Ruk Jana Nahi Yojana ki Manyata hai ya nahi : अब हर Student को मिलेगा दूसरा मोका।रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य।Ruk Jana nahi Yojana ki Manyata hai ya nahi।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे रुक जाना नहीं योजना की मान्यता है या नहीं दोस्तों सबसे पहले हम जानते हैं रुक जाना नहीं योजना क्या है।
रुक जाना नहीं योजना:
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना का शुभारंभ 2016 में किया गया था 10 वी तथा 12वीं के छात्रों के लिए रुक जाना नही बोर्ड साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है ।
रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य :
प्यारे दोस्तों हम आपको बता दे रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य यह होता है जो student 10वीं या 12वीं में किसी भी subject मैं फेल हो जाते हैं तो उन छात्रों को अपनी परीक्षा को पास करने का दूसरा मौका मिलता है इससे छात्रों की साल बर्बाद नहीं होती है बहुत से students ऐसे होते हैं जो अपनी पेपर की ज्यादा टेंशन की वजह बीमार पड़ जाते हैं और अपनी परीक्षा में फेल हो जाते हैं ज्यादा टेंशन की वजह से वह अपने एग्जाम में सब कुछ भूल जाते हैं और अपनी परीक्षा में असफल हो जाते हैं इसलिए उन छात्रों को दूसरा मौका दिया जाता है ताकि कोई भी student की पढ़ने की इच्छा मर ना जाए उनको दोबारा मौका देके उनकी साल बर्बाद होने से बचा लिया जाता है
Ruk Jana nahi Yojana ki Manyata hai ya nahi:
दोस्तों अब हम जानते हैं रुक जाना नहीं योजना की मान्यता है या नहीं दोस्तों बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल आता है रुक जाना नहीं योजना की मान्यता है या नहीं, रुक जाना नहीं योजना से पास होने के कारण हमें नौकरी मिलेगी या नहीं हमें कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं मिलेगा दोस्तों इस आर्टिकल में आपको सब कुछ बताएंगे दोस्तों रुक जाना नहीं योजना स्टूडेंट के भविष्य के लिए है जो स्टूडेंट किसी कारण की वजह से अपनी परीक्षा में फेल हो जाते हैं उनकी 1 साल की मेहनत को बचाने के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया है रुक जाना नहीं योजना की mark sheet थोड़ी different जरूर होती है लेकिन आपकी रूक जाना योजना की mark sheet की उतनी मान्यता होती है जितनी उस original मार्कशीट की होती है आपकों college में admission लेने में कोई भी problem नही आयेगी ना आपको जॉब में कोई दिक्कत आएगी आपको जॉब आपकी मेहनत से मिलेगी l
Ruk Jana Nahi Yojana ki Manyata hai ya nahi overview:
योजना का नाम | रुक जाना नहीं योजना |
द्वारा | मध्य प्रदेश सरकार |
आवेदन समयावधि | मई से जून माह के बीच |
लाभार्थी | 10वीं, 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
संचालक | मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल |
रुक जाना नहीं योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट :
दोस्तों अब हम जानते हैं रुक जाना नहीं योजना के लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए रुक जाना नहीं योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं रुक जाना नहीं योजना के लिए
- जो स्टूडेंट 10th क्लास में फेल हुए हैं उनकी फेल की Marksheet
- जो स्टूडेंट 12वीं क्लास में फेल हुए हैं उनकी फेल Marksheet
- आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- पासपोर्टसाइज फोटो
- पर्सनल मोबाइल नंबर
- आधारकार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
रुक जाना नहीं योजना के लाभ
तो अब हम जानते हैं रुक जाना नहीं योजना के क्या-क्या लाभ है
रुक जाना नहीं योजना स्टूडेंट के लिए अधिक लाभदायक होती हैं रुक जाना नहीं योजना के द्वारा स्टूडेंट का 1 साल बर्बाद होने से बच जाता है रुक जाना नहीं योजना स्टूडेंट के लिए एक आशा की किरण होती है जिससे वे एक मौका पाकर अगली क्लास में प्रवेश ले सकते हैं रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा वह स्टूडेंट भी दे सकते जो आपने main एग्जाम में किसी कारण की वजह से absent थे।
- MP Board Best of Five Scheme 2024
- MP Board 75 percentage scholarship 2023
- Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023
conclusion:
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल मैं बताया रुक जाना नहीं योजना क्या होती है रुक जाना नहीं योजना क्या उद्देश्य है रुक जाना नहीं योजना की मान्यता है या नहीं और रुक जाना नहीं योजना के लिए क्या-क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट लगते हैं दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको यह article पसंद आया होगा और ऐसी information प्राप्त करने के लिए हमारे channel से जुड़े रहें, धन्यवाद।