Best College in Jabalpur for Pharmacy : ये 3 कॉलेज बदल सकते हैं आपका जीवन, जानिए कितनी है फीस और आवेदन प्रक्रिया | Best College for Pharmacy Fees structure | किन्हें कर लेना चाहिए फार्मेसी | जबलपुर के टॉप 3 कॉलेज Pharmacy
दोस्तों कक्षा 12वीं पास करने के बाद हमें कई सारे ऑप्शन मिलते हैं कि हम चाहे तो ग्रेजुएशन के लिए आर्ट्स ले ले, बीएससी कर लें या फिर इंजीनियरिंग कर लें l इसी प्रकार बायोलॉजी या चिकित्सा के क्षेत्र में देखें तो यहाँ से MBBS, Pharmacy, Nursing etc जैसे कोर्स भी करने का हमें अवसर मिलता है, तो अगर आप फार्मेसी करने का मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l
Best College in Jabalpur for Pharmacy
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Best College in Jabalpur for Pharmacy दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के दौर में हर कोर्स में कम्पटीशन कितनी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में विधार्थी दुविधा में होते है कि उन्हें क्या करना चाहिए l अब जिनका विचार फार्मेसी करना का बना है तो उन्हें बेस्ट कॉलेज की तलाश रहती है क्योंकि फार्मेसी हर कॉलेज में नहीं होती है l
कुछ ही कॉलेज में फार्मेसी कोर्स उपलब्ध होता है, तो अगर आप Best College in Jabalpur for Pharmacy ढूंढ रहे हैं तो हम आपको 3 ऐसे चर्चित कॉलेज की जानकारी देंगे जहां से आप फार्मेसी कम फीस में कर सकते हैं l यदि आप जबलपुर के टॉप 3 कॉलेज ढूंढ रहे हैं जहाँ से आप फार्मेसी कर पाएं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें l
Best College in Jabalpur for Pharmacy overview
Topic | Best College in Jabalpur for Pharmacy |
Organization | Touseef Academy |
Session | 2024 |
Article type | MP College |
Course | B. Pharmacy |
Duration | 4 years |
Eligibility | 12th pass |
Official website | touseefacademy.com |
किन्हें कर लेना चाहिए फार्मेसी
दोस्तों ऐसे विधार्थी जो बायो में आगे अपना करियर बनाना चाहते हैं और MBBS करना चाहते हैं तो उन्हें ड्राप न लेकर बल्कि किसी अच्छे कॉलेज में फार्मेसी के लिए एडमिशन ले लेना चाहिए ताकि आप अपने टाइम में NEET की भी तैयारी करते रहे और साथ ही आपका फार्मेसी भी होता रहे l ऐसे में यदि आप 3 साल तक NEET क्रैक नहीं भी कर पाए तो चौथे साल आपके हाथ में फार्मेसी की डिग्री होगी जिससे आपके सामने और भी करियर ऑप्शन खुल जाएँगे l
जबलपुर के टॉप 3 कॉलेज Pharmacy
दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और फार्मेसी के लिए एक अच्छे और सुरक्षित जिला में रहकर पढाई करना चाहते हैं तो आपको जबलपुर जिला के टॉप 3 कॉलेज के बारे में ज़रूर मालूम कर लेना चाहिए क्योंकि ये तीनो ही कॉलेज जबलपुर में हैं और इनमे से एक तो जानी मानी यूनिवर्सिटी है जिसे रानी दुर्गावती विश्विद्यालय कहते हैं l आइये जानते हैं कि वह कौनसे 3 कॉलेज जबलपुर में है जहाँ फार्मेसी कोर्स कम फीस में होता है :
- RDVV (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय)
- Shri Ram Institute of pharmacy
- Shri Rawatpura Sarkar Ayurvedic Medical College & Hospital
दोस्तों ये टॉप 3 ऐसे कॉलेज हैं जहाँ आप कम फीस में फार्मेसी कर सकते हैं l तीनो ही में आपको काफी अच्छी सुविधा मिल जाती है जिंसमे 2 कॉलेज प्राइवेट हैं और 1 सरकारी यूनिवर्सिटी है l
Best College for Pharmacy Fees structure
Institute Name | Fees Structure |
---|---|
RDVV (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) | 20k without Scholarship |
Shri Ram Institute of pharmacy | 35k without Scholarship |
Shri Rawatpura Sarkar Ayurvedic Medical College & Hospital | 25k without Scholarship |
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |