What is Internal Branch Change in DTE MP : जानिए कैसे मिलेगी कम rank में भी cs it ब्रांच | College ki Branch change kaise kare | कैसे काम करती है Internal Branch Change Process | Internal Branch Change Apply Online
दोस्तों MP DTE Counselling का कार्यक्रम चल रहा है l प्रत्येक विद्यार्थी जो मध्य प्रदेश के प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है मैं इस काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन कर चुका है और चॉइस फिलिंग का काम चल रहा है l विद्यार्थी जब MP DTE Counselling की वेबसाइट खोलता है तो उसे काउंसलिंग का एक बहुत ही महत्वपूर्ण राउंड Internal Branch Change दिखाई पड़ता है l 1st round ; 2nd round तो सबको समझ आता है, लेकिन IBC Round क्या होता है, यह हर किसी को नहीं पता होता l
What is Internal Branch Change in DTE MP
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि What is Internal Branch Change in DTE MP l Internal Branch Change kya hota hai और कैसे इसके जरिए हम अपनी मनपसंद Branch प्राप्त कर सकते हैं l दोस्तों जब आपको College Allot होगा तो मुमकिन है कि काफी सारे विद्यार्थियों को वह कॉलेज या ब्रांच नहीं मिलेगी जो वह चाहते थे l कहने का अर्थ है यदि कोई विद्यार्थी SGSITS Indore मैं B.Tech की CS ब्रांच लेना चाहते हैं, और उसके मार्क्स कम है तो उसे ME ब्रांच मिल सकती है l अब आप कैसे ME से सीधे CS Branch प्राप्त कर सकते हैं, इसी प्रक्रिया को बताया जाएगा l
What is Internal Branch Change overview
Topic | What is Internal Branch Change in DTE MP |
Organization | Madhya Pradesh Directorate of Technical Education |
Academic year | 2023-24 |
State | Madhya Pradesh |
Qualification | 12th class pass |
Article type | Counselling for Admission |
Counselling | MP DTE counselling |
Location | Madhya Pradesh |
Counselling start date | 15 June 2023 |
Total Rounds | 5 Rounds |
Eligibility | mentioned in MP DTE counselling’ |
Official website | dte.mponline.gov.in |
कैसे काम करती है Internal Branch Change Process
दोस्तों एंजेल चॉइस फिलिंग करने के बाद आपको कोई College Allot किया जाता है और आप उस में एडमिशन ले लेते हैं, तो आपको अपनी ब्रांच बदलने का एक मौका दिया जाता है l मान लीजिए किसी विद्यार्थी को JEC जबलपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिली है l वह चाहता है कि उसे Civil Engineering ब्रांच मिले, तो इस दिशा में वह Internal Branch Change के लिए Apply कर सकता है l मुमकिन है कि विद्यार्थी को बढ़िया से बढ़िया ब्रांच मिल जाएगी l
College ki Branch change kaise kare
दोस्तों जब आपको 1st Round या 2nd round में कोई कॉलेज अलॉट होता है और जो आपने ब्रांच प्राप्त की है उसे आप बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Internal branch change के लिए आवेदन करना होगा l इस हेतु हमने आर्टिकल में समझती जानकारी दे दी है l इसकी फीस, आवेदन की प्रक्रिया, और भी बहुत कुछ बता दिया गया है l
Internal Branch Change Fees
दोस्तों बात करें आवेदन शुल्क की तो Internal Branch Change हेतु आवेदन शुल्क मात्र ₹100 है l यानी आप ₹100 में प्राप्त ब्रांच से उच्च स्तर की ब्रांच प्राप्त कर सकते हैं l हमारा suggestion यही रहेगा कि आपके JEE Main मैं भले ही Rank कम हो, लेकिन इसके लिए आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए l
Internal Branch Change Apply Online
दोस्तों इंटरनल ब्रांच चेंज (आंतरिक ब्रांच परिवर्तन) के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l इसमें आपको Choice filling की तरह है Branch उभरते जाना है l उसके 2 से 3 दिनों बाद ही पता चल जाएगा कि आपकी ब्रांच अपडेट हुई है या नहीं l
Internal Branch Change से नई ब्रांच में प्रवेश कैसे लें
दोस्तों जब आप Internal Branch Change apply online कर देते हैं तो उसके बाद Allotment letter जारी किया जाता है l यदि एलॉटमेंट लेटर में आपकी ब्रांच बदल गई है l यानी सिविल इंजीनियर से डायरेक्ट कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच मिल गई है, तो अब आपको इस में एडमिशन के लिए कोई भी काम नहीं करना है l आपका डायरेक्ट ही CS ब्रांच में प्रवेश हो चुका है l
Internal Branch Change last date 2023
दोस्तों Internal Branch Change के लिए आप सभी 26 अगस्त 2023 से आवेदन कर सकते हैं l 31 अगस्त शाम 5:00 बजे के बाद आप आंतरिक ब्रांच परिवर्तन हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे l 4 सितंबर 2023 के दिन आपको College with Branch upgrade letter प्रदान कर दिया जाएगा l
- MP DTE Counselling 2023 last date
- MP DTE 1st round upgrade registration
- MP Board marksheet correction process in hindi
- मार्कशीट में संशोधन कैसे करवाएं
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि What is Internal Branch Change in DTE MP | Internal Branch Change Apply Online | Internal Branch Change last date 2023 ; उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी जरूर ₹100 लगाकर अपनी मनपसंद ब्रांच प्राप्त कर सकेंगे l अधिक जानकारी के लिए हमारा WhatsApp Group जरूर ज्वाइन करें, जहां हम आपको निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं l
FAQs related to What is Internal Branch Change in DTE MP
आंतरिक ब्रांच परिवर्तन की अंतिम तिथि क्या है?
दोस्तों इसके लिए आप 31 अगस्त 2023 के शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं l 4 सितंबर 2023 को एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा l
Internal Branch change कैसे होती है?
दोस्तों जब आपको कॉलेज अलॉट किया जाता है, तो उसके बाद आपकी ही तरह कई विद्यार्थी जोकि कॉलेज में एडमिशन ले चुके होते हैं l यदि वह अपना एडमिशन कैंसिल करा कर किसी और कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तो उनकी सीट कम हो जाती है और इसीलिए इंटरनल ब्रांच चेंज कर कई विद्यार्थी ऊपर की सीट को प्राप्त कर देते हैं l यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आपको Internal Branch Change के लिए आवेदन करना होगा l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |