Apprenticeship kya hota hai 2026 में Apprentice का सुनहरा मौका सरकार अब युवाओं को दे रही है फ्री ट्रेनिंग और पक्की नौकरी का अवसर। जानिए कैसे करें आवेदन, क्या है योग्यता, और किन कंपनियों में मिल रही है जगह। जल्दी करें, सीमित समय के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं l
Apprenticeship kya hota hai
Apprenticeship kya hota hai और इसमें कितने पैसे मिलते हैंआज के समय में हर student चाहता है कि पढ़ाई के साथ-साथ उसे ऐसा experience मिले जिससे future में job पाने में आसानी हो। ऐसे में Apprenticeship Program युवाओं के लिए एक golden opportunity बन गया है।
यह न केवल सीखने का मौका देता है बल्कि इसके साथ कुछ earning (Stipend) भी होती है। इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं लेकिन आज हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताने वाले हैं कि इसमें क्या-क्या होता है training कैसे होती है और इसके फायदे क्या है इसके साथ कितनी कमाई हो सकती है l
Apprenticeship Overview Table
| 1 | Apprenticeship kya hota hai कैसे बन सकती है करियर की पहली सीढ़ी |
| 2 | इसमें ट्रेनिंग के साथ-साथ हर महीने स्टाइपेंड (भत्ता) भी दिया जाता है। | |
| 3 | इसका उद्देश्य युवाओं को वास्तविक काम का अनुभव दिलाना होता है। | |
| 4 | सरकारी और privet दोनों सेक्टर में Apprenticeship के अवसर मिलते हैं। | |
| 5 | इस प्रोग्राम की अवधि आमतौर पर 6 महीने से 1 साल तक होती है। | |
| 6 | ट्रेनिंग पूरी होने पर सर्टिफिकेट दिया जाता है जो नौकरी में मदद करता है। |

- FIR kya hai kaise kare
- लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर
- College Pass करने के बाद मिलते हैं ये 5 Documents
Apprenticeship in Hindi
- Apprenticeship एक ऐसा training program है जिसमें किसी company या government organization में युवाओं को practical work सिखाया जाता है।
- इसमें आप किसी professional के साथ काम करके उस field में work experience हासिल करते हैं। और काम सीखने हैं experience के लिए एक अच्छा option है
- इसमें आप अपनी पढ़ाई और काम दोनों एक साथ कर सकते हैं
- अगर आप ITI, Polytechnic, या Graduation के बाद किसी technical या non-technical field में experience लेना चाहते हैं, तो आप Apprentice कर सकते हैं।
तो आप इसके बारे में तो जान गए कि यह होता क्या है अब हम बात करते हैं इसके फायदे के बारे में l
अप्रेंटिस करने से क्या फायदा होता है?
- Work Experience मिलता है बिना किसी investment के
जो चीज़ें college या books में सीखी हैं, उन्हें real work में apply करने का मौका मिलता है प्रेक्टिकल करके - Job मिलने की संभावना बढ़ती है क्योंकि आपको इसमें experience हो जाता है
कई companies training complete होने के बाद अच्छे performers को permanent job offer कर देती हैं। लेकिन अगर आपका अच्छा work होता है तो - कमाई के साथ सीखने का मौका बिना कुछ किया ही आसानी से
Apprentice में trainee को हर महीने एक तय राशि (Stipend) दी जाती है जो कि आपके लिए काफी अच्छा है - Resume में Value बढ़ती है जो कि आपका फ्यूचर के लिए अच्छा है
काम का experience future job interviews में बहुत काम आता है। इससे आपका confidence बढ़ जाता है
Apprenticeship में कितने पैसे (Stipend) मिलते हैं
Apprenticeship में मिलने वाली salary को Stipend कहा जाता है। यह राशि government द्वारा तय Minimum Wages Act के अनुसार होती है और अलग-अलग qualification, sector और experience के हिसाब से बदलती है यह government तय करती है, जो कि कुछ इस प्रकार भी हो सकती है
- 10th / 12th Pass: ₹5,000 – ₹7,000 per month
- ITI Pass: ₹7,000 – ₹9,000 per month
- Diploma / Graduate: ₹9,000 – ₹12,000 per month
- Engineering Graduate / MBA: ₹12,000 – ₹15
याद रहे आपकी performance के हिसाब से यह salary ज्यादा या काम भी हो सकती है कुछ city में काम भी हो सकती है यह डिपेंड करता है आपकी city qualification और आपकी मेहनत पर
कौन कर सकता है Apprentice
- जिसकी उम्र 14 साल से अधिक हो तो आप कर सकते हैं
- जिसने 10th, 12th, ITI, Diploma, Graduation या Post-Graduation की हो तो आप इसके लिए eligible हो
- जो Indian Citizen हो सिर्फ India के लोगों के लिए ही होता है
- और जो किसी Company या Government Organization में training लेना चाहता हो या पहले से ही ले रहा हो और उसको यह करना है तो वह भी कर सकता है
Apprenticeship के प्रकार
- Trade Apprenticeship: ITI वाले students के लिए अगर आप IIT student है तो आप यह कर सकते हैं
- Graduate Apprenticeship: Engineering या Graduation वाले students के लिए आपने किसी भी feeld में engineering किया हो तो आप इसके लिए eligible हैं
- Technician Apprenticeship: Diploma holders के लिए भी यह है
- Optional Trade Apprenticeship: Private companies अपनी जरूरत के अनुसार शुरू करती हैं और आप उसमें आवेदन कर सकते हैं
Apprenticeship के लिए Apply कैसे करें
- सबसे पहले तो आप अपने field के हिसाब से company या organization चुनें जिससे आपको वर्क में आसानी हो
- बेहतर होगा कि आप वहाँ जाकर या online form के ज़रिए apply करें।
- जैसा कि हम आपको बता देंInterview या test के बाद selection होता है।
- Selection के बाद training period आमतौर पर 6 महीने से 1 साल (कभी-कभी 2 साल) तक होता है हां यह समय सीमा आपके feeld के हिसाब से होती है
Apprenticeship Online Apply
- सबसे पहले अपने फोन का Chrome browser open करें
- और अपने phone पर इस link को paste करें ttps://www.apprenticeshipindia.gov.in/
- अब आपको registration करना होगा
- वेबसाइट के होमपेज पर “Candidate Registration” या “Register as Candidate” का option मिलेगा।
- इस पर क्लिक करें और wait करें
- अब एक registration form खुलेगा
इसमें आपको basic details भरनी हैं जैसे की
- Name
- Email ID
- Mobile Number
- Qualification
- State / District
- अब आपके फोन में OTP आएगा verify करें
Login करने की प्रक्रिया
- https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाएं और Candidate Registration करके login करें
अपनी Profile और Documents upload करें
- “Search Apprenticeship” पर जाकर अपने city या field के अनुसार opportunity चुनें।
- Apply करें selection होने पर आपको training certificate और stipend दोनों मिलेंगे।
Important link
| Official Website | Click Here |
| Registration link | Click Here |
| Search Apprentice | Click Here |
| WhatsApp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |
