Up में टेबलेट और स्मार्टफोन योजना जो है वो आप सब जानते हो। हर बार वितरण होता है। इस बार उसी से रिलेटेड एक इनफार्मेशन निकल कर आ रही है जो आप लोगो के लिए है।
UP में Scholarship के बाद अब ये योजना का लाभ आप उठा सकते हो। चाहे वो B.Ed के स्टूडेंट हो , ग्रेजुएशन के स्टूडेंट हो ,मास्टर के हो
योगी कैबिनेट ने विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 10 लाख टैबलेट और 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने से संबधित निविदा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है
इस मंजूरी से वित्त वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 35 लाख युवाओं को टैबलेट- स्मार्टफोन देने का रास्ता साफ हो गया है
– 35 लाख को टैबलेट स्मार्टफोन
– 60 लाख युवाओं ने अब तक कराया पंजीकरण
– 16 लाख को हो चुका है वितरित
कोशागार से फर्जी भुगतान पर दोषी कर्मियों को परिसंपत्तियों से मूल होगी। अधिक मामला भी दर्ज होगा। इसके लिए कोषागार नियम में संशोधन की कैबिनेट ने ही दो है
औद्योगिक विकास विभाग के मुख भूषण योजना के तहत इस वर्ष सभी पात्र को आगामी छह महीने में और टैबलेट का दिन अपने वित वर्ष मे स्नातकोतर प्रथम वर्ष के इनका वितरण करना रहेगा
apply online karne ki jankari milegi niche