MPTAAS Scholarship OTR कैसे भरें | मात्र 2 मिनट में निकालें NSP OTR Number | MPTAAS Poral OTR Update kaise kare | NSP App se OTR Number kaise nikale
हाल ही में छात्रवृत्ति को लेकर एक नई अपडेट आई है जिसमे नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में सभी विधार्थियों को OTR (One Time Registration) करना है l सभी लाभार्थी के लिए ये OTR होना अनिवार्य है चाहे वह राज्य सरकार से ही छात्रवृत्ति क्यों न ले रहे हों l तो अगर आप MPTAAS Portal में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढें l
MPTAAS Scholarship OTR कैसे भरें
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि मध्य प्रदेश में OBC, SC, ST केटेगरी के विधार्थी छात्रव्रत्ति हेतु NSP OTR generate kaise kare … इसके पहले जितने भी आवेदन पोर्टल में आमंत्रित हुए थे उनमें scholarship हेतु OTR की आवश्यकता नहीं थी लेकिन अब से नए सेशन और नए अकादमिक वर्ष में आवेदन कर रहे विधार्थियों के लिए OTR होना कंपल्सरी है l
NSP App se OTR Number kaise nikale
आप बहुत ही आसानी से मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से OTR नंबर निकाल सकते हैं l इसके लिए आपको अपने मोबाइल में NSP OTR App और फेस ऑथेंटिकेशन के लिए Aadhar Face RD App Install करना है उसके बाद नीचे स्टेप्स को फॉलो करें l
- ये app इनस्टॉल होने के बाद NSP OTR ओपन करें
- अब Registration पर क्लिक करें
- अपना नाम, आधार नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें
- इसके बाद आपके फेस को कैमरा से लाइव authenticate किया जाएगा
- फेस कैप्चर होने के बाद आपका OTR Number Generate हो जाएगा
- इसका आप स्क्रीनशॉट ले लें और कहीं नोट भी कर लें l
यही आपका यूनिक नंबर है जिसे आगे हर जगह यूज़ करना होगा (जैसे लॉगिन करने और फॉर्म भरने में)।
इन बातों का रखें ध्यान
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट आपके नाम से ही होना चाहिए।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक्टिव रखें क्योंकि OTP वहीं आएगा।
- OTR नंबर को कहीं सुरक्षित लिखकर रख लें।
- Renewal Scholarship Form के लिए 5 महत्वपूर्ण बातें
- Govt Teacher kaise bane in MP
- मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण योजना आवेदन कैसे करें
MPTAAS Poral OTR Update kaise kare
- इसके लिए आपको MPTAAS Portal पर जाना है
- अब लॉग इन करें
- इसके बाद My Profile सेक्शन पर जाएं
- अब सबसे नीचे Update OTR पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी OTR और अपार ID दाल दें
- अब search पर क्लिक करें और ऑप्शन सेलेक्ट करके Submit पर क्लिक करें
- अब आपने सफलतापूर्वक MPTAAS Portal में scholarship के लिए OTR Update कर दिया है l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |