TFW scheme for college admission in MP : नहीं लगेगी Tuition fees, मात्र 12हजार/वर्ष में करो Engineering | TFW स्कीम क्या है | TFW scheme की पात्रता | TFW scheme overview | TFW scheme apply online | TFW scheme के लाभ | TFW scheme के नुकसान
क्या आप जानते हैं ज़बलपुर का Top Private College कौनसा है जहां अच्छा पैकेज भी मिले और पढ़ाई का पूरा माहौल हो, क्या आप जानते हैं की Engineering मात्र 12000/वर्ष देकर भी की जा सकती है, क्या आप उस स्कीम के बारे में जानते हैं, जिससे Tuition fees नही लगती, क्या आप उस स्कीम को जानते हैं जहां 60 हज़ार फीस न लेकर 11,500/- में ही काम बन जाता है l अगर आप नही जानते ये सब कुछ और जानने की रखते हैं जिज्ञासा! तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि यहां आपकी College admission 2022-23 के रेगार्डिंग पूरी सहायता की जाएगी l
TFW scheme for college admission in MP
आज की पोस्ट में हम आपको TFW scheme के बारे में जानकारी देने वाले हैं l दोस्तों प्राइवेट कॉलेज हो या सरकारी कॉलेज, प्रत्येक कॉलेज की आज के समय में फीस लाखों रुपए ली जाती है, लेकिन इससे भी कम फीस में कई बड़े बड़े कॉलेज हमारे मध्य प्रदेश में मौजूद हैं, जहां Placement की कोई दिक्कत नही, रहने की खाने की, पढ़ने की, घूमने की कोई दिक्कत नही है l जहां की फीस साल की मात्र 50 हज़ार से 70 हज़ार की बीच है l
इसी कॉलेज में आप चाहे तो 12,000/- में भी अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं और सपनो को साकार भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास एक स्कीम की जानकारी होनी चाहिए, तो आइये जानते हैं कौनसी ऐसी स्कीम है जिससे Tuition fees नही लगती, तो आइये जानते हैं l
TFW स्कीम क्या है
दोस्तों ऐसी scheme जिसके तहत आप मात्र 12 हज़ार रुपये/वर्ष में इंजीनियरिंग कर सकते हैं, वह स्कीम TFW scheme है l TFW का फुल फॉर्म – Tuition Fee Waver है l जिसका अर्थ शैक्षणिक शुल्क छूट होता है l नाम ही से समझ आता है की ये एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत शैक्षणिक शुल्क माफ कर दी जाती है l तो अगर आप भी बिना ट्यूशन फीस के चाहते हैं की Engineering करें तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l हम आपको बताएंगे की कैसे आप TFW का लाभ ले सकते है, TFW के फायदे और नुकसान क्या है, TFW के लिए पात्रता क्या है, इन सभी टॉपिक को इस आर्टिकल में कवर किया जाएगा l
TFW scheme for college admission overview
Topic | TFW scheme for college admission in MP |
Organization | MP DTE |
Session | 2023-24 |
Article type | College admission |
Counselling | MP DTE counselling |
Process | Online |
Scheme | TFW (Tuition Fee Waver) Scheme |
Eligibility | Mentioned in Below |
Seats | 5% of Total seats |
दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको केवल इंजीनियरिंग के दृष्टि से TFW scheme समझाएंगे, अगर आप दूसरे कोर्स के लिए TFW के तहत एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए कोर्स की जानकारी कमेंट करें, उस पर हम अलग से चर्चा करेंगे l आइये जानते है की ट्यूशन फीस छूट किन किन लोगों को मिलती है l
Tuition Fee Waver स्कीम के बारे में
दोस्तों TFW स्कीम के ज़रिये यदि आप किसी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो उस कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर के अनुसार एक रुपया भी शैक्षणिक शुल्क के रूप में नही लिया जाएगा l शैक्षणिक शुल्क के अलावा जो फीस होगी केवल वही आपको देनी होगी l जैसे exam fees, Alumni fees, sports fees, admission fees etc…
- TFW Scheme online apply kaise kare
- कॉलेज एडमिशन से पहले तैयार रखें ये सब
- TFW Scheme se college me admission kaise le
- Top 3 College In Madhya Pradesh यहां करें निशुल्क इंजीनियरिंग
- MP DTE 1st Round मन पसंद ब्रांच या कॉलेज न मिले तब क्या करना चाहिए
इंजीनियरिंग करें मात्र 12 हज़ार में
दोस्तों आइये अब हम आपको बताते हैं की कौनसी वह कॉलेज है जहां प्लेसमेंट भी अच्छा है, कैंपस भी बढ़िया है, राज्य का टॉप कॉलेज है तो दोस्तों वह कॉलेज ‘Gyan Ganga Institute of Technology & Science है, जो की मध्य प्रदेश के मशहूर शहर ज़बलपुर में स्थित है l ये एक प्राइवेट कॉलेज है जहां इंजीनियरिंग की फीस 70 हज़ार/वर्ष है l मुमकिन है की हर विद्यार्थी का 70 हज़ार रुपये pay कर पाना इतना आसान नही है, इसलिए यहां OBC/SC/ST केटेगरी के विद्यार्थियों को स्कालरशिप के फॉर्म भरवाए जाते हैं और फिर उनसे मात्र 35 हज़ार रुपए फीस ली जाती है l
अगर हम आप से कहे की आप इस कॉलेज में 70 नही, 35 नही, बल्कि मात्र 12 हज़ार रुपये/वर्ष में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं तो क्या आप मानोगे! दोस्तों जिस TWF scheme की जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं उस scheme के अंतर्गत आप यहां मात्र 12 हज़ार रुपए/वर्ष में इंजीनियरिंग (B.Tech) कर सकते हैं l जिसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए बने रहें आखिर तक हमारे साथ l
TFW scheme के तहत कराएं admission
दोस्तों Gyan Ganga College ज़बलपुर, के अलावा और भी बहुत से कॉलेज हैं जहां आप TFW scheme के तहत एडमिशन करा सकते हैं l जैसे – Shri Ram Institute of Technology, Jabalpur; Global Engineering College, Jabalpur; Jabalpur Engineering College, Jabalpur; और भी ऐसे कॉलेज जो AICTE द्वारा approved हैं उन सभी कॉलेज में आप TFW के तहत एडमिशन ले सकते हैं और बिना ट्यूशन फीस दिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई करसकते हैं l
TFW scheme के लाभ
दोस्तों TFW scheme द्वारा कॉलेज में Admission करने से आपको एक नही बल्कि अनेक फायदे मिलेंगे, बशर्ते आपको इस स्कीम के बारे में अच्छी तरह मालूम होना चाहिए l आइये जानते हैं की TFW स्कीम के क्या लाभ है –
- इस स्कीम के तहत किसी भी कॉलेज में आपको कुल फीस नही देनी होगी
- इस स्कीम के तहत आपकी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाएगी
- इस स्कीम के तहत आपको कोई भी स्कालरशिप का फॉर्म भरकर कॉलेज को नही देना होगा
- इस स्कीम के तहत एडमिशन मिलने के बाद आपको फीस की एकदम टेंशन नही होगी
- इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक मान्यता प्राप्त संस्था में 5% सीट उपलब्ध होती है
तो दोस्तों ये थे TFW scheme के कुछ लाभ l जैसा कि हम सभी जानते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, इसी प्रकार इस स्कीम के जहां लाभ हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो नीचे बताया गया है l
TFW scheme के नुकसान
दोस्तों TFW स्कीम के तहत किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले आपको इसके नुकसान ज़रूर जान लेना चाहिए, अन्यथा आपको बाद में बहुत दिक्कत होगी l दोस्तों TFW scheme के निम्न नुक़सानात हैं –
- एक बार किसी ब्रांच में इस स्कीम के तहत एडमिशन लेने के बाद आपको ब्रांच बदलने के मौका नही दिया जाएगा
- आप यदि इस scheme के तहत संस्था में प्रवेश लेते हैं तो आप किसी भी तरह का स्कॉलरशिप फॉर्म नही भर सकते
- जो विद्यार्थी इस स्कीम के लिए अपात्र है तो उसे इसका लाभ नही दिया जाएगा
- TFW स्कीम से आपकी केवल ट्यूशन फीस माफ की जाती है, संस्था की सब फीस माफ नही की जाती
तो दोस्तों ये थे TFW scheme के कुछ नुकसान! यदि आपके पास TFW स्कीम से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं l
TFW scheme की पात्रता
किसी भी योजना में आवेदन करने से पहले हमें उस योजना की पात्रता जरूर पता होना चाहिए l TFW scheme की भी कुछ पात्रता है, यदि यह पात्रता आप रखते हैं तो आप भी TFW scheme का फायदा उठा सकते हैं और शिक्षण शुल्क में छूट पा सकते हैं l
- इसके लिए आपको मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आपकी पारिवारिक आय सालाना 6 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए
- आपकी JEE Main Rank अच्छी होनी चाहिए
- प्रत्येक कॉलेज में TFW scheme के तहत 5/12 seats खाली होती है
TFW scheme apply online
दोस्तों का यह जानते हैं कि किस प्रकार हम TFW scheme apply online कर सकते हैं l इसके लिए आपको MP DTE counselling में रजिस्ट्रेशन के समय TFW का चयन करना है और बैंक खाता की जानकारी भरना है l अब आप जो भी Choice filling करेंगे तो आपको कॉलेज के सामने Category type में TFW/FW seat का चयन करना होगा l यदि आपकी JEE Main Rank अच्छी होती है तो 1st round राउंड में ही आपको seat allot हो जाएगी l
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप मात्र ₹12000 प्रतिवर्ष देकर मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं l हमारे इस आर्टिकल TFW scheme for college admission in MP‘ को अपने तमाम दोस्तों के साथ जरूर साझा करें l किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कमेंट करें
FAQs – TFW scheme for college admission in MP
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में TFW के तहत एडमिशन लेने पर कितना फीस देना होगा?
दोस्तों यदि आप TFW scheme के तहत जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको साल के मात्र ₹3000 देना होगा l
₹12000 प्रति वर्ष शुल्क किस कॉलेज का है?
जबलपुर के ज्ञान गंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज में यदि आप TFW scheme के तहत एडमिशन लेते हैं तो वहां पर आपको मात्र द्वारा ₹12000 प्रति वर्ष शुल्क का भुगतान करना होगा l
क्या हम TFW scheme के तहत एडमिशन लेने के बाद scholarship form भी भर सकते हैं?
जी नहीं! दोस्तों अगर आप TFW scheme के तहत एडमिशन ले लेते हैं तब आप किसी भी स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए आवेदन नहीं कर सकते l अन्यथा आपको TFW scheme का कोई फायदा नहीं दिया जाएगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |