UP Board Marksheet Correction kaise kare | यूपी बोर्ड की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें? 2023 की नई प्रक्रिया

UP Board Marksheet Correction kaise kare | यूपी बोर्ड की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें? 2023 की नई प्रक्रिया | UP Board Marksheet Correction kaise kare online | UP Board Marksheet Correction kaise kare pdf | UP Board 10th 12th Marksheet date of birth name change correction online process | यूपी बोर्ड अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | 10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार UP

यदि आपने हाल ही में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है और आपकी मार्कशीट पर आपके नाम, आपके माता-पिता के नाम या आपकी जन्मतिथि में गलतियाँ हैं, तो चिंता न करें! उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद के पास इन त्रुटियों को ठीक करने के लिए कुछ आसान समाधान हैं। बस उनके निर्देशों का पालन करें और आपकी मार्कशीट सही हो जाएगी।

UP Board Marksheet Correction kaise kare

सरल शब्दों में कहें तो बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनकी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिपोर्ट कार्ड में दी गई जानकारी सही होती है। लेकिन कभी-कभी, छात्र अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपोर्ट कार्ड पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी में गलतियाँ करते हैं, भले ही वह गलती किसी और की हो। तो, आज के इस आर्टिकल  में, हम बताएंगे कि अपने यूपी बोर्ड मार्कशीट को ऑनलाइन कैसे ठीक करें।

यूपी बोर्ड की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें?

दोस्तों पहले के दौर में मार्कशीट में कोई गड़बड़ी हो जाने पर लोग परेशान हो जाते थे लेकिन अपनी मार्कशीट को सही भी नहीं करा पाते थे, पहले के दौर में ये सब चीज़े अनदेखा कर दिया जाता था लेकिन अब के दौर में ज़रा सी भी गड़बड़ी होने पर आपका करियर खतरे में आ सकता है l खासतौर से ऐसा सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के साथ होता है l खैर अब घबराने और परेशान होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि समय के साथ अब यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन की प्रक्रिया में भी बदलाव कर दिया गया है, जो कि आगे बताई गई है l

पहले, यूपी बोर्ड के स्कूल रिपोर्ट कार्ड में किसी भी जानकारी को बदलना वाकई कठिन था। लेकिन अब, कंप्यूटर के साथ, रिपोर्ट कार्ड पर अपना नाम या जन्मतिथि जैसी चीज़ें बदलना बहुत आसान हो गया है। पहले सभी काम करने में बहुत समय लगता था, लेकिन अब यह बहुत जल्दी हो गया है। पहले, महत्वपूर्ण कार्यों को करने में बहुत समय लगता था क्योंकि लोगों को उन्हें ऑफ़लाइन करना पड़ता था। लेकिन अब, यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कंप्यूटर का उपयोग करके सब कुछ ऑनलाइन कर रहा है। इससे चीज़ें आसान और तेज़ हो जाती हैं. पहले लोगों को अखबार में नतीजे घोषित होने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आजकल नतीजे इंटरनेट पर बहुत जल्दी सामने आ जाते हैं।

UP Board Marksheet Correction online overview

TopicUP Board Marksheet Correction kaise kare
Organizationमाध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज
BoardUP Board
Session2024
Article typeMarksheet Correction
ProcessOnline
DocumentMarksheet
Class10th & 12th
FeesMentioned in Below
Official websiteupmsp.edu.in
UP Board Marksheet Correction kaise kare
UP Board Marksheet Correction kaise kare

UP Board Marksheet Correction kaise kare online

यदि आपको अपने 10वीं या 12वीं कक्षा के अंकसूची में कोई बदलाव करने की आवश्यकता है, तो आपको पहले अपने प्रिंसिपल को बताना होगा। फिर वे जिला विद्यालय निरीक्षक को एक आवेदन और महत्वपूर्ण कागजात भेजेंगे। एक बार जब आपकी मार्कशीट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी जाती है, तो वे ज़रूरत पड़ने पर बदलाव करते हैं। फिर, आप अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट की एक प्रति प्राप्त कर सकते हैं जिस पर सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर हों।

किन-किन चीज़ों में कर सकते हैं संशोधन

दोस्तों आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा जारी की जाने वाली अंकसूची/प्रमाण पत्र में निम्न संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं l

  1. माता-पिता के नाम में संशोधन
  2. नामांकन क्रमांक में संशोधन
  3. विधार्थी के नाम में संशोधन
  4. जन्मतिथि में संशोधन

अंकसूची में संशोधन कराने से पहले करें ये काम

दोस्तों मुमकिन है कि आपकी कक्षा 10वीं अथवा कक्षा 12वीं की अंकसूची में गड़बड़ी हुई होगी, तो ध्यान दें कि गड़बड़ी यूँ ही नहीं होती है बल्कि कई बार इसलिए भी हो जाती है कि हमारी पिछली कक्षा की मार्कशीट में कोई तत्रुटि रहती है, तो अगर आप की भी कक्षा 7,8, या 9वीं मार्कशीट में कोई गड़बड़ी है तो पहली फुर्सत में उसमे संशोधन कराएँ, तभी आप बोर्ड अंकसूची में संशोधन करा सकेंगे l

कक्षा 1 से 9वीं की अंकसूची में सुधार कैसे करें Click Here

यूपी बोर्ड अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप अपनी यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं मार्कशीट में कोई गलती ठीक करना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे, तभी आप UP Board Marksheet Correction online apply कर सकते हैं, ये हैं वह दस्तावेज़ :

  1. विद्यालय के प्रधानाचार्य का विधार्थी के नाम एक पत्र।
  2. आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड
  3. DIOS द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानांतरण प्रमाणपत्र
  4. स्कूल रिपोर्ट कार्ड
  5. छात्र पहचान पत्र
  6. शपथ पत्र
  7. त्रुटिपूर्ण मार्कशीट को कार्यालय में लौटाने हेतु सत्यापित प्रमाण
  8. कक्षा 9वीं या कक्षा 11वीं के पंजीकरण/प्रवेश की रशीद/स्लिप

अंकसूची में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु आपके पास ये 8 दस्तावेज़ होना चाहिए, तभी आप यूपी बोर्ड मार्कसीट करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे l

UP Board 10th 12th Marksheet correction online process

ऊपर बताए गए सारे दस्तावेज़ तैयार करने के बाद अब आप ऑनलाइन मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे लिखी गई है :

image 2
  • इसके बाद जनहित गारण्टी अधिनियम – 2011 के अन्तर्गत विभिन्न सेवा के उपयोग के लिए नये पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें
  • इसके बाद मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी डालकर Send OTP पर क्लिक करें
image 3
  • OTP डालकर Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म खुलेगा –
image 4
  • इस फॉर्म को आप अच्छे से भरें, सारी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता और आधार नंबर भरें
  • इसके बाद Save Registration पर क्लिक करें
  • अब आपके ईमेल आईडी में user id & password भेजा जाएगा, जिसकी सहायता से आप लॉग इन करेंगे
  • इसके बाद आप लॉग इन करने के लिए User id और password के साथ कोड लिखें
image 5
  • इसके बाद Login पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने सेवाओं की लिस्ट खुल जाएगी
image 6
  • आपको 6वें ऑप्शन (संशोधित अंकपत्र जारी करने हेतु) को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
image 7
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सारी जानकारी भरना है और ध्यान रहे जो गड़बड़ी हुई है उसे ध्यान से सही लिखें
  • इसके बाद घर पता भी बहुत ध्यान से और बिल्कुल सही भरिये
  • इसके बाद Save New Record पर क्लिक करें
  • अब बारी आती है डाक्यूमेंट्स अपलोड करने की, बताए गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर उनका साइज़ 50kb – 200kb तक ही रखें
  • इसके बाद Document type में दस्तावेज़ चुने और Choose file पर क्लिक कर उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए Upload Document पर क्लिक करें
image 8
  • इसी प्रकार बारी बारी से प्रत्येक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • सभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद फाइनल submit करें
  • अब आपको आपके आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उसे सुरक्षित करें या कहीं नोट कर लें

अब आपने UP Board Marksheet Correction के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है l तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से घर बैठे यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l यदि आवेदन करते समय कोई परेशानी आये तो कमेन्ट करें l

10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार UP

दोस्तों बताई गई प्रक्रिया कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं दोनों के लिए ही हैं l बशर्ते आपके पास ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए तभी आप आसानी से मार्कशीट करेक्शन के लिए apply कर पाएँगे, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त भी हो सकता है l आपको बता दें कि आवेदन करने के बाद ऑनलाइन पता भी कर सकते हैं अपने अवेदन की स्थिति, परन्तु ये जानने के लिए हमारा दूसरा आर्टिकल पढ़ें l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि UP Board Marksheet Correction kaise kare | यूपी बोर्ड की मार्कशीट में करेक्शन कैसे करें? 2023 की नई प्रक्रिया | UP Board Marksheet Correction kaise kare online | UP Board Marksheet Correction kaise kare pdf | UP Board 10th 12th Marksheet date of birth name change correction online process | यूपी बोर्ड अंकसूची में संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौन कौन से है,,, उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद आप भी अब आसानी से अपनी यूपी बोर्ड मार्कशीट में सुधार कर पाएँगे l इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए विजिट करें touseefacademy.com पर जहाँ आपको मिलता है MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से सम्बंधित सम्स्या का समाधान l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment