DSSSB Delhi High court Bharti 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर भारती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तो ऐसे उम्मीदवार जो सरकारी जॉब की इच्छा रखते हैं और कोई हायर स्टडीज नहीं है केवल कक्षा दसवीं पास है तो वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l DSSSB Delhi High court Bharti 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे, Delhi High Court Bharti eligibility, DSSSB vacancy application last date etc की जानकारी आगे दी गई है l
DSSSB Delhi High court Bharti 2025
आज के इस आर्टिकल में हम आपको DSSSB Delhi High court Bharti 2025 के बारे में जानकारी देंगे l दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा 334 रक्तियों को पूर्ण करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं l
DSSSB Delhi High court post details
- Court attendant 295
- Court attendant (S) 22
- Court attendant (L) 1
- Room Attendant 13
- Security Attendant 3
Delhi High Court Bharti last date 2025
दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं और दिनांक 24 सितंबर के बाद किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन स्वीकार नहीं की जाएंगे l आवेदन केवल ऑनलाइन मोड पर ही स्वीकार की जाएंगे l
Delhi High Court Bharti Application fees
इस भर्ती में कोई भी अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क मात्र ₹100 ही देना है, लेकिन SC/ST/Women/PwBD/Ex service man इसके लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं l
Delhi High Court Job Eligibility
ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच है वह इस भर्ती के लिए पात्र हैं l बता दे की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी l
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में विशेष छूट दी गई है l
Delhi High court bharti Exam pattern
इस भर्ती में उम्मीदवारों को आवेदन करने के पश्चात नियत तिथि में परीक्षा देनी होगी l जिसमें उम्मीदवार को पहले प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई करना होगा जिसका पैटर्न कुछ इस प्रकार है –
Subject | Questions | Marks |
Hindi | 25 | 25 |
English | 25 | 25 |
GK | 25 | 25 |
Arithmetic | 25 | 25 |
- 0.25 अंक Negative Marking के काटे जायेंगे
- Prelims Exam Multiple Choice Question के पैटर्न पर होगा
Delhi High court Bharti passing marks
उम्मीदवार को आगे आरक्षित वर्ग के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करना होगा, जो कि इस प्रकार है-
Category | Qualifying Marks |
Unreserved | 50% |
SC/ST/EWS/OBC/PH/ESM | 45% |
Interview details
उम्मीदवार जब योग्यता अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त कर लेते हैं तो उनका इंटरव्यू कंडक्ट कराया जाएगा l जो की 15 अंकों का होगा, इंटरव्यू बहुत ही बेसिक होगा है इसलिए उम्मीदवारों को घबराने की आवश्यकता नहीं है l
DSSSB Bharti selection process 2025
उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा और इंटरव्यू के कुल मार्क्स 115 के आधार पर किया जाएगा l आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा से वैकेंसी के 5 गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया जाएगा और फाइनल मेरिट लिस्ट दोनों ही राउंड के आधार पर तैयार की जाएगी l
ध्यान रखने योग्य बातें
- जीवन भर आपको दिल्ली में रहकर ही जॉब करनी होगी
- इस भर्ती के लिए देश के किसी भी राज्य या क्षेत्र से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं
- इस भर्ती में आपको प्रारंभिक परीक्षा देकर सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
- Mains या लिखित परीक्षा इस भर्ती के लिए लागू नहीं की गई है
Delhi High court recruitment 2025 salary
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को स्टार्टिंग सैलरी 21,700- 69,100/- रूपये साथ ही कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाएँगे l जिससे एवरेज सैलरी 35-40,000 रूपये प्रति माह हो जाती है l
Delhi High Court Bharti apply kaise kare
- Delhi High Court Bharti apply करने के लिए www.dsssbonline.nic.in पर जाएं
- इसके बाद Click for New Registration पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, उसमे पूछी गई सभी जानकारी भर दें
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद वापस से होम पेज पर जाएं
- अब Click to Sign in पर क्लिक करें
- Date of Birth, 10th roll no., Passing year और Password दर्ज करें
- कैप्चा डालकर Sign in पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको सम्बंधित vacancy वाले लिंक पर जाना है और सामने Apply Now पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता भरना है
- मांगे गए दस्तावेज़ को अपलोड करें
- फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
- अब फाइनली आपको Submit पर क्लिक करके आवेदन जमा कर देना है
तो दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l यदि आपको भर्ती से सम्बंधित कोई भी परेशानी, या सुझाव हो तो कमेंट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |