Ruk jana nahi yojana ki markseet kaha se milegi | रुक जाना नहीं की मार्कशीट कहां मिलेगी | How to get Ruk jana nahi yojana Marksheet in Madhya Pradesh
दोस्तों जो विद्यार्थी कक्षा दसवीं में होते हैं एवं फेल हो जाते हैं तो उनके लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एक योजना बनाई है जिसके बारे में आप सभी जानते होंगे, जी हम बात कर रहे हैं रुक जाना नहीं योजना की l इस योजना के तहत विद्यार्थियों को पुनः प्रयास करने का मौका दिया जाता है l विद्यार्थी को दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिलता है, रुक जाना नहीं योजना का एग्जाम फॉर्म अलग से भरना पड़ता है, साथ ही इसके लिए अलग से परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाते हैं l
इसके अलावा जब यह एग्जाम हो जाता है तो इसके बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए भी पार्टीकूलर वेबसाइट पर जाना पड़ता है, इसके अलावा एक और बच्चों का डाउट होता है की रुक जाना नहीं की मार्कशीट कहां मिलेगी, तो दोस्तों इस Doubt को क्लियर करने के लिए यह आर्टिकल बनाया जा रहा है l
रुक जाना नहीं की मार्कशीट कहां मिलेगी
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि रुक जाना नहीं की मार्कशीट कहां मिलेगी?? अगर आपने भी पिछले वर्ष रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा दी है और अब आप मार्कशीट का इंतजार कर रहे हैं, तो दोस्तों हम आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना की मार्कशीट आप कौन संबंधित स्कूल में नहीं दी जाएगी, बल्कि यह मार्कशीट आपको किसी और जगह दी जाएगी, जो कि आगे बताया जा रहा है l
Ruk jana nahi yojana ki markseet kaha se milegi
दोस्तों रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा के लिए अलग से परीक्षा केंद्र का चयन किया रहता है, इसके लिए अलग से फॉर्म भरा जाता है l यहां तक की मार्कशीट के लिए भी अलग से ही सुविधा दी जाती है l बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत विद्यार्थी अपनी अंकसूची डाउनलोड भी कर सकता है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर इस्तेमाल भी कर सकता है l लेकिन हम आपको बताएंगे कि आपको रुक जाना नहीं योजना के तहत ओरिजिनल अंकसूची कहां मिलेगी l

दोस्तों आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत जो परीक्षा ली जाती है उस परीक्षा की ओरिजिनल अंकसूची आपको परीक्षा केंद्र में ही दी जाती है l जी हां दोस्तों परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक महीने बाद आप अपनी ओरिजिनल अंकसूची उस परीक्षा केंद्र में जाकर प्राप्त कर सकते हैं जहां पर आपने रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा दी थी l
How to get Ruk jana nahi yojana Marksheet in Madhya Pradesh
दोस्तों रुक जाना नहीं योजना के तहत होने वाली परीक्षा की ओरिजिनल अंकसूची आपको परीक्षा केंद्र में जाकर ही लेना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा जारी कक्षा 10वीं की अंकसूची एवं रोल नंबर की जानकारी ले जानी होगी, उसके बाद परीक्षा केंद्र से आपको मार्कशीट दे दी जाएगी l
MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
मेरी कॉपी रिचेकिंग अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान विज्ञान मैप रोल नंबर
1147945
Bhai aap poochna kya chahte hain poora matter likhein
प्लीज सर मैं आपके आगे हाथ जोड़ रहा हूं
Bhai pahle aap ye to bataiye ki kya problem hai ya aap direct whatsapp me message kar sakte hain