UP board duplicate marksheet kaise milegi | marksheet kho jane par kya kare

UP board duplicate marksheet kaise milegi | marksheet kho jane par kya kare | UP Board ki marksheet kho jane par kya kare | UP board duplicate marksheet kaise milegi | UP Board ki duplicate marksheet kaise nikale |

हमारे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में जो सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, वह कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंकसूची होती है l क्योंकि कक्षा 9वी आठवीं छठवीं, की अंकसूची तो हमें अपने स्कूल से ही प्राप्त हो जाती है, लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की अंकसूची हमें राज्य बोर्ड से दी जाती है l अगर यह अंकसूची गुम हो जाए तो हम काफी चिंतित और परेशान हो जाते हैं l जब कोई चीज गुम हो जाती है तो ज्यादातर जरूरत उसी वक्त पड़ती है l

बेहतर तो यही होता है कि हम इस तरह के दस्तावेज को संभाल कर रखें l लेकिन मार्कशीट सिर्फ गुम नहीं होती बल्कि, कई बार देखा जाता है कि मार्कशीट फट जाती है, उसमें जो लिखा होता है वह स्पष्ट नहीं दिखाई देता, मार्कशीट कट-फट जाती है, या सफर के दौरान वह गुम हो जाती है l एक बात ध्यान में रखें कि जब आप की मार्कशीट गुम हो जाए तो आपको घबराना नहीं है, बस यह जो आर्टिकल में बताई जा रही है उस प्रक्रिया को अपनाना है l

UP Board ki marksheet kho jane par kya kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि UP Board ki marksheet kho jane par kya kare | नकली मार्कशीट कैसे बनाये | UP board duplicate marksheet kaise milegi . यदि आपकी भी अंकसूची कहीं गुम हो गई है या फट चुकी है और आप चिंतित हैं, परेशान हैं, समझ नहीं आता क्या करें ; तो don’t worry हम आपको बताएंगे कि नकली मार्कशीट कैसे बनाये | एवं UP Board ki marksheet kho jane par kya kare | UP Board ki marksheet kho jane par हमें कुछ procedure समझना होगा, तभी हम UP Board duplicate marksheet प्राप्त कर सकेंगे l

UP Board ki marksheet kho jane par kya kare overview

TopicUP Board ki marksheet kho jane par kya kare
OrganizationUttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad
BoardUP Board
Session2023-24-25…
Article typeDuplicate Marksheet
ProcessOnline
Class10th/12th
Official websiteupmsp.edu.in
UP board duplicate marksheet kaise milegi

UP board duplicate marksheet kaise milegi

दोस्तों यदि आप की मार्कशीट कहीं गुम हो जाती है या damage हो जाती है तब आप UP Board duplicate marksheet के लिए आवेदन कर सकते हैं l बात करें की UP Board duplicate marksheet ke liye online apply कैसे करना है, तो इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जाएगी l कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े l

UP board duplicate marksheet kaise milegi
UP board duplicate marksheet kaise milegi

UP board duplicate marksheet required document

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक कार्यों को अंजाम देना होगा l आप डायरेक्ट यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त नहीं कर सकते l आइए जानते हैं कि यूपी बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए हमें कौन-कौन सी चीजों को पूर्ण करना होगा l

  1. आपको एक एफिडेविट की आवश्यकता होगी
  2. डुप्लीकेट मार्कशीट की विषय में एक आवेदन पत्र लिखना होगा
  3. थाने में FIR जमा करना होगा
  4. हो सके तो न्यूज़पेपर में भी advertise कर दीजिए
  5. इसके बाद UP Board duplicate marksheet के लिए आवेदन करें

UP Board duplicate marksheet online apply

दोस्तों अगर आप यहां वहां नहीं जाना चाहते, आपको इमरजेंसी में डुप्लीकेट मार्कशीट चाहिए, तो इसका भी एक तरीका है जो कि नीचे बताया जा रहा है कि UP Board duplicate marksheet online apply kaise kare आइए जानते हैं –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Digilocker App install करना है
  2. उसके बाद Sign up करके login करना है
  3. अब आपको इस App में अपनी कक्षा के अनुसार Marksheet वाले बटन पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको अपने बोर्ड (Like ; CBSE, UP, Bihar, CG Board etc) का चयन करना है
  5. इसके बाद मार्कशीट से संबंधित बेसिक जानकारी जैसे – Roll code, Roll number, Exam year etc दर्ज करना है
  6. उसके बाद View document पर क्लिक करना है
  7. अब आपके सामने आपकी Original marksheet खुल जाएगी
  8. अब आप आसानी से इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से घर बैठे UP Board duplicate marksheet के लिए आवेदन कर सकते हैं l यदि आप मोबाइल से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त नहीं करना चाहते, बल्कि ऑफीशियली डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UP Board Head office जाना होगा और इसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही है l

UP Board duplicate marksheet head office से कैसे प्राप्त करें

दोस्तों यदि आप हेड ऑफिस सिविल यूपी बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट लेना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर जो डाक्यूमेंट्स बताए गए हैं उन्हें तैयार कर ले और उसके बाद नीचे हमने एक फॉर्म का लिंक दिया है, उस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर उसे अच्छी तरह से भर दे l

Document Form : Click Here

फॉर्म को भर देने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ यूपी बोर्ड के हेड ऑफिस जाना है और वहां पर इन सभी डाक्यूमेंट्स को जमा करना है l आपको वहीं से डुप्लीकेट मार्कशीट दे दी जाएगी l इसके लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान भी आपको वही करना होगा l जल्दी हेड ऑफिस में डॉक्यूमेंट जमा करने पर कोई परेशानी आए तो आप कमेंट जरूर करें l

नकली मार्कशीट कैसे बनाये

दोस्तों नकली मार्कशीट बनाना किसी के हाथ की बात नहीं होती l बल्कि नकली मार्कशीट को ही हम दूसरे शब्दों में डुप्लीकेट मार्कशीट कहते हैं, या ओरिजिनल मार्कशीट की द्विती प्रति कहते हैं l अब अगर कोई सोचे कि वह बोर्ड परीक्षा वादी मार्कशीट को भी नकली बना सकता है, तो यह गैरकानूनी होगा, ऐसा करने पर उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी l अतः जो systematic way है उसी के अनुसार आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन करें l

मार्कशीट खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी

सुमितराय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

गोरखपुर मध्य प्रदेश

विषय : अंकसूची की द्वितीय प्रति जारी करने के संदर्भ में l

महोदय जी

मैं राजेश चौधरी, आपके स्कूल से कक्षा 12वीं वर्ष 2021 में पास किया हूं l महोदय मेरी अंकसूची कहीं गुम हो गई है, और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए मुझे अंकसूची की आवश्यकता है l अंकसूची गुम होने के विषय पर मैंने थाने में FIR दर्ज कर दी है l

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, मुझे अंकसूची की द्वितीय प्रति प्रदान करें, इसके लिए निश्चित शुल्क का भुगतान करने को मैं तैयार हूं l

सधन्यवाद

प्रार्थी

राजेश चौधरी

उत्तीर्ण वर्ष : 2021

प्रवेश क्रमांक : 2104

दिनांक : 21/02/2023

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि UP Board ki marksheet kho jane par kya kare | UP Board duplicate marksheet online apply कैसे करें l उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बेझिझक डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए हेड ऑफिस जाएंगे और वहां से डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करेंगे l यदि इस आर्टिकल के माध्यम से आपके मन में कोई सुझाव जब प्रसन्न हो तो कमेंट जरूर करें l

FAQs – UP Board duplicate marksheet online apply

यूपी बोर्ड डुप्लीकेट मार्कशीट घर आने में कितना समय लगता है?

दोस्तों डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए तो आपको हेड ऑफिस जाना होगा और वहीं से आपको डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी l हालांकि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा डुप्लीकेट मार्कशीट घर पहुंचाई जाती है, लेकिन यूपी बोर्ड में ऐसा नहीं है l

क्या हम DigiLocker से ओरिजिनल मार्कशीट निकाल सकते हैं?

जी बिल्कुल! आप आसानी से DigiLocker का उपयोग करके ओरिजिनल मार्कशीट निकाल सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं l आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं l

मार्कशीट गुम हो जाने पर क्या एफिडेविट बनवाना जरूरी है?

जी हां! बिना एफिडेविट कि आप हेड ऑफिस में डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे l इसीलिए बताएगा सभी दस्तावेजों को तैयार करके जाए, और किसी भी तरह की परेशानी हो तो कमेंट करके जरूर पूछें l आपको रिप्लाई जरूर किया जाएगा l

कक्षा दसवीं की डुप्लीकेट मार्कशीट कहां मिलेगी?

दोस्तों कक्षा 10वी हो या कक्षा बारहवीं, आपको डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए हेड ऑफिस जाना होगा l लेकिन इससे पहले पूरे आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ ले, और जो भी डाउट हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Leave a Comment