Govt Teacher kaise bane in MP | Benefits, Exam, Eligibility, Tips | सरकारी शिक्षक कैसे बनें

Govt Teacher kaise bane in MP | Benefits, Exam, Eligibility, Tips | सरकारी शिक्षक कैसे बनें | Govt Teacher eligibility criteria | गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए Exam | सरकारी शिक्षक बन्ने के फायदे | Application Process | Selection Process

शिक्षक बनना बहुत लोगों का सपना होता है. शिक्षक बनना एक Respectable और Responsibility का काम है. एक शिक्षक न केवल बच्चों को पढाता है बल्कि कहीं ना कहीं उनके भविष्य को भी बनाता है. अगर आप मध्य प्रदेश में Government Teacher बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी Eligibility Criteria  को पूरा करना होगा।

Govt Teacher kaise bane in MP

दोस्तों टीचर बनने की एक proper Process होती है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि मध्य प्रदेश में एक सरकारी शिक्षक (Government Teacher) कैसे बन सकते हैं? साथ ही गवर्नमेंट टीचर बन्ने के क्या क्या फायदे हैं इस पर भी चर्चा करेंगे l तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l

Govt Teacher eligibility criteria

एक सरकारी शिक्षक बनने के लिए आपके पास कुछ Qualifications होनी चाहिए : 

  • आपको 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • इसके बाद ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक होती है.
  • इसके साथ ही आपको B.Ed. या D.El.Ed. जैसी डिग्री कोर्स में कोई एक करना होगा.
  • इसके बाद ही आप Government Teacher बनने के Exam के लिए Eligible होंगे.
Govt Teacher kaise bane in MP
Govt Teacher kaise bane in MP

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए Exam

मध्य प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए आपको MP TET (Madhya Pradesh Teacher Eligibility Test) को पास करना जरूरी है. यह Exam मध्य प्रदेश व्यावसायिक शिक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा आयोजित की जाती है. 

इस एग्जाम के Two Levels होते हैं: 

  • Primary Level : कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए 
  • Upper Primary Level : कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए  

अगर आप यह Exam Clear कर लेते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा पदों की भर्ती के Application के लिए आप Eligible हो जाएंगे. 

सरकारी शिक्षक बन्ने के फायदे

एक सरकारी शिक्षक बनने के बहुत सारे Benefits होते हैं : 

  • सरकारी शिक्षक को Job Security  मिलती है जो किसी भी Private Jobs की तुलना में बहुत ज्यादा होती है.
  • एक सरकारी शिक्षक को समय पर Fixed Salary और allowances मिलते हैं जिसमे DA, TA आदि शामिल होते हैं.
  • इस पद में आपको Promotion System और Seniority के आधार पर Salary Increment का लाभ मिलता है.
  • इसमें काम का समय सीमित होता है, Normally इसमें Morning to Evening Shifts होती है, जिससे Personal Life में Balance बना रहता है.
  • पूरे साल में कई सरकारी छुट्टियां (holidays) मिलते हैं, जैसे गर्मी की छुट्टियां, त्यौहार, रविवार आदि.
  • एक सरकारी शिक्षक को respectful status मिलता है, खासकर ग्रामीण और small areas में उन्हें समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है.
  • इसमें पेंशन और retirement benefits जैसे NPS (National Pension scheme) का लाभ भी मिलता है.
  • एक सरकारी शिक्षक को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर training Programs और Workshops के जरिए Skill Develop किया जाता है.
  • अगर आप एक सरकारी शिक्षक है तो आपके बच्चों के भविष्य को बनाने में योगदान देकर Self Satisfaction का अनुभव होगा.

Application Process

MPTET पास करने के बाद जब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक पदों की भर्ती निकाली जाती है तब आपको उस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. जब आप Application Form Fill करते हैं तब आपको कुछ Documents की Copy को अपलोड करना होता है. 

Selection Process

अगर आपने Application Form Submit कर दिया है तो इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार merit list बनाई जाती है. इसमें कई बार written exam और interview भी conduct किए जाते हैं. सारी process होने के बाद document verification होता है.

सारी process complete करने के बाद आपको मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है. इस प्रकार आप एक government teacher बन सकते हैं और देश का भविष्य बनाने में योगदान दे सकते हैं.

Important Tips

  • MPTET की तैयारी करने के लिए NCERT Books और Previous Year के Question Solve करना बहुत जरूरी है.
  • Exam के एक माह पहले से Mock Test लगाना शुरू करें
  • अगर आप B.Ed. या D.El.Ed. कर रहे हैं तो किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ही करें.

Conclusion

एक Government Teacher बनना न केवल सुरक्षित और सम्मानजनक career है बल्कि यह समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण योगदान देने का अवसर भी है. इस क्षेत्र में आने के लिए आपको सही Qualification, Strong Preparation और सरकारी नियमों की सही जानकारी होना चाहिए. यदि आप में Dedication, Patience और सेवा की भावना है तो एक Government Teacher की Position आपके लिए एक Ideal Career Option हो सकता है.

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment