JEE Main 2026 की registration LIVE है आखिरी तारीख 27 November 2025 जल्दी apply करो documents ready रखो January 21–30 2026 में Session1 होगा पूरा तरीका जानो
jee mains exam date and introduction
हर साल लाखों students का सपना होता है कि IIT या NIT में admission मिले और उसी सपने की पहली सीढ़ी है JEE Main exam सच बताऊं तो ये exam सुनते ही थोड़ा pressure तो सबको लगता है लेकिन अगर सही time पर form भर लिया जाए और basic चीज़ें पता हों तो सब आसान हो जाता है
JEE Main सिर्फ exam नहीं ये एक मौका है अपने सपनों की दिशा में पहला कदम बढ़ाने का अगर तुमने 12th में PCM लिया है और engineering field में जाना चाहते हो तो ये blog तुम्हारे लिए पूरा guide है यहाँ मैं simple words में बता रही हूं कि form कब भरना है last date क्या है exam कब होगा और कहां apply करना है
- Flipkart work from Home Job in Hindi 2025
- पुरानी गाड़ी खरीदते समय चेक करें ये 5 Documents
- टोल नाका पर डिस्काउंट! करें फास्टैग केवाईसी अपडेट
jee mains exam date
| Registration (Session-1) start | October 2025 (official notice में बताया गया |
| Last date to apply (Session-1) | 27 November 2025 |
| Exam dates (Session-1) | 21–30 January 2026 (CBT) |
| Session-2 exam dates | 1–10 April 2026 (tentative) |
| Official apply link | https://jeemain.nta.nic.in/ |

कहां apply करना है Step by Step Apply Process
- Official website पर जाओ NTA की official site jeemain.nta.nic.in open करो. कोई other link मत खोलो
- New registration करो Email ID, mobile number और basic details भरो. सब सही डालो क्योंकि यही future communication के काम आएगा.
- Application form भरो Personal, academic details और exam city options भरो.
- Photo और Signature upload करो Photo light background में हो, signature clear और small size में.
- Application fee pay करो Online payment UPI, debit card या net banking से कर सकते हो.
- Confirmation page save करो Payment के बाद confirmation page download करके safe रखो.
fees कितनी होगी
Application Fee (Expected)
Category Fee (Single Session)
General (Boys) ₹1000
General (Girls) ₹800
SC / ST / PWD ₹500
Exam Pattern कैसा होगा
- Exam mode Computer Based Test (CBT)
- Subjects Physics, Chemistry, Mathematics
- Total Questions 90 (75 attempt करने होते हैं)
- Total Marks 300
- Duration 3 hours
- Marking +4 for correct -1 for wrong
याद रखने वाली बातें JEE mains exam date
- Photo signature और certificates का format NTA site से check करके upload करो.
- Name और DOB वही भरो जो 10th certificate में लिखा है.
- Centre select करते समय nearby city चुनो ताकि travel issue न हो.
- अगर पहली बार apply कर रहे हो तो किसी friend या cyber café वाले की मदद ले लो पर details खुद verify करना.
- Admit card और confirmation page दोनों का print निकलवा कर रखो ये future में काम आएंगे.
- अगर Last Date निकल गई तो क्या करें JEE mains exam date
अगर किसी वजह से 27 November 2025 तक apply नहीं कर पाए तो tension मत लो NTA हर साल दो session करवाती है अगला session April 2026 में होगा लेकिन फिर भी कोशिश करो कि first session में ही form भर लो ताकि time और pressure दोनों से बचो
JEE Main 2026 की registration शुरू है और last date 27 November 2025 है. Exam 21 से 30 January 2026 के बीच होगा Official site है jeemain.nta.nic.in, वहीं से apply करना है. Form भरते वक्त photo, signature और documents का format ध्यान से देखो
अब जब आपको JEE Main exam के बारे में पूरी जानकारी मिल गई है syllabus, pattern aur preparation tips तक तो बस देर मत करो रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ो mock test दो और खुद पर भरोसा रखो। याद रखो मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं सही strategy और positive mindset से JEE Main को crack करना बिल्कुल possible है। तो चल आज से शुरुआत करते हैं अपने सपने को हकीकत बनाने की JEE mains exam date
| WhatsApp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |