Bihar Scholarship last date 2025 : छात्रों को मिलेगी ये 4 तरह की छात्रवृत्ति, राशि, आवेदन अंतिम तिथि, पात्रता दस्तावेज़ सूची

Bihar Scholarship 2025 : छात्रों को मिलेगी ये 4 तरह की छात्रवृत्ति, राशि, आवेदन अंतिम तिथि, पात्रता दस्तावेज़ सूची

Bihar सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए Bihar Scholarship योजना शुरू करती है. इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई में financial help देना है ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपनी education पूरी कर सके. इस आर्टिकल में हम बिहार  Scholarship 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी जैसे eligibility, जरूरी documents, apply Process , और important dates को देखेंगे.

Bihar Scholarship last date 2025

Bihar सरकार छात्रों के लिए कई scholarships प्रदान करती है, जो civil services, higher education, या college में एडमिशन लेने वाले Students के लिए helpful हैं. इसमें मुख्य योजनाओं में Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana, PMS for SC/ST, और Yojana शामिल हैं.

Bihar Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी छात्र की पढ़ाई सिर्फ आर्थिक तंगी के कारण बीच में न रुक. इस योजना के जरिए छात्रों को पढ़ाई का खर्च उठाने में मदद दी जाती है, ताकि वे अपनी शिक्षा पूरी कर सकें. अगर आप भी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो इस Scholarship का लाभ ले सकते हैं.

Bihar Scholarship last date 2025
Bihar Scholarship last date 2025

Eligibility Criteria

  • छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए.
  • SC/ST के लिए आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित होना चाहिए.
  • SC/ST और BC के लिए माता-पिता की वार्षिक ₹2,50,000 से अधिक नहीं होना चाहिए.
  • BC/EBC के लिए आवेदक पिछड़ा वर्ग (BC) या आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC) से संबंधित होना चाहिए.
  • EBC के लिए माता-पिता की वार्षिक ₹3,00,000 से अधिक नहीं होना चाहिए.

सहायता राशि

  • SC/ST students को ₹13,500 yearly + ₹1200/month (10 months तक) maintenance allowance मिलता है.
  • BC/EBC students को ₹15,000 per year का पोषण भत्ता दिया जाता है.

Bihar Post-Matric Scholarship 2025 Last Date

Bihar Post Matric Scholarship (PMS) योजना SC/ST और BC/EBC वर्ग के छात्रों को आर्थिक मदद देती है ताकि वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. इस योजना के लिए आवेदन की अलग-अलग Last Dates हैं, जिन्हें समय पर पूरा करना जरूरी है. 

EventsDates for Students with DisabilitiesDates for Minority Students
Scheme Start Date25 July 2025
Last Date31 October 2025 January 2026
Defective Application Verification Last Date15 November 202531 October 2025

Important Documents

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
  • Admission/Enrollment Certificate
  • Previous Class Marksheet
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर 

Bihar Scholarship apply kaise kare

  • सबसे पहले बिहार सरकार की स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाएं.
  • यहाँ आप  Student Registration  पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक User ID और Password मिलेगा.
  • इस User ID और Password की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करे.
  • इसके बाद Scholarship type choose करके आप अपनी Personal, Educational और बैंक से जुड़ी जानकारी Fill करे.
  • इसके बाद Important Documents Upload करे.
  • पूरी जानकारी और Documents Check करने के बाद फॉर्म को Submit कर दीजिए.

Check Application Status

  • Application Status Check करने के लिए आप सबसे पहले Login करे.
  • LOgin करके Track Application Status के ऑप्शन में जाकर आप अपने आवेदन का Status देख सकते हैं.
  • अगर आपके Application फॉर्म में कोई Mistake हो गयी हो तो इसके लिए एक Defective का ऑप्शन होता है इसमें click करके आप application फॉर्म में हुई mistake को सुधर सकते है.  

बिहार स्कॉलरशिप योजना 2025

Scholarship योजनाLast Date (Expected)
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहारDecember 2025
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (for 10+2 Students), बिहारDecember 2025
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (for Graduation), बिहारDecember 2025
मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, बिहारJanuary 2026
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment