SGSITS Indore kaisa college hai : Placment Offer के हो जाएँगे आप भी दीवाने, जल्द कराएँ एडमिशन 2024

SGSITS Indore kaisa college hai : Placment Offer के हो जाएँगे आप भी दीवाने, जल्द कराएँ एडमिशन 2024 | SGSITS Indore ke bare me | B.Tech Branch & सीट की संख्या | Placement Record 2022 | SGSITS Indore me Admission kaise le

दोस्तों इंजीनियरिंग कोर्स आज के टाइम पर सभी के लिए कॉमन हो गया है जिस प्रकार से लोग इंजीनियरिंग मात्र ग्रेजुएशन के लिए कर रहे हैं तो उसी हिसाब से फिर कॉलेज में भी इन छात्रों की डिमांड बढती जा रही है l जब छात्र 12वीं पास कर लेता है और इंजीनियरिंग करने के बारे में सोचता है तो उसके सामने ढेर सारे कॉलेज नज़र आते हैं फिर वह कंफ्यूज हो जाता है कि आखिर उसके लिए कौनसा कॉलेज बेहतर होगा, इसे समझने के लिए आपको आर्टिकल आखिर तक पढना होगा l

SGSITS Indore kaisa college hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि SGSITS Indore kaisa college hai .. दोस्तों आपने मध्य प्रदेश के फेमस इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में SGSITS Indore कॉलेज का नाम तो ज़रूर सुना होगा l अक्सर ये कॉलेज चर्चे में रहता है क्योंकि इसकी बात ही अलग है, अगर आप इस कॉलेज में इंजीनियरिंग करने का मूड बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l

SGSITS Indore kaisa college hai overview

TopicSGSITS Indore kaisa college hai
OrganizationSHRI G. S. INSTITUTE OF TECHNOLOGY & SCIENCE, INDORE
CollegeSGSITS
StateMadhya Pradesh
CounsellingMPDTE Counselling
Admission startJune 2024
Registration modeOnline
Admission baseJEE MAIN Rank
Session2024
Official websitewww.sgsits.ac.in
SGSITS Indore kaisa college hai
SGSITS Indore kaisa college hai

SGSITS Indore ke bare me

दोस्तों SGSITS Indore जिसका फुल फॉर्म है SHRI G. S. INSTITUTE OF TECHNOLOGY & SCIENCE, INDORE आपको बता दें कि ये बहुत ही पुराना कॉलेज है जो कि 1952 में स्थापित किया गया था l आपको बता दें कि यहाँ आप B.Tech; M.Tech; PhD जैसे बड़े-बड़े कोर्स कर सकते हैं l ये कॉलेज RGPV Bhopal से एफिलिएटेड है और AICTE Delhi से approved है l इस आर्टिकल में हम आपको SGSITS Indore Review करेंगे l दोस्तों इस कॉलेज की इंदौर रेलवे स्टेशन से दूरी ढाई किमी है और इंदौर एयरपोर्ट से इसकी दूरी 15 किमी है l

B.Tech Branch & सीट की संख्या

दोस्तों बात करें B.Tech कोर्स की तो यहाँ B.Tech की कुल 9 ब्रांच हैं l सभी ब्रांच में लगभग 90 सीट हैं l सबसे ज्यादा ब्रांच CS में और सबसे कम BME में है जिसका विस्तार से विवरण निम्न है :

S.NoBranchSeats
1CS120
2IT120
3ET90
4EI90
5EE90
6ME90
7CE90
8IP90
9BME60
TOTAL840

Placement Record 2022

Highest PackageNo. of Offer
INR 15.0 LPA89
INR 12.0 LPA132
INR 10.0 LPA201
INR 8.0 LPA264
INR 5.0 LPA493

SGSITS Indore me Admission kaise le

दोस्तों अगर आप एक बढ़िया कॉलेज से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए SGSITS indore एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यहाँ का प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है और आगे भी और अच्छा होने की उम्मीद है l आपको बता दें कि इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE Main में अच्छी रैंक लाना होगा फिर आपको MP DTE Counselling में apply करना होगा जिसका कम्पलीट प्रोसेस हमने दुसरे आर्टिकल में बता दिया है l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment