College 1st year kaisa hota hai | BTech Engineering scholarship form | तो इस माह से शुरू होंगे Examinations

College 1st year kaisa hota hai | BTech Engineering scholarship form | Subjects, Activities, Examinations | तो इस माह से शुरू होंगे exam | College Scholarship form कैसे भरे जाते हैं? | College me test kaise hota hai | क्या कॉलेज में 75% Attendence होना ज़रूरी है?

स्कूल लाइफ कैसी होती है ये हमें बताने की ज़रुरत नहीं, आप सभी ने खुद अनुभव किया होगा, लेकिन क्या कॉलेज और स्कूल दोनों ही में सामान अनुभव होता है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है, यहाँ आपको सिस्टम तो अलग लगेगा ही साथ ही शैक्षणिक रूप से भी काफी अंतर/बदलाव देखने को मिलेंगे l तो अगर आपने इस साल इंजीनियरिंग कॉलेज/BTech 1st year में प्रवेश लिया है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l

College 1st year kaisa hota hai

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि College 1st year kaisa hota hai | BTech Engineering first year life कैसी होती है l कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया से ही आप लोग समझ गए होंगे कि स्कूल में जो सिस्टम थे, उसके मुकाबले इन संस्थाओं में कुछ अलग ही सिस्टम होता है, और जिसके लिए यूनिवर्सिटी उत्तरदायित्व होती है l आपके कॉलेज का सिस्टम कैसा होता है, exam, अटेंडेंस, Quarterly Calendar, ये सब इस बात पर ही निर्भर करता है कि आपका कॉलेज किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएट है l

BTech Engineering first year life overview

TopicCollege 1st year kaisa hota hai
OrganizationTouseef Academy
InstituteEngineering College
Article typeCollege life
State Madhya Pradesh
UniversityRGPV
College typeGovt Autonomous/Private
Examination modeOffline
CourseBTECH
Duration 4th year
Total quarterly exam8
Total Subjects40 (depend on your institute)
Home Pagewww.touseefacademy.com

College 1st day program

आपका कॉलेज क्लास लगाने से पहले एक कार्यक्रम संस्था स्तर पर ही आयोजित करता है जिसे Induction program कहते हैं l कई जगह इसे Freshers party भी कहते हैं जिसमे 1st year के विधार्थियों को College & Department से परिचित कराया जाता है l इसकी अवधि 1-2 सप्ताह होती है l ये प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद आपके क्लास निर्धारित तिथि में शुरू कर दी जाती है l

College 1st year kaisa hota hai
College 1st year kaisa hota hai

College me test kaise hota hai

आपके स्कूल में मंथली टेस्ट/साप्ताहिक टेस्ट ज़रूर होता होगा, और इस के साथ ही तिमाही परीक्षा भी, तो एक सवाल आता है कि क्या कॉलेज में भी ये सब टेस्ट होते हैं तो आपको बता दें कि बिलकुल कॉलेज में भी परीक्षाकाल के पूर्व टेस्ट लिए जाते हैं जिसे हम – Mid semester examination Test कहते हैं l प्रत्येक सेमेस्टर में 2 मिड सेम टेस्ट कंडक्ट कराए जाते हैं l

Engineering College Examination kaise hota hai

आप जानते ही हैं कि स्कूल में हमें 3 परीक्षा देनी होती थी – तिमाही, छ:माहि और अंत वाली वार्षिक परीक्षा l तो क्या कॉलेज के exam पैटर्न भी कुछ ऐसे ही हैं? तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है l कॉलेज में आपको हर 6 माह में फाइनल परीक्षा (End Semester Examination) देना होता है, और इसी बीच आपके 2 mid semester exam भी ले लिए जाते हैं l सेमेस्टर की अवधि 6 माह होती है यानी आपको साल में 2 बार फाइनल परीक्षा देनी होती है l आइये जानते है कि ये किस माह में कंडक्ट कराए जाते हैं l

For example academic year 2025-26 वालों के exam कब कब कंडक्ट होंगे, इस ब्लूप्रिंट से समझें l

S. NumberSemesterExamination Month
11 | 2January 2026 | June 2026
23 | 4December 2026 | June 2027
35 | 6December 2027 | June 2028
47 | 8December 2028 | May 2029

College में पढाई कैसी होती है

अब बात करें कि कॉलेज में पढाई का क्या हाल रहता है तो ये स्कूल से बिलकुल 180 degree फ्लिप है l कहने का अर्थ है कि पढाई ऐसी ही होगी कि बस फॉर्मेलिटी निभाई जा रही है और कोई आ रहा है या नहीं आ रहा है, इस बात पर मोस्टली कॉलेज ध्यान नहीं देते है l आपका कॉलेज में कैसा परफॉरमेंस है, individually किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता l

Note : आपका भूतकाल में क्या लेवल था और अब क्या है, इससे कॉलेज के अकादमिक ग्रेड में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और न ही इस पर कोई जोर देगा l

FAQs – College 1st year kaisa hota hai

College 1st Semester class कब से शुरू होंगी?

अकादमिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षाएं September 2025 के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगी l

क्या कॉलेज में 75% Attendence होना ज़रूरी है?

इस बात पर लगभग सभी इंस्टिट्यूट जोर देते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर हाल में 75% होना ही चाहिए, यदि किसी कारणवश कम हो जाए तो भी आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी l

College Scholarship form कैसे भरे जाते हैं?

सबसे पहले तो सुनिश्चित करें कि आप OBC/ST/SC केटेगरी से belong करते हैं और इसके लिए पात्र है l आपको scholarship फॉर्म ऑनलाइन भरना है और सभी ज़रूरी दस्तावेज़ कॉलेज में जमा करना है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment