UPSC exam kya hota hai : जानिये सिविल सेवा परीक्षा क्या होती है 2024 update

UPSC exam kya hota hai | सिविल सेवा परीक्षा क्या होती है | सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न | सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है पात्रता क्या है | कितने बार दे सकते हैं सिविल सेवा परीक्षा | UPSC exam के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए | UPSC exam kya hota hai | All India Services (IAS) सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न | प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) | मुख्य परीक्षा (Mains) | साक्षात्कार (Interview)

हर कोई पढ़ लिखकर एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी करना चाहता है, लेकिन सही समय पर सही जानकारी ना मिलने के कारण कई लोग अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं l ऐसी स्थिति में यदि कोई किसी बड़ी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो उसे यह पता होना चाहिए कि जहां मैं जाना चाहता है, के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कितनी पढ़ाई करने के बाद वह विद्यार्थी सफलता प्राप्त करेगा l देशभर में हो रहे एंट्रेंस एग्जाम के बारे में हर कोई जानता ही है, लेकिन जब बात होती है UPSC की, तो लोगों को डर लगने लगता है, और उन्हें लगता है कि यह परीक्षा केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिनका बैकग्राउंड अच्छा होता है l

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के बारे में जानने से पहले ही लोग भयभीत हो जाते हैं और समझते हैं कि उनसे यह ‘ना हो पाएगा’ जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है l यहां इतना जरूर है कि यह परीक्षा बाकी बाकी तरह के हो रहे कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तरह तो नहीं होती, लेकिन इस परीक्षा की तैयारी के लिए बैकग्राउंड मायने नहीं रखता, बल्कि मैंने तो यह रखता है कि हम अपने सपनों को पाने के लिए कितना जाग सकते हैं l

UPSC exam kya hota hai

आज की पोस्ट थोड़ा हटकर होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि UPSC exam kya hota hai और इसकी तैयारी कैसे करते हैं l UPSC exam kya hota hai इससे संबंधित आपको सभी जानकारी आज की पोस्ट में दी जाएगी l बहुत से लोग ग्रेजुएशन तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें अभी तक यह नहीं पता होता कि UPSC exam kya hota hai और पता चलने के बाद वह काफी पछताते हैं, क्योंकि UPSC exam की तैयारी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती, लेकिन जो UPSC और इसमें क्वालीफाई होने के बाद मिलने वाली पदों की जानकारी रखता है तो उसके लिए फिर UPSC exam crack करने का जुनून सवार होता है l

UPSC exam kya hota hai overview

TopicUPSC exam kya hota hai
Organizationलोक संघ सेवा आयोग (UPSC)
Article typeUPSC Civil Services exam
ExamCivil Services Exam
Session2024
NationalityIndian Citizens
EligibilityPassed with Bachelor degree
Age limitplease read article carefully
Total Round3
Exam ModeOffline
No. of Postsmentioned in below
No. of Maximum Attempts9 (depends on category)
Apply modeOnline
Official websiteupsc.gov.in

सिविल सेवा परीक्षा क्या होती है

दोस्तों UPSC से संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे UPSC exam kya hota hai, UPSC exam के लिए Qualification, Age limit एवं Syllabus क्या होता है l साथ ही बीते वर्षों का Cuf off कितना था, इन सबकी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी जाएगी, तो दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी एक अच्छे पद के साथ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको UPSC exam kya hota hai इस बारे में ज़रूर जान लेना चाहिए, ताकि भविष्य में आप career के मामले में परेशान न रहे l

UPSC exam kya hota hai
UPSC exam kya hota hai

दोस्तों UPSC का फुल फॉर्म UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION यानी लोक संघ सेवा आयोग होता है l जिसके द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services exam) conduct कराया जाता है l जैसा कि हम सभी जानते हैं सिविल सर्विसेज एक राष्ट्रीय स्तर पर ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा होती है l सिविल सर्विसेज एग्जाम के जरिए ही भारतीय प्रशासनिक सेवा जिसे हम शार्ट में IAS कहते हैं, भारतीय वन सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा वाशी प्रकार की अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है l दोस्तों लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा निम्न सेवाओं में अधिकारियों के चयन हेतु सिविल सर्विसेज परीक्षा कंडक्ट कराई जाती है –

  1. All India Services
  2. Group A Services
  3. Group B Services

All India Services (IAS)

दोस्तों आइए जानते हैं कि IAS के अंतर्गत किन-किन सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है

  • Indian Administrative Service (IAS Officer)
  • Indian Police Service (IPS Officer)
  • Indian Forest Service (IFS Officer)

Group A Services

दोस्तों Group A Services के अंतर्गत जितनी भी सेवाएं आती है वह निम्नलिखित हैं

  1. Indian Foreign Service Officer
  2. Revenue Service Officer
  3. Corporate Law Service Officer
  4. Audit and Account Service Officer
  5. Civil Account Officer
  6. Railway Account Officer
  7. Defense Accounts Officer
  8. Finance, Postal and Wire Accounts Officer
  9. Postal Service Officer
  10. Ordnance Factory Administrative Officer
  11. Defense Estates Service Officer
  12. Railway Protection Force Administrative Officer

Group B Services

दोस्तों Group B Services के अंतर्गत जितनी भी सेवाएं आती है वह निम्नलिखित हैं

  • Armed Forces headquarters Civil Service Officer (DANICF)
  • Pondicherry Civil Service and Police Service Officer

UPSC exam के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए

दोस्तों UPSC Civil services की सबसे अहम बात यह है कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की जो शैक्षणिक योग्यता है, वह केवल बैचलर डिग्री है l अर्थात अभ्यर्थी किसी भी विषय से स्नातक पास करता है, तो वह UPSC Civil services exam के लिए योग्य है l अभ्यर्थी कक्षा बारहवीं के बाद किसी भी विषय से स्नातक डिग्री प्राप्त कर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है l

यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में है तो आप इस परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होते हैं और उसके बाद से आप 32 वर्ष की उम्र तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं l

Education qualification for UPSC civil services

कितने बार दे सकते हैं सिविल सेवा परीक्षा

वैसे तो जितने भी प्रतियोगी परीक्षाएं होती हैं, उनमें कुछ अटेम्प्ट सीमित होते हैं l सिविल सेवा परीक्षा के लिए भी अटेंप्ट निर्धारित किए गए हैं, जिन की सीमाएं अधिकारियों के आरक्षित वर्ग के अनुसार अलग-अलग है l नीचे हमने बताया है कि किस वर्ग के लिए कितने अटेम्प्ट सीमा निर्धारित की गई है, या आरक्षित वर्ग के लोग कितने बार सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकते हैं l

CategoryNo. of Attempt
OBC9 बार
SCUnlimited
STUnlimited
General6 बार
no. of attempts for civil services exam

सिविल सेवा परीक्षा की पात्रता क्या है

दोस्तों हर वह नागरिक या उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा की पात्रता रखता है जिसने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बैचलर डिग्री प्राप्त की हो, बशर्ते उसका भारत का नागरिक होना जरूरी है l विदेश के रहने बसने वाले केवल Group A & Group B के लिए ही इस परीक्षा में बैठने योग्य होंगे l

सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है

सिविल सेवा परीक्षा हर वह उम्मीदवार दे सकता है जिसकी आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच हो l इसके अलावा यदि उम्मीदवार एससी/एसटी वर्ग के अंतर्गत आता है तो उसे 5 वर्ष की आयु सीमा में विशेष छूट दी जाती है l वही ओबीसी उम्मीदवार को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है l अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार 32 वर्ष की आयु के बाद सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते l

इसी के साथ जिन कैंडिडेट ने भारतीय सेना में कम से कम 5 वर्ष सेवाएं दी है तो उन्हें भी आयु सीमा में 5 वर्ष की विशेष छूट दी जाती है l

Age relaxation for reserved category

सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न

दोस्तों अब आइए जानते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है l बाकी परीक्षाओं की तरह यह परीक्षा नहीं होती, बल्कि इस परीक्षा में 3 चरण होते हैं l

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

दोस्तों इस चरण में दो तरह के पेपर (प्रश्न पत्र) होते हैं l पहला – सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1 ; एवं दूसरा – सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2 जिसे सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (CSAT) भी कहते हैं l आइए जानते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र किस तरह के होते हैं l नीचे सारणी में हमने इसका विवरण दर्ज किया है l

सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I
CSAT
No. of Questions100
Total Marks200
Time2 Hrs
Negative marks1/3 (One Third)
Exam pattern of prelims civil services
सामान्य अध्ययन (CSAT) प्रश्न पत्र II
Civil services Mains
No. of Questions80
Total Marks200
Time2 Hrs
Negative marks1/3 (One Third)
Exam pattern of prelims civil services csat

मुख्य परीक्षा (Mains)

दोस्तों प्रारंभिक परीक्षा के बाद सिविल सेवा परीक्षा के दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा को आयोजित किया जाता है l इस मुख्य परीक्षा में कुल 9 प्रश्न पत्र होते हैं, जिसमें 2 प्रश्न पत्र ऐच्छिक प्रश्न पत्र होते हैं जिनमें केवल उत्तीर्ण होना है l और बाकी के साथ प्रश्न पत्र के अंको को अंतिम चयन सूची में जोड़ा जाता है l मतलब कि दोस्तों 9 में से 2 प्रश्नपत्र ऐसे होंगे जिसमें आपका केवल पास होना जरूरी है और उनके प्राप्तांक को नहीं जोड़ा जाएगा l

आइए जानते हैं कि वह 7 विषय कौन-कौन से हैं और उनके अधिकतम अंक क्या है?

PaperSubjectsTotal Marks
Paper Aअनिवार्य भारतीय भाषा300
Paper Bअंग्रेजी300
Paper Iनिबंध250
Paper IIसामान्य अध्ययन I250
Paper IIIसामान्य अध्ययन II250
Paper IVसामान्य अध्ययन III250
Paper Vसामान्य अध्ययन IV250
Paper VIवैकल्पिक I250
Paper VIIवैकल्पिक II250
Civil services Main exam pattern

दोस्तों Paper VI & Paper VII वैकल्पिक होगा, जिसका अर्थ है कि आप अपनी इच्छा अनुसार अपने मनपसंद विषय का चयन करके उन्हीं विषयों की परीक्षा देंगे l

साक्षात्कार (Interview)

दोनों चरण पूर्ण होने के बाद अब तीसरा एवं अंतिम चरण साक्षात्कार (Interview) का है l Civil services Mains qualify करने के बाद उम्मीदवारों का Interview UPSC House में लिया जाता है l इंटरव्यू के पश्चात् मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, उसी मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों का नाम होगा l मेरिट लिस्ट आपके तीनों चरणों में आयोजित परीक्षा के performance के आधार पर तैयार की जाएगी l

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की UPSC exam kya hota hai | सिविल सेवा परीक्षा क्या होती है | सिविल सेवा परीक्षा पैटर्न | सिविल सेवा परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है पात्रता क्या है | कितने बार दे सकते हैं सिविल सेवा परीक्षा | UPSC exam के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ; उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यदि आपके अंदर भी IAS/IPS Officer बनने का जज्बा है, तो आप जरूर इसके लिए अभी से ही वक्त का सही इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे l यदि आपको UPSC civil services के संबंध में कोई कंफ्यूजन हो तो हमें कमेंट जरूर करें l

FAQs about UPSC exam kya hota hai

क्या डिप्लोमा वाले भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं?

यदि कोई विद्यार्थी पॉलिटेक्निक के बाद किसी भी प्रकार का ग्रेजुएशन कोर्स कर लेता है, तो वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाता है l ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया है, आईटीआई अथवा पॉलिटेक्निक कॉलेज से डिप्लोमा लिया है, तो उन्हें ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है, अन्यथा वह सिविल सेवा परीक्षा के लिए एलिजिबल नहीं होंगे l

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा हिंदी मीडियम में दे सकते हैं?

जी हां! यदि किसी ने अपनी स्कूल की पढ़ाई हिंदी मीडियम से दी है और वह यूपीएससी में इंग्लिश मीडियम को prefer करता है तो इसके लिए भी कोई बाधा नहीं है l लेकिन बेहतर यही है कि आप जिस भाषा में चीजों को याद रख सके उन्हीं भाषा में आप एग्जाम के लिए आवेदन करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment