SRIT Jabalpur College review 2023 : आखिर इतनी कंपनी क्यों ?

किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले हमें उस कॉलेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए l हाल ही में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है, अब जिसके बाद कुछ विद्यार्थी कॉलेज की तरफ रुजू करेंगे और अपने लिए एक सही कॉलेज की तलाश करेंगे l दोस्तों अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे मध्य प्रदेश में काफी कॉलेज हैं l यदि आप भी किसी अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो आप हमारे साथ जुड़ जाइए, हम आपको बताएंगे कि आपके लिए बेस्ट कॉलेज कौन सा होगा l

SRIT Jabalpur College review 2023

आज के इस आर्टिकल में हम आपको SRIT College Jabalpur के बारे में बताने वाले हैं l दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के किसी अछे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको SRIT Jabalpur College review 2023 ज़रूर पढना चाहिए क्योंकि इसमें हम आपको कॉलेज का सही review देंगे ताकि यदि आप इसके लिए सोच रहे हैं तो एक सही फैसला ले पाएं l

SRIT Jabalpur College review 2023
SRIT Jabalpur College review 2023

About SRIT Jabalpur College 2023

दोस्तों श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में है l बता दें कि श्रीराम ग्रुप के जबलपुर में 3 कॉलेज है जो कि एक ही जगह पर स्थित है और तीनों ही कॉलेज में विशेष रूप से इंजीनियरिंग को महत्व दिया गया है l हालांकि इसके अलावा फार्मेसी, बीकॉम इत्यादि कोर्स भी कर सकते हैं l रेलवे स्टेशन से इस कॉलेज की दूरी लगभग 9 किलोमीटर है l यह एक प्राइवेट कॉलेज है जो कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से Affiliated है l

Placement में हो रही बढ़ोत्तरी

दोस्तों आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षो से लगातार इस college में कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉब ऑफर दे रही है l तो यदि आपको इस college में एक अच्छे पैकेज की तलाश है तो इसके लिए आपको मेहनत से पढाई करना होगा तभी आपका सिलेक्शन होने के चांस होंगे l यही वजह है कि कंपनी तेज़ी से होनहार विधार्थियों को जॉब प्रोवाइड कर रही है l

SRIT की फीस कितनी है

दोस्तों बात करें fees structure की तो श्री राम ग्रुप की तीन कॉलेज हैं जिसकी फीस अलग – अलग है l सभी कॉलेज की फीस ब्रांच पर भी निर्भर करती है l आइए branch wise fees structure के बारे में जानते हैं :

CS/AIDS/IT Fees

दोस्तों यदि आप इस कॉलेज में CS/AIDS/IT ब्रांच लेते हैं तो इसकी प्रति वर्ष फीस लगभग 60 हजार रूपये है l इस कॉलेज में scholarship की सुविधा भी दी जाती है तो यदि आप scholarship base पर इस कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको मात्र 25-30 हजार रूपये देने की आवश्यकता है l

EC/ME/CE Fees

दोस्तों बात करें EC/ME/CE के Fees की तो इस ब्रांच की फीस प्रतिवर्ष 60 हजार रूपये है, लेकिन यदि आप scholarship base पर प्रवेश लेते हैं तो आपको मात्र 8 -10 हज़ार रूपये फीस देनी होगी l इसके अलावा जो दो और कॉलेज हैं वहाँ भी ये ब्रांच में आप एडमिशन ले सकते हैं जिसकी फीस इससे भी कम है l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment