स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र mp | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी | दाखिल खारिज प्रमाण पत्र pdf mp | स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र cg | dakhil kharij application in school in hindi
dakhil kharij application in school in hindi : दोस्तों स्कूल में पढ़ाई करते हुए हमें वक्त वक्त पर तरह-तरह की प्रमाण पत्र मिलते हैं l एक कक्षा में पास होकर दूसरी कक्षा में जाने पर हमें अंकसूची मिलती है, मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में जाने पर TC मिलती है, और इसी प्रकार 12वीं पास करने के बाद हमें माइग्रेशन, टीसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, अंकसूची इत्यादि दस्तावेज दिए जाते हैं l इन सभी दस्तावेजों के साथ साथ एक और महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसे हम अनदेखा कर देते हैं l
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं – स्कूल दाखिल खारिज की l जब हम स्कूल में अपना प्रवेश लेते हैं तो स्कूल के दाखिल खारिज में हमारा रजिस्ट्रेशन किया जाता है l यह हमारे सभी प्रमाण पत्रों में से सबसे बुनियादी कागजात होता है l यह एक ऐसा रिकॉर्ड होता है जिसके जरिए ही हमारी अंकसूची, प्रमाण पत्र इत्यादि में हमारे विवरण दर्ज किए जाते हैं l स्कूल दाखिल खारिज अंकसूची, प्रमाण पत्र वह अन्य सभी दस्तावेजों में से एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है l
स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र mp
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र mp किस प्रकार लिखना है l दोस्तों स्कूल से हमें अंकसूची, टीसी, कैरेक्टर सर्टिफिकेट इत्यादि तो बिना आवेदन पत्र के ही दे दिए जाते हैं, लेकिन जब हमें स्कूल दाखिल खारिज लेना होता है, तो इसके लिए हमें अपने प्राचार्य को एक आवेदन पत्र देना होता है l जिसमें हमें बताना पड़ता है कि हमें दाखिल खारिज चाहिए और हम उन्हीं के स्कूल से पढ़ाई किए हैं l
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
दोस्तों यदि आप अपने अंकसूची प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त करना चाहते हैं ताकि भविष्य में आप की अंकसूची खो जाने पर भी डुप्लीकेट मार्कशीट काम आए, तो इसके लिए भी आपको अपने स्कूल के प्राचार्य को आवेदन पत्र देने होंगे l डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र mp किस प्रकार लिखना है, इसकी जानकारी भी आज के इसी आर्टिकल में आपको दी जाएगी l तो आइए जानते हैं कि, स्कूल दाखिल खारिज व डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र किस तरह लिखना है l
स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी
सुमितराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
गोरखपुर मध्य प्रदेश
विषय : स्कूल का दाखिल खारिज जारी करने के संदर्भ में l
महोदय जी
मैं राजेश चौधरी, आपके स्कूल से कक्षा 12वीं पास किया हूं l मुझे एक प्रमाण पत्र बनवाना है, जिसके लिए मुझे दाखिल खारिज की सख्त आवश्यकता है l मैंने आपकी स्कूल में कक्षा पहली से एडमिशन लिया है l
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, मुझे दाखिल खारिज प्रदान करें, इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l
सधन्यवाद
प्रार्थी
राजेश चौधरी
प्रवेश वर्ष : 2008
प्रवेश क्रमांक : 2104
दिनांक : 21/02/2023
डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी
सुमितराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
गोरखपुर मध्य प्रदेश
विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में l
महोदय जी
मैं राजेश चौधरी, आपके स्कूल से कक्षा 12वीं वर्ष 2021 में पास किया हूं l महोदय मेरी अंकसूची कहीं गुम हो गई है, और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मुझे अंकसूची की आवश्यकता है l अंकसूची गुम होने के विषय पर मैंने थाने में FIR दर्ज कर दी है l
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति प्रदान करें, इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l
सधन्यवाद
प्रार्थी
राजेश चौधरी
उत्तीर्ण वर्ष : 2021
प्रवेश क्रमांक : 2104
दिनांक : 21/02/2023
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि स्कूल दाखिल खारिज के लिए आवेदन पत्र mp | डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे/किस प्रकार लिखना है l लिखना तो हर कोई जानता है लेकिन एक अच्छे फॉर्मेट में आवेदन पत्र किस प्रकार लिखना है, इसका तरीका हमने इस आर्टिकल में बताया है l उम्मीद करते हैं कि इस फॉर्मेट में यदि आप आवेदन पत्र देंगे तो आपका काम आसानी से हो जाएगा l यदि अन्य किसी संदर्भ में आप आवेदन पत्र का फॉर्मेट प्राप्त करना चाहते हैं तो कमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |