MP Board Best Of Five Yojana 2023

Mp Board की Class 10th के छात्रों के लिए शुरू की गई Best Of Five Scheme अब सत्र 2023 2024 में बंद होने जा रही है

अगर आपको Mp Board Best Of Five Yojana 2023 के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि

आगे आपको Best of five योजना के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है

– फैल होने का डर। – दसवीं के छात्रों के लिए बहोत धमाकेदार खबर

ईस साल ” बेस्ट ऑफ फाइव” योजना है या नही इस योजना के समाप्त होते ही छात्रों का भविष्य अंधकार में सता रहा है।

एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में नए सत्र से बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू नहीं होगी । यानि, स्टूडेंट्स को सभी छह विषयों में पास होना जरूरी होगा

10वीं में बंद होगी बेस्ट ऑफ फाइव योजना

बोर्ड ने इस योजना को बंद करने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है। स्कूल शिक्षा मंत्री भी इसे बंद करने के पक्ष में हैं।

10वीं के लगातार बिगड़ते रिजल्ट को देखते हुए 2017 में बोर्ड ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू की थी

लेकिन बेस्ट फाइव योजना बंद होगी 2023,2024 के सत्र में

कक्षा दसवीं का रिजल्ट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वाटा 2017 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना शुरू की गई थी।