Railway NTPC Graduate Bharti 2025 : सभी ग्रेजुएट अभ्यर्थी करें आवेदन, पोस्ट, अंतिम तिथि, पात्रता

भारतीय रेलवे ने ग्रेजुएट लेवल पर NTPC भर्ती के लिए notification जारी कर दिए है जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l अभी ये भर्ती उन लोगों के लिए हैं जिनका ग्रेजुएशन (किसी भी स्ट्रीम से) हो चुका हैं बहुत जल्द ही कक्षा 12वीं पास वालों के लिए भी notification जारी हो जाएगा l

Railway NTPC Graduate Bharti 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Railway NTPC Graduate Bharti 2025 के बारे में जानकारी देंगे, तो अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए हैं l भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन शुल्क, आवेदन की अंतिम तिथि और कौन इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता, ये सब बताया गया है l

Railway NTPC Graduate Bharti 2025 overview

TopicRailway NTPC Graduate Bharti 2025
OrganizationRailway Recruitment Board
Article typeGovt Job Vacancy
Department/sectorRailway
Postmentioned below
Number of vacancies5810
Education qualificationGraduation in any stream
Application fees500/-
Application start21 October 2025
Last date20 November 2025
Official websitewww.rrbapply.gov.in
Railway NTPC Graduate Bharti 2025
Railway NTPC Graduate Bharti 2025

RRB NTPC Post details

ये भर्ती ग्रेजुएट लेवल पर कुल 6 पदों के लिए निकाली गई है जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है :

image

Railway NTPC graduate level Application fees

उम्मीदवारों को आवेदन के समय निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा l जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये हैं और अन्य वर्ग के लिए 250 रूपये निर्धारित हैं l बता दें कि ये refundable अमाउंट हैं जो कि exam में appear होने के बाद आपको लौटा दिए जाएँगे (UR को 400/- refund किये जाएँगे)

RRB NTPC Exam pattern

CBT 1

image 1

CBT 2

image 2

कौन लोग इस भर्ती के लिए eligible नहीं है

वह उम्मीदवार जिनका ग्रेजुएशन नही हुआ है , वो इसके लिए eligible नहीं है l अगर आप कॉलेज के अंतिम वर्ष में हैं और आपका पूरा कोर्स दिनांक 20 नवम्बर के पहले नहीं हो पाता तो भी आप इसके लिए eligible नहीं है l अर्थात ग्रेजुएशन 20 नवम्बर 2025 तक हो जाना चाहिए l जिनके पास सेंट्रल OBC सर्टिफिकेट नहीं है या आगे भी वो नहीं बनवा सकते, या अन्य किसी वर्ग से आते हैं लेकिन सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट नहीं है तो उन्हें भी पात्र नहीं माना जाएगा l

इन पोस्ट के लिए होनी चाहिए टाइपिंग स्किल

image 3

इन दो पोस्ट के अलावा जो भी पोस्ट चाहिए तो उसके लिए आपके पास टाइपिंग स्किल होना चाहिए l

How to apply for Railway NTPC Bharti 2025

  1. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्टर करना है
  2. उसके बाद सम्बंधित भर्ती के एप्लीकेशन फॉर्म पर जाकर Online Application पर क्लिक करना है
  3. अब आपको अपने सभी जानकारी भरना है और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है
  4. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
  5. अब अंत में अपने फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है

FAQs – Railway NTPC Graduate Bharti 2025

kya last year wale is form ko bhar sakte hain?

जी नहीं ! फॉर्म केवल वही भर सकते हैं जिनका ग्रेजुएशन कम्पलीट हो चूका है l

कास्ट सर्टिफिकेट न होने पर क्या जनरल से फॉर्म भर सकते हैं?

जी हाँ ! ऐसा करने में कोई भी दिक्कत नहीं है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment