ABC card kaise banaye | DigiLocker se Apaar ID apply online | RGPV MP Board

ABC card kaise banaye | DigiLocker se Apaar ID apply online | RGPV MP Board | एबीसी कार्ड न होने पर आएगी बाधा | अपार आईडी का महत्व 

जिस तरह हर एक नागरिक का एक पेन कार्ड है जो कि एक बार जनरेट होने के बाद नहीं बदला जाता और उसमें एक खास किस्म का नंबर होता है जो कि धारक की यूनिक आईडी को दर्शाता है, इसी तरह ABC कार्ड है जो कि एक स्टूडेंट की आईडी को दर्शाता है। तो अगर आप एक विधार्थी है तो आपको भी आज नहीं कल एबीसी कार्ड/अपार आईडी कार्ड बनवाना ही होगा, तो अगर आप अभी ऑनलाइन ये बनाना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

ABC card kaise banaye 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Apaar ABC card kaise banaye । RGPV वाले, मध्य प्रदेश बोर्ड वाले, या किसी भी संस्था के विद्यार्थी को Apaar ABC card बनवाना अब अनिवार्य हो गया है और यदि समय रहते विद्यार्थी ये कार्ड नहीं बनवाता तो वो संस्था के विभिन्न एकेडमिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगा।

ABC card kaise banaye
ABC card kaise banaye

एबीसी कार्ड न होने पर आएगी बाधा 

 परीक्षा फॉर्म, एडमिट कार्ड, रोल नंबर, अंकसूची और डिग्री इन सब से विद्यार्थी वंचित हो जाएगा। हाल ही में यूनिवर्सिटी ने अब इसे हर एक कॉलेज- स्कूल के विद्यार्थी के लिए कंपलसरी कर दिया है।

DigiLocker se Apaar ID apply online kaise kare

  1. इसके लिए सबसे पहले digiLocker App अपने मोबाइल में इंस्टॉल करे
  2. उसके बाद app में अपना रजिस्ट्रेशन करें
  3. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद सर्च बार में जाए 
  4. सर्च करें – Apaar 
  5. अब जो ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  6. अब आपको अपना नाम, जन्मतिथि दिखेगी 
  7. इसमें नीचे अपना प्रवेश वर्ष, रोल नंबर और संस्था (यूनिवर्सिटी/बोर्ड) का चयन करें
  8. अब Get Document पर क्लिक करें 
  9. अब थोड़ी देर में ABC कार्ड FETCH हो जाएगा 
  10. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की सूची के नीचे Apaar ID के ऑप्शन पर क्लिक करें 
  11. अब आपके सामने Apaar ID खुल जाएगी 

अपार आईडी का महत्व 

अपार आईडी कार्ड यानी Academic Bank of Credits (ABC ID), ये हर छात्र के लिए एक यूनिक आईडी होती है।

  • सबसे पहला फायदा – इससे आपके सारे शैक्षणिक रिकॉर्ड्स एक ही जगह सुरक्षित रहते हैं।
  • दूसरा – अगर आप बीच में कॉलेज बदलते हैं, तो आपके सारे क्रेडिट्स ट्रांसफर हो जाते हैं, कुछ भी खोता नहीं है।
  • तीसरा – यह NEP 2020 का हिस्सा है, जिससे एजुकेशन सिस्टम और भी लचीला और स्टूडेंट-फ्रेंडली बनता है।
  • चौथा – इसके जरिए आपको डिजिटल अकादमिक रिकॉर्ड मिलता है, जो नौकरी या आगे की पढ़ाई में बहुत काम आता है।

तो समझ लीजिए दोस्तों, अपार आईडी कार्ड सिर्फ एक नंबर नहीं है, बल्कि आपकी पूरी पढ़ाई का डिजिटल खाता है। इसलिए हर स्टूडेंट को इसे ज़रूर बनवाना चाहिए।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment