Rewa Engineering College kaisa hai : Fees structure, Placement, Ranking | रीवा कॉलेज में कौन-कौन सी ब्रांच है | Rewa Engineering College Apply process | REC Rewa Fees structure
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रीवा कॉलेज कैसा है, आपको इसमें एडमिशन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए, इसका फीस स्ट्रक्चर क्या है, इसमें प्लेसमेंट क्या है, आपको इस आर्टिकल में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी l रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), जिसे पहले सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज या जीईसी रीवा के नाम से जाना जाता था, सरकार द्वारा स्थापित किया गया था। 1964 में मध्य प्रदेश का। एक AICTE-अनुमोदित कॉलेज, यह वर्तमान में राजीव गांधी तकनीकी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है।
Rewa Engineering College kaisa hai
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) कुल 220 सीटों के साथ चार विषयों सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री कोर्स प्रदान करता है। यह सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अंशकालिक डिग्री पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है l रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी), जिसे पहले सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) के नाम से जाना जाता था, रीवा, मध्य प्रदेश , भारत में स्थित एक प्रौद्योगिकी संस्थान है । यह भारत के मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त संस्थान है ।
REC Rewa Fees structure
रीवा कॉलेज के गवर्नमेंट कॉलेज इसमें आप एडमिशन ले सकते हैं और यह कॉलेज बहुत अच्छा कॉलेज है इसकी Fees की बात करें तो 25000/year है l यह गवर्नमेंट कॉलेज है, तो इसमें आपको Scholarship भी मिलेगी ही और इतनी मिलेगी कि आप फीस जमा भी कर देंगे तो भी आपके पास कुछ पैसे बच जाएँगे l
REC Rewa Ranking & Placement
हम बात करें रीवा कॉलेज एमपी में कौन से नंबर पर आता है l रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो एमपी में प्लेसमेंट के अकॉर्डिंग यह सातवें नंबर पर आता है रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट की बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी रहती रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट में ग्रोथ इंक्रीज हुई है l
रीवा कॉलेज में कौन-कौन सी ब्रांच है
- कंप्यूटर साइंस
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
आप यहां किसी भी ब्रांच से एडमिशन ले सकते हैं l यह आपके लिए बेस्ट कॉलेज है आपको इसमें मैकेनिक से कंप्यूटर साइंस से सिविल से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन से सभी से प्लेसमेंट देखने को मिलेंगे l इस कॉलेज में सबसे फेमस सिविल ब्रांच है l इसमें सबसे अधिकतर प्लेसमेंट देखने को आपको मिल जाएंगे, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉन कम्युनिकेशंस कंप्यूटर साइंस में भी आपको अच्छे प्लेसमेंट देखने को मिल जाएंगे l रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज का कैंपस ऑन कैंपस में काफी प्लेसमेंट इंक्रीज हुए हैं l
Rewa Engineering College Apply process
दोस्तों ये एक इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमे एडमिशन के लिए आपको काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा l जैसा कि आप जानते ही होंगे कि मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए MP DTE Counselling संचालित की जाती है, तो अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको MP DTE Counselling process follow करना होगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |