College me Admission ke liye documents list | इन मूल दस्तावेजों के बिना नहीं होगा एडमिशन, जानिए कहाँ बनेंगे ये प्रमाण पत्र | College me admission kaise hota hai | College me Admission ke liye original documents | Documents kaha banenge
दोस्तों किसी संस्था में प्रवेश लेने के लिए हमारे पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरूरी है l स्कूल में हम अपने कुछ मूलभूत दस्तावेज दे देते थे जिसकी बिना पर हमारा एडमिशन हो जाया करता था, लेकिन जब बात आती है कॉलेज या यूनिवर्सिटी की तो इसमें हमें बोल दस्तावेजों के साथ-साथ कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज भी जमा करना होता है l तो अगर आप इस वर्ष कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं तो बताए जा रहे दस्तावेजों को तैयार रखें l
College me Admission ke liye documents list
आज की पोस्ट में हम आपको College me Admission ke liye documents list प्रोवाइड करेंगे l ऐसे विद्यार्थी जिनके पास कोई गाइडेंस नहीं है, और ना ही उन्हें मालूम है कि कॉलेज में एडमिशन की सही प्रक्रिया क्या है, तो वह दस्तावेज की सूची में भी full fill नहीं हो पाते, जिस कारण उनका एडमिशन होने के बाद भी निरस्त कर दिया जाता है l ऐसी स्थिति ना आए इसलिए सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि वह पहले से ही College me Admission ke liye documents list तैयार रखें l
College me Admission ke liye documents list overview
Topic | College me Admission ke liye documents list |
Academic year | 2025-26 |
Student type | Regular |
Beneficiary | 12th pass |
Documents list | mentioned below |
Last date to apply | depends on course |
Home Page | www.touseefacademy.com |
College me admission kaise hota hai
दोस्तों कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस कॉलेज से एफिलेटेड है l समानता जो कॉलेजेस यूनिवर्सिटी से एप्लीकेटेड होता है इस यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया अपनाई जाती है l मध्य प्रदेश में नॉन टेक्निकल कोर्स के लिए स्टेट लेवल का अलग पोर्टल (www.epravesh.highereducation.mp.gov.in) चलता है, वहीं टेक्निकल कोर्स के लिए स्टेट लेवल का ही अलग पोर्टल (www.dte.mponline.gov.in) चलता है l इनमें एडमिशन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
- संबंधित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
- चॉइस फिलिंग करें
- सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें
- कॉलेज अलॉट होने पर कैंपस विजिट करें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएं
- कॉलेज से एडमिशन स्लिप प्राप्त करें
यदि किसी कारणवश आप कॉलेज में एडमिशन सही टाइम पर नहीं ले पाते, तो कॉलेज विजिट करके CLC Round में भाग ले और सारी प्रक्रिया कॉलेज में रहकर ही पूरी करें l
College me Admission ke liye original documents
- Transfer certificate
- Character certificate
- Migration certificate
- Class 10th & 12th Marksheet
- दैनिक जीवन में काम आने वाले Basic Documents
- मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये MP
- आय प्रमाण पत्र में वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए
College me Admission ke liye all documents list
ऊपर जो दस्तावेज बताए गए हैं वह सभी और उनके साथ –
- Bank passbook
- Passport size photo
- Domicile certificate
- Income certificate
- Work certificate
- MNREGA certificate (if applicable)
- Caste certificate
- Aadhar & PAN card
- Others (depends on your course)
Admission ke liye Documents kaha banenge
ऊपर के बताए गए 4 दस्तावेज तो आपको आपके ही स्कूल से मिल जाएगा l बाकी के दस्तावेज के लिए आप आपको कुछ संस्थानों में जाना होगा और वहां डॉक्यूमेंट के लिए आवेदन करना होगा l
Bank Passbook | Bank Branch |
Passport size photo | Studio |
Domicile & Income certificate | Lok Seva Kendra or use CM Helpline 181 |
Work certificate | Sarpanch/Parshad |
Caste certificate | Lok Seva Kendra/Collectorate Office |
Conclusion
आज की पोस्ट में हमने आपको कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट प्रदान की है l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यह सभी दस्तावेज तैयार रखेंगे और बिना किसी दुविधा के एडमिशन ले पाएंगे, यदि कागजी कार्यवाही में कोई दिक्कत आती है तो कमेंट करें l
MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |