RBSE 10th 12th result marks 2023 इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं percentage

दोस्तों अगर आप भी राजस्थान बोर्ड से हैं और आपने इस बार कक्षा दसवीं अथवा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है, तो आपने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम चेक कर लिया होगा l यदि आपके प्राप्तांक आपकी उम्मीदों जितना है या उससे ज्यादा है, तब तो कोई बात नहीं, लेकिन यदि आप का परिणाम आपकी उम्मीद से कम आया है, तो आप जरूर नर्वस होंगे और सोच रहे होंगे कि क्या आपकी मेहनत में कमी थी या फिर कॉपी जांच करने में कोई लापरवाही हुई l

जूही विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम उनकी उम्मीदों से कम आए हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा परिणाम का पुनर्मूल्यांकन कर अपना प्रतिशत 5-8% तक बढ़ा सकता है l यदि आप भी अपना अंक बढ़वाना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें l आइए जानते हैं RBSE 10th 12th result marks 2023 इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं percentage

RBSE 10th 12th result marks 2023

बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वह विद्यार्थी जिनके प्रतिशत कम आए हैं तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसी बहुत सी प्रक्रिया है जिनके माध्यम से विद्यार्थी अपने प्रतिशत बढ़ा सकते हैं l और आज हम उन्हीं प्रक्रियाओं की बात करेंगे l आप चाहे कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हो या कक्षा 12वीं के, दोनों ही कंडीशन में आप अपने परीक्षा परिणाम को बढ़ा सकते हैं l

RBSE 10th 12th result marks 2023
RBSE 10th 12th result marks 2023

इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं percentage

सामान्यता विद्यार्थी 3 तरीकों से अपने परीक्षा परिणाम में वृद्धि करा सकता है :

  1. Revaluation/Retotaling
  2. Rechecking
  3. Supplementary Exam

दोस्तों यह तीनों ही तरीके अलग-अलग तरह से काम करते हैं l आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं l

Revaluation/Retotaling

दोस्तों यह वह प्रक्रिया है, जिसमें विद्यार्थियों की कॉपियों के मिले प्राप्त अंको को दोबारा से जोड़ा जाता है l कहने का अर्थ है कि जितने अंक विद्यार्थी ने प्राप्त किए हैं उन अंको को फिर से calculate किया जाता है l यदि किसी गलती के सबब विद्यार्थी के कोई अंक नहीं जोड़े गए हैं तो उसे जोड़ के विद्यार्थी के अंक बढ़ा दिए जाते हैं l और इस प्रकार विद्यार्थी का प्रतिशत बढ़ जाता है l

Rechecking

दोस्तों रिचेकिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा से जांच की जाती है l इस प्रक्रिया में विद्यार्थी की कॉपियों की पूरी तरह से जांच की जाती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए अंक दिए जाते हैं और जो रिचेकिंग प्रक्रिया में अंक जोड़े जाते हैं, फिर चाहे वह ज्यादा हो या कम, उसे ही मान्य किया जाता है और फाइनल रिजल्ट भी इसी आधार पर तैयार किया जाता है l

Supplementary Exam

दोस्तों अगला जो तरीका है वह सप्लीमेंट्री एग्जाम का है l जो विद्यार्थी ठीक तरह से पढ़ाई नहीं किए थे और वह किसी विषय में फेल हो गए हैं, उन्हें लगता है कि उत्तर पुस्तिका में उन्होंने जिस तरह से लिखा था उतने ही अंक मिले हैं, तो उन्हें Retotaling and rechecking के लिए apply नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके लिए Supplementary Exam देना ही बेहतर ऑप्शन होता है l सप्लीमेंट्री एग्जाम में विद्यार्थी दोबारा से संबंधित विषय का पेपर दे सकता है और इससे उसके प्राप्तांक भी बढ़ जाते हैं l

बोर्ड परीक्षा परिणाम के प्रतिशत कैसे बढ़ाएं

दोस्तों अगर आपको वाकई में उम्मीद से कम अंक मिले हैं तो इसके लिए आप retotaling/rechecking के लिए आवेदन कर सकते हैं l इस प्रक्रिया में आपके प्राप्तांक बढ़ने के चांस रहते हैं l परीक्षा परिणाम घोषित होने से लेकर 10 दिन के अंदर आप इन प्रक्रियाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

Rechecking के लिए कितना शुल्क

Rechecking हेतु आवेदन के लिए प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए आपको ₹300 शुल्क का भुगतान करना होगा l परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद यदि आप आवेदन करते हैं तो प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए ₹600 शुल्क का भुगतान करना होगा l आवेदन करने के कुछ दिनों बाद उत्तर पुस्तिका की प्रतिलिपि आपके पास पहुंचा दी जाएगी, जिसके बाद आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं l

TA HomeClick Here
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment