Simple student vs Fation wala

स्टडी लाइफ में विधार्थी दो तरह के होते हैं एक वह जो पढाई के अलावा फैशन में रहते और दुसरे वह जिन्हें फैशन से कोई फर्क नहीं पड़ता  

एक विधार्थी को अपना रहन-सहन ऐसा ज़रूर रखना चाहिए जिससे कि सामने वाला समझ जाए कि ये एक स्टूडेंट है

एक स्टूडेंट का होना चाहिए ऐसा रहन-सहन

एक स्टूडेंट का होना चाहिए ऐसा रहन-सहन

एक स्टूडेंट को चाहिए कि वह पढाई के अलावा खुद पर भी काम करे और ऐसे कपडे पहने जिससे कि उसे देखकर लोग पॉजिटिव फील करें

1. सिंपल/प्लेन शर्ट

1. जीन्स/trausar पेंट

1. घडी

1. पेन शर्ट पॉकेट में

1. चश्मा

जो विधार्थी बहुत ज्यादा फैशन में रहता है तो उसका फोकस फिर कहीं और हो जाता है

उसे कई लोग attract करने की कोशिश करते हैं और फिर वो पढाई से मन हटाकर कही और ही ध्यान देने लगता है l

इसी तरह की पढाई लिखी लाइफ स्टाइल से सम्बंधित पोस्ट पाने के लिए नीचे क्लिक करें l