MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai | क्या मिल जाएगी ऊपर की ब्रांच? | Fees Admission date

MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai | क्या मिल जाएगी ऊपर की ब्रांच? | Fees Admission date | Alloted seat से अच्छी ब्रांच मिलेगी या नहीं | Alloted seat से अच्छी ब्रांच मिलेगी या नहीं

MP DTE Counselling का 1st Round पूरा हो चुका है, जिसमें काफी विद्यार्थियों को seat अलॉट हुई है, जिन्हें सीट अलॉट नहीं हुई है वह 2nd Round के लिए आवेदन करेंगे और जिन्हें seatअलॉट हो गई है वह कॉलेज में जाकर उस seat में प्रवेश ले सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है l अब जो लोग मिली हुई seat से संतुष्ट नहीं है वह क्या करें, आगे जानते हैं l

MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai | 1st Round upgrade के लिए कौन आवेदन कर सकता है, alloted seat से अच्छी ब्रांच मिलेगी या नहीं | 1st Round upgrade fees kitni hai … तो दोस्तों अगर आपको 1st राउंड में seat allot हो गई है और आप कॉलेज अथवा ब्रांच बदलना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़िए l

1st Round upgrade apply overview

TopicMP DTE 1st Round upgrade kya hota hai
OrganizationDiractorate of Technical Education, Bhopal
Session2025-26
StateMadhya Pradesh
IntituteTechnical/Engineering College
Round1st Round upgrade
Application fees1050/-
Apply mode Online
Apply last date4 July 2025 (5:00 PM)
Official websitewww.dte.mponline.gov.in

1st Round upgrade se kya hota hai

जब आप 1st Round के लिए choice filling करते हैं तो सबसे ऊपर की ब्रांच या कॉलेज allot नहीं होता, बल्कि नीचे की चॉइस मिल जाती है अब जो लोग उससे संतुष्ट हैं तब तो कोई बात नहीं, लेकिन जो लोग मिली ब्रांच/कॉलेज से ऊपर की ब्रांच चाहते हैं तो उनके लिए 1st Round upgrade होता है, जो भरी हुई चॉइस को फिर से फ़िल्टर करता है और सीट खाली होने पर आपको अपग्रेडेड सीट allot करता है l

MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai
MP DTE 1st Round upgrade kya hota hai

Upgrade seat allot न हो तो पहले वाली रहेगी या नहीं

जब आपको कोई सीट allot हो जाती है और आप फिर भी 1st round upgrade के लिए आवेदन करते हैं, और इससे आपके ऊपर की कोई भी ब्रांच या कॉलेज नहीं मिलती l तो पहले जो seat अलॉट हुई थी वह बाकी रहेगी या नहीं, तो आपको बता दें कि 1st Round upgrade में यदि कोई भी बदलाव नहीं होता अथवा कोई भी अपग्रेडेड सीट नहीं मिलती तो आपको जो सीट पहले allot हुई थी वह बाकी रहेगी, जिसमे आप निर्धारित तिथि में प्रवेश ले सकते हैं l

1st Round upgrade admission date

आपको 1st Round upgrade में seat allot हो जाती है या नहीं भी होती, तो आप सम्बंधित ब्रांच में एडमिशन के लिए दिनांक 7 July 2025 – 10 July 2025 शाम 5 बजे तक के बीच कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं l ध्यान रहे कि 10 जुलाई के बाद आपको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा और आपका allotment letter रिजेक्ट हो जाएगा l

Alloted seat से अच्छी ब्रांच मिलेगी या नहीं

जब आप 1st Round upgrade के लिए आवेदन करते हैं तो या तो आपकी सीट बाकी रहेगी या फिर प्रायोरिटी लिस्ट के अनुसार अपग्रेड हो जाएगी l जैसे मान लीजिए किसी ने नीचे दी हुई चॉइस फिलिंग के अनुसार चॉइस फिलिंग की है …

S. No.CollegeBranch
1SGSITS IndoreComputer Science Engineering
2SGSITS IndoreElectronics & Communication Engineering
3JEC JabalpurComputer Science Engineering
4MITSComputer Science Engineering
5REC RewaMechanical Engineering
6LNCT BhopalElectrical Engineering
.….

और आपको 4th नंबर पर MITS (Computer Science) मिला है तो 1st Round upgrade के बाद आपको 1-3 के बीच कोई भी सीट allot हो सकती है (ये इस बात पर निर्भर करता है कि ऊपर की सीट खाली है या नहीं)

1st Round upgrade fees kitni hai

इस राउंड में आपको आवेदन हेतु अलग से शुल्क जमा करना होगा l जो कि 1050/- है और कोई सीट allot हो या नहीं हो, आपको पैसे वापस नहीं किए जाएँगे l आवेदन के लिए आपको केवल और केवल APPLY FOR UPGRADE के सामने Click Here बटन पर क्लिक करना है और आवेदन शुल्क जमा करना है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment