर मिल जाएंगे l
- दाखिला खारिज की प्रति
- कक्षा आठवीं की अंकसूची
- कक्षा 10वीं की अंकसूची एवं सर्टिफिकेट
- कक्षा 12वीं की अंकसूची एवं सर्टिफिकेट
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC)
- एडमिशन फॉर्म/प्रवेश पत्र फॉर्म
- स्कूल का पत्र
आधार कार्ड : दोस्तों आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए और दोनों तरफ की स्कैन कॉपी जो की JPG फॉर्मेट में होना चाहिए जिसका अधिकतम साइज 100kb होना चाहिए l
दोस्तों के 7 दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है तभी आप Rajasthan Board Marksheet Correction Online apply कर सकते हैं l इनमें से कई ऐसे दस्तावेज हैं जो आपके पास नहीं होंगे और आपको समझ नहीं आ रहा होगा कि आखिर यह सभी दस्तावेज कहां से मिलेंगे l तो दोस्तों आइए जानते हैं कि कहां मिलेंगे यह दस्तावेज l
कहां मिलेंगे यह दस्तावेज
दाखिल खारिज : दोस्तों दाखिल खारिज आपको अपनी स्कूल से मिल जाएंगे जो कि प्राचार्य द्वारा प्रमाणित होना चाहिए l
कक्षा आठवीं/कक्षा दसवीं/कक्षा 12वीं की अंकसूची एवं सर्टिफिकेट : दोस्तों यह अंकसूची तो आपके पास मौजूद होगी ही l यदि आप कक्षा 10वीं तक पढ़ाई करें हैं तो आपको कक्षा 12वीं की मार्कशीट की जरूरत नहीं पड़ेगी l
स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) : दोस्तों आपने जो स्कूल छोड़ा था उस स्कूल का स्थानांतरण प्रमाण पत्र होना चाहिए, जो कि आपको संबंधित शाला से प्राप्त कर दिया जाएगा l
एडमिशन फॉर्म : दोस्तों जब आपने स्कूल में प्रवेश लिया था तो एक प्रवेश आवेदन पत्र होता है वह आप को दिया जाता है l एडमिशन फॉर्म आपके पास मौजूद होगा, और अगर आपके पास ना हो तो आप स्कूल से ले सकते हैं l
स्कूल का पत्र : दोस्तों अंकसूची में संशोधन के लिए आप के प्राचार्य द्वारा एक पत्र जारी किया जाएगा, जो की अंकसूची में संशोधन को लेकर जारी किया जाएगा l
“दोस्तों बताए गए सभी दस्तावेज को आप पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करके save कर दीजिए, इन सभी दस्तावेजों को Rajasthan Board Marksheet Correction Online आवेदन के समय पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया जाएगा l”
किन-किन चीजों में कर सकते हैं सुधार
दोस्तों आप निम्न चीजों में संशोधन के लिए Rajasthan Board Marksheet Correction Online Apply कर सकते हैं l
- विद्यार्थी के नाम में संशोधन
- माता/पिता के नाम में संशोधन
- जन्मतिथि में संशोधन
जी आप एक साथ दो चीजों में संशोधन कराना चाहते हैं, तो यह भी मुमकिन है और इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है l केवल आपको tick करने की आवश्यकता होगी, जिस जिस में आप सुधार कराना चाहते हैं l
Ajmer Board marksheet correction
दोस्तों राजस्थान को अंकसूची संशोधन कराना ही Ajmer Board marksheet correction कराना है, कहने का अर्थ है कि आप चाहे राजस्थान बोर्ड बोले, या अजमेर बोर्ड बोले, बात एक ही है l तो जहां कहीं भी आपको Ajmer Board marksheet correction लिखा हुआ मिले, समझ जाइएगा की बात राजस्थान बोर्ड अंकसूची संशोधन की हो रही है l क्योंकि अजमेर एक शहर है, जबकि राजस्थान एक राज्य है l उम्मीद करते हैं कि यह डाउट आपका सॉल्व हो चुका होगा l
Rajasthan Board Marksheet Correction Online Apply kaise kare
दोस्तों Rajasthan Board Marksheet Correction Online Apply करने से पहले आप ही निर्धारित करने की किस अनुसूची में आप संशोधन कराना चाहते हैं और जितने भी दस्तावेज बता दिए गए हैं उन्हें पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करके रख लीजिए, ताकि आवेदन करते समय आपको लंबा टाइम ना लगे, और पहले आवेदन में ही सफलतापूर्वक कामयाबी मिल सके l आइए जानते हैं कि Rajasthan Board Marksheet Correction Online Apply kaise kare :
- Rajasthan Board Marksheet Correction Online Apply करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
- उसके बाद आपको Duplicate Document/Correction वाले सेक्शन पर क्लिक करना है

- इसके बाद Online Application Portal for correction in documents पर क्लिक करें

- अब आपके सामने प्रपत्र संशोधन मार्गदर्शन खुल जाएगा, इसे अच्छी तरह से पढ़ें

- अब आप Next बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Document correction का फॉर्म खुलेगा :

- इसमें आप सबसे पहले अपने शहर का चुनाव करें
- उसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर दर्ज करें
- अब आप जिस चीज में संशोधन कराना चाहते हैं उस ऑप्शन में tick करें
- उसके बाद समस्त दस्तावेजों के लिए जो आपने पीडीएफ बनाया था, उसे अपलोड करें
- इसके बाद Query box मैं आप जो चाहे लिख सकते हैं
- इसके बाद Submit Query पर क्लिक करें
दोस्तों अब आपको 3 दिन के अंदर आपकी ईमेल आईडी में response किया जाएगा और यह बताया जाएगा कि आप की अंकसूची में संशोधन हो सकता है या नहीं l यदि आप की अंकसूची में संशोधन हो सकता है, तो उसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना है, जिस का तरीका आगे बताया जा रहा है l
Rajasthan Board Marksheet Correction fees कैसे जमा करें
दोस्तों जब आप Application form सबमिट कर देते हैं और आपको रिस्पांस आता है कि आप की अंकसूची में संशोधन किया जा सकता है, तो इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना है l आइए जानते हैं कि Rajasthan Board Marksheet Correction fees कैसे जमा करें
- इसके लिए वापस से आप इस पेज पर आए जो कि नीचे दिखाया गया है

- इसमें आपको Online application for duplicate documents and fees payment for correction पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा, इसमें आपको Fill Application Form for Fees Payments for Correction पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क के लिए इस फॉर्म को भरना है

- इसमें आपको परीक्षा वर्ष का चयन करना है, कक्षा का चयन करना है और जिस दस्तावेज में संशोधन कराना चाहते हैं उस दस्तावेज को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद अपने संशोधन प्रकार के अनुसार आवेदन शुल्क लिखना है (आवेदन शुल्क कितना लगेगा, यह नीचे बता दिया गया है)
- इसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखना है
- इसके बाद आपको अपना घर का सही पता लिखना है, क्योंकि आपके घर में ही संशोधित मार्कशीट पहुंचाई जाएगी
- इसके बाद आपको आधार कार्ड अपलोड करना है जोकि JPG फॉर्मेट में होना चाहिए और अधिकतम साइज 200kb होना चाहिए l
- पेमेंट मोड में आपको ICICI Bank LTD को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद save पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आप जिस भी माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं पेमेंट करें : आप डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड इत्यादि से पेमेंट कर सकते हैं, चाहे किसी भी बैंक का हो
- दोस्तों सफलतापूर्वक आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अब आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं l
दोस्तों अब आपने Successfully Rajasthan Board Marksheet Correction online apply कर दिया है l अब आप चाहे तो अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हैं, कि आप की मार्कशीट प्रिंट हुई है या नहीं, आप की मार्कशीट घर तक कब आएगी, इन सभी की जानकारी status check करके मिल जाएगी l
Rajasthan Board Marksheet Correction status check
दोस्तों 10वीं 12वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद अब आप ऑनलाइन ही अपने मार्कशीट का पता लगा सकते हैं कि आपकी अंकसूची छपी है या नहीं, घर कब तक पहुंचाई जाएगी l आइए जानते हैं की घर बैठे Rajasthan Board Marksheet Correction status check कैसे करें
- Rajasthan Board Marksheet Correction status check करने के लिए आप वापस से इस पेज पर आएं

- इसमें आपको View Your Challan Status and Update here पर क्लिक करना है

- अब आपको इस Form में Challan Number या Transaction ID डालना है
- उसके बाद Search पर क्लिक करें
- दोस्तों अब आपके सामने राजस्थान बोर्ड अंकसूची संशोधन की वर्तमान स्थिति/status खुल जाएगा
तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे मार्कशीट में करेक्शन भी करा सकते हैं और उसका वर्तमान पता भी लगा सकते हैं l मार्कशीट आपके घर में ही पहुंचाई जाएगी बस आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा l
राजस्थान बोर्ड मार्कशीट कब तक आएगी
दोस्तों जवाब सफलतापूर्वक अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन कर देते हैं तो इसके बाद मंडल के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाती है l यदि वाकई में आप की अंकसूची में कोई गड़बड़ी होती है तो उसमें संशोधन के लिए 15 दिन लगता है और मार्कशीट प्रिंट होकर स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर पहुंचाई जाती है l आवेदन से लेकर घर आने तक की प्रक्रिया में लगभग 1 महीने का समय लग जाता है l
- Application for name correction in school records
- Bihar Board marksheet correction
- कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें
- अजमेर बोर्ड हेल्पलाइन नंबर
Rajasthan Board Marksheet Correction fees
दोस्तों राजस्थान बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए आपको कुछ शुल्क का भी भुगतान करना होगा l आवेदन शुल्क प्रति आवेदन के लिए अलग-अलग है l यहां तक कि आवेदन कब किया जाएगा और किस प्रकार का आवेदन होगा, इस पर भी आवेदन शुल्क निर्भर करता है l नीचे तालिका में आप समझ सकते हैं Rajasthan Board Marksheet Correction Fees कितनी है l
आवेदन प्रकार | आवेदन शुल्क |
---|---|
अंकसूची में संशोधन | ₹300 |
स्पेलिंग में संशोधन (अंकसूची प्रदान करने के बाद प्रतिवर्ष विलंब शुल्क) | ₹100 |
एक से अधिक चीजों में संशोधन | ₹300 |
अधिकतम शुल्क कितना लिया जाएगा | ₹3000 |
Rajasthan Board Marksheet Correction के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें
दोस्तों जो जो भी दस्तावेज आपको बताए गए हैं उन सभी को आपको एक ही पीडीएफ में save करना है l पीडीएफ का अधिकतम साइज 20mb होना चाहिए l यदि दस्तावेज को लेकर कोई डाउट हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं l जो भी अंकसूची आप अपलोड करेंगे, उस अंकसूची मैं आपका सही रिकॉर्ड होना चाहिए, यदि ऐसा नहीं है तो पहले आप को संबंधित अंकसूची में संशोधन करा देना है l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Rajasthan Board Marksheet Correction Online | 10वीं 12वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE | Ajmer Board marksheet correction | राजस्थान बोर्ड अंकसूची संशोधन कैसे करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे अपने अंकसूची में संशोधन करा सकेंगे l यदि आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई डाउट हो तो कमेंट जरुर करें l
FAQs related to Rajasthan Board Marksheet Correction Online
राजस्थान बोर्ड की अंकसूची घर बैठे कैसे सुधारें?
दोस्तों हमने आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन बताई है l आपको एक बार भी राजस्थान बोर्ड के कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी l आवेदन करने से लेकर मार्कशीट घर तक आने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बता दी गई है l मुझे नहीं लगता कि इसके बाद आपको कार्यालय जाने की आवश्यकता होगी l
राजस्थान बोर्ड की अंकसूची में संशोधन के लिए कितने पैसे लगते हैं?
दोस्तों आवेदन शुल्क आपके आवेदन के प्रकार पर निर्भर करता है l यदि अंकसूची मिलने के 1 साल बाद आप आवेदन करते हैं जिसमें केवल स्पेलिंग मिस्टेक को लेकर आवेदन किया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको मात्र ₹100 शुल्क का भुगतान करना है और जैसे-जैसे आप देरी करेंगे ₹100 प्रति वर्ष के हिसाब से बढ़ता जाएगा l
कक्षा दसवीं अंकसूची में संशोधन कैसे करें?
दोस्तों इस की प्रक्रिया आर्टिकल में बता दी गई है l इसके लिए आप की कक्षा आठवीं की अंकसूची में सभी रिकॉर्ड सही होना चाहिए l यदि कक्षा आठवीं की अंकसूची में कोई गड़बड़ी है तो पहले आपसे ठीक कराएं उसके बाद कक्षा 10वीं की अंकसूची में संशोधन के लिए आवेदन करें l
8वीं मार्कशीट में नाम सुधार RBSE कैसे करें?
दोस्तों कक्षा आठवीं की अंकसूची में सुधार करना काफी आसान है l इसके लिए पहले तो आप को दाखिल खारिज में कक्षा आठवीं के रिकॉर्ड को मिलाना होगा l यदि दाखिल खारिज से कक्षा आठवीं की अंकसूची के रिकॉर्ड नहीं मिलते तो आप अपने स्कूल में ही कक्षा आठवीं की अंकसूची में संशोधन करा सकते हैं l इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर देना होगा, आवेदन पत्र लिखने का तरीका जानने के लिए दूसरा आर्टिकल पढ़ें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |