MPPSC pre Negative marking scheme हुई लागू | MPPSC ने फिर चौंकाया! नए साल में दिया नया तोहफा | इस दिन शुरू होगी आवेदन पक्रिया | MPPSC pre exam 2026 eligibility | कैंडिडेट्स आखिर क्यों है परेशान
MPPSC pre Negative marking scheme हुई लागू
मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने new year के ठीक समय आगामी वर्ष 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें आम तौर पर पदों की संख्या, परीक्षा फॉर्म, एग्जाम की तारीख ये सब तो था ही लेकिन इस बार एग्जाम पैटर्न या सिलेब्स के बजाए PSC ने राज्य लोक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को एलाऊ कर दिया। जिसे लेकर हर कैंडिडेट्स गंभीर है।

इस दिन शुरू होगी आवेदन पक्रिया
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए दिनांक 10 जनवरी 2026 से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे और अंतिम तिथि 9 फरवरी 2026 होगी। फॉर्म में संशोधन के लिए भी समय निर्धारित है।
- Solar panel par kitni subsidy milti hai
- Bina Pan card ke Bank Account kaise khole
- bar bar sim port karne se kya hota hai
MPPSC pre exam 2026 eligibility
- वह अभ्यर्थी जिसने 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है
- जिसका ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से कंप्लीट हो चुका है
- सेवह उम्मीदवार जो ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष/फाइनल ईयर में है, वह भी इसके लिए एलिजिबल है
कैंडिडेट्स आखिर क्यों है परेशान
उम्मीदवारों की समस्या/स्ट्रेस का एक नहीं बल्कि कई कारण है जैसे
- 87:13 फॉर्मूला
- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का पोस्टपोन होना
- पिछले वर्ष के तरह इस बार भी पदों की संख्या मात्र 150 लगभग होना
- अचानक से pre 2026 में नेगेटिव मार्किंग लागू करना
- परीक्षा और भर्ती सम्बन्धित कार्य का समय पर क्रियान्वयन न होना
