HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2025-26 | ये बैंक दे रहा है scholarship, Eligibility, Apply process | Categories, , Benefits, Selection Process
HDFC Bank Parivartan ECSS Programme एक स्कॉलरशिप योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को support करती है. यह स्कॉलरशिप class 1st to 12th, Diploma, ITI, Polytechnic, UG and PG (general and professional) Courses करने वाले स्टूडेंट के लिए है जो स्टूडेंट Financial Problems या Personal Family Crises के कारण पढ़ाई छोड़ना पड़ता है उन्हें इस योजना के तहत 75000/- तक के Financial Support मिल सकता है.
HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2025-26
बैंक द्वारा चलाई जा रही HDFC Bank Parivartan ECSS Programme 2025-26 योजना का उद्देश्य Education, Rural Development, Healthcare, Hygiene और Financial Literacy जैसे क्षेत्रों में सुधार लाना है. तो अगर आप भी एक विधार्थी हैं और आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं तो इस छात्रवृत्ति के लिए ज़रूर आवेदन करें, आवेदन से पहले पात्रता, योग्यता, और सिलेक्शन प्रक्रिया ज़रूर जान लें l
HDFC Bank Scholarship Programme Eligibility
इस table में Categories के according, योजना के तहत eligibility and benefits के बारे में जानेंगे:
Categories | Eligibility | Benefits |
School Students (class 1 to 12, diploma after 12th, ITI, Polytechnic) | – Students को भारत का नागरिक होना चाहिए. – Present में class 1st से 12th या Diploma, ITI, Polytechnic में पढ़ाई कर रहे हो. – पिछली परीक्षा में काम से कम 75% अंक होना चाहिए. – Family Income 2,50,000 रुपए या उससे कम होना चाहिए. – पिछले 3 वर्ष में यदि परिवार में कोई प्रॉब्लम हुई हो तो ऐसे स्टूडेंट को Priority दी जाएगी. | – Class 1st – 6th Students के लिए : ₹15,000 – Class 7th – 12th, Diploma, ITI, Polytechnic Students के लिए : ₹18,000 |
Undergraduate (UG) Students (general and Professional) | – Students को भारत का नागरिक होना चाहिए. – Present में स्टूडेंट मान्यता प्राप्त College/University में Undergraduate Course कर रहे हो. – पिछली परीक्षा में काम से कम 75% अंक होना चाहिए. – Family Income 2,50,000 रुपए या उससे कम होना चाहिए. – पिछले 3 वर्ष में यदि परिवार में कोई प्रॉब्लम हुई हो तो ऐसे स्टूडेंट को Priority दी जाएगी. | – General UG Courses Students के लिए : ₹30,000 – Professional UG Courses Students के लिए : ₹50,000 |
Postgraduate (PG) Students (general and Professional) | – Students को भारत का नागरिक होना चाहिए. – Present में स्टूडेंट मान्यता प्राप्त College/University में Postgraduate Course कर रहे हो. – पिछली परीक्षा में काम से कम 75% अंक होना चाहिए. – Family Income 2,50,000 रुपए या उससे कम होना चाहिए. – पिछले 3 वर्ष में यदि परिवार में कोई प्रॉब्लम हुई हो तो ऐसे स्टूडेंट को Priority दी जाएगी. | – General PG Courses Students के लिए : ₹35,000 – Professional PG Courses Students के लिए : ₹75,000 |
HDFC Scholarship document list
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछली वर्ष की मार्कशीट (2024–25)
- पहचान पत्र (Aadhaar/Voter ID/Driving License)
- Admission Proof (Fee Receipt/ID Card/Bonafide Certificate – 2025–26)
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- Family Problem का प्रमाण (अगर लागू हो)
Scholarship के लिए आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप Buddy4Study पर रजिस्ट्रेशन करके Apply कर सकते हैं. Buddy4Study ही एक प्लेटफार्म है जहां से आप HDFC Bank ECSS स्कॉलरशिप के लिए Apply कर सकते हैं. इसमें आपकी Details सुरक्षित रहती है, स्कॉलरशिप की Updates मिलती है और आप अपना Application Status भी Track कर सकते हैं. साथ ही आगे दूसरी स्कॉलरशिप की Details भी आसानी से देख सकते हैं. इसीलिए Buddy4Study पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.
Scholarship form apply online
- सबसे पहले आपको Buddy4Study पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक Login ID मिलेगी जिससे आप वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं.
- Logic करने के बाद HDFC Bank Parivartan ECSS स्कॉलरशिप 2025-26 के एप्लीकेशन पेज पर क्लिक करें.
- अब यहां Start Application बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म Open होगा जहां आपको अपनी सारी जानकारी Fill करना है.
- अब आप अपने Documents अपलोड करें.
- इसके बाद Terms and Conditions को Accept करके Preview पर क्लिक करें.
- अगर Preview में सभी Details सही दिख रही है तो Submit बटन पर क्लिक करें.
- Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Application Process पूरा हो जाएगा.
- अब आप Buddy4Study में लॉगिन करके अपने Application को Track कर सकते हैं.
HDFC Scholarship apply last date 2025
Scholarship के लिए Apply करने की Last Date October 2025 हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Selection Process
HDFC Bank Parivartan ECSS Programme का Selection Process कई stage में होता है. इसमें Students की Merit Financial Need या Personal Family Crises के आधार पर चयन किया जाता है.
- सबसे पहले students को Eligibly Criteria के Bases पर Shortlist किया जाता है.
- इसके बाद Important Document को Check करते हैं.
- Document Verification के बाद Verified Candidates का Interview लिया जाता है.
- Interview के बाद Final Scholars की List निकालi जाती है.
Impotent Links
Buddy4Study (Official Website) | https://www.buddy4study.com/ |
For Registration | https://www.buddy4study.com/register |
Application Link | https://www.buddy4study.com/page/hdfc-bank-parivartans-ecss-programme |