TFW Scheme online apply kaise kare : इन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ, कॉलेज की फीस अब और हुई कम

TFW Scheme online apply kaise kare | How to apply for TFW scheme | TFW certificate online apply

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी जिन्होंने हमारी पिछली पोस्ट पढ़कर TFW Scheme के बारे में जाना है, उनका यह सवाल है कि TFW Scheme online apply kaise kare ; तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको इसी प्रक्रिया को बताएंगे l बता दें कि TFW Scheme के लिए आपके पास ना कोई सर्टिफिकेट की जरूरत है, और ना ही अन्य प्रकार के दस्तावेज की l इसके लिए आपको केवल TFW Scheme का विकल्प चुनकर process करना है, जो कि आगे बताया जा रहा है l

TFW Scheme online apply kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि TFW Scheme online apply kaise kare ; दोस्तों बहुत से विद्यार्थी अभी भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि क्या उन्हें टीएफडब्ल्यू स्कीम के लिए अलग से सर्टिफिकेट बनवाना होगा, तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l जब आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करते हैं, तो उसी में आपको TFW का ऑप्शन भी नजर आता है, उस ऑप्शन को चुनकर आप टीएफडब्ल्यू स्कीम के तहत जो सीट खाली है उस सीट में एडमिशन ले सकते हैं l

TFW Scheme online apply kaise kare
TFW Scheme online apply kaise kare

कितने लोग ले सकते हैं टीएफडब्ल्यू स्कीम के तहत एडमिशन

दोस्तों आपको बता दें कि जितने भी कॉलेज हैं उन कॉलेज में किसी भी ब्रांच की सीट का केवल 5 परसेंट हिस्सा टीएफडब्ल्यू स्कीम के तहत होता है l मान लीजिए किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग की कुल 80 सीट है तो इन 80 सीटों में से 5 परसेंट सीट टीएफडब्ल्यू स्कीम वालों के लिए होती है l यानी कि 80 में से 4 सीट टीएफडब्ल्यू स्कीम के तहत होती है और सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में केवल 4 ही ऐसे विद्यार्थी होंगे जो टीएफडब्ल्यू स्कीम के तहत एडमिशन ले सकते हैं l बाकी सीट के लिए विद्यार्थी को अपने जाति वर्ग के अनुसार चुनना होगा l

TFW Scheme online apply 2023

दोस्तों जब हम किसी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो पहले हमें MP DTE Counselling में रजिस्ट्रेशन करना होता है, उसके बाद चॉइस फिलिंग में हमें कॉलेज की ब्रांच के साथ TFW Scheme का ऑप्शन भी मिलता है l हम अपनी मर्जी से किसी भी कॉलेज की किसी भी ब्रांच को TFW के तहत चयन कर सकते हैं और चाहे तो वह विकल्प भी चुन सकते हैं, जो टीएफडब्ल्यू स्कीम का ना हो l जैसे ही हम टीएफडब्ल्यू स्कीम का विकल्प चुनते हैं तो उसके बाद केवल हमें बैंक खाते की जानकारी देना पड़ता है, बाकी प्रक्रिया सेम रहती है l

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि TFW Scheme online apply kaise kare उम्मीद करते हैं कि TWF Scheme के तहत आपको भी एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा l यदि आपको इस स्कीम के अंतर्गत कोई प्रश्न पूछना हो तो कमेंट करें, और इसी तरह के कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment