Railway NTPC undergraduate bharti 2025 : ऐसे करें आवेदन, Notification पात्रता, चयन और tips | RRB 12th pass vacancy post details | Railway NTPC Undergraduate notification download | Railway NTPC bharti eligibility | Railway NTPC 12th pass के लिए क्या स्किल होना चाहिए | salary | selection process in Hindi | Railway NTPC undergraduate apply kaise kare | RRB NTPC UG preparation tips
Railway NTPC Undergraduate Bharti 2025 का notification जारी हो चुका है। इस भर्ती में 12th pass candidates के लिए शानदार मौका दिया गया है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो Railway NTPC Undergraduate Bharti 2025 आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। यहाँ हम eligibility, selection process और preparation tips की पूरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आपकी तैयारी आसान हो जाए।
Railway NTPC undergraduate bharti 2025
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारतीय रेलवे हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को स्थाई रोजगार देता है जिसमें बहुत सारे उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं अब हम बात करते हैं कि वर्ष 2025 में भी रेलवे ने क्या NTPC (Non technical popular categories)- undergraduate (12th level) निकाली है, जो उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है जिन्होंने हाल ही में 12वीं पास कर रखी है और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं l
RRB NTPC undergraduate bharti 2025 overview
| topic | Railway NTPC undergraduate bharti 2025 |
| organization | staff selection commission |
| session | 2025 |
| exam | railway NTPC |
| number of post | 3058 |
| Official website | www.rrbapply.gov.in |

RRB 12th pass vacancy post details
Railway Recruitment Boards (RRBs) ने CEN — 07/2025 के अंतर्गत Undergraduate स्तर की भर्ती का notification प्रकाशित किया है। कुल 3058 approx Undergraduate-level पदों के लिए आवेदन निमंत्रित किए गए हैं जिनमें शामिल हैं –
- Commercial cum Ticket Clerk
- Accounts Clerk cum Typist
- Junior Clerk cum Typist
- Train Clerk
Application window online खोली जा चुकी है दिनांक और अंतिम तिथि notification के अनुसार देखें जा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे !
Railway NTPC Undergraduate notification download
उम्मीदवारों को आवेदन से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना पढना चाहिए इसके लिए आपको पहले notification पीडीएफ डाउनलोड करना है पढ़ने के लिए CEN 07/2025 UNDERGRADUATE संबंधित RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या डायरेक्ट लिंक के लिए नीचे क्लिक करें l
| Notification PDF Download | Click Here |
Railway NTPC undergraduate bharti eligibility
- इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता यह है कि उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश शासन या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (Higher Secondary) परीक्षा पास की हो।
- अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 12वीं की है, तो आप इस परीक्षा के लिए eligible हैं।
- आपकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष हो। आयु गणना की तिथि notification में दी गई है
- आरक्षित वर्गों जैसे ( SC ST OBC PWD ex-servicemen ) को केंद्र सरकार के अनुसार आयु में छूट मिलेगी जो की notification में दर्शाया गया है l
Railway NTPC 12th pass के लिए क्या स्किल होना चाहिए
- typing speed
- computer knowledge
- technical skills
- English speaking
- Team management
- Supervisor
इसलिए आवेदन करने से पहले official notification को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है, ताकि आपको पता चल सके कि आपकी पोस्ट के लिए कौन-कौन सी योग्यताएँ आवश्यक हैं। अक्सर उम्मीदवार बिना पूरी जानकारी के form भर देते हैं, जिससे बाद में problems या disqualification हो सकती है।
RRB NTPC 12th pass recruitment salary 2025
Undergraduate level पोस्ट के लिए रेल में आमतौर पर pay level 2/3 आदि मिलते हैं इनका मूल्य वेतन salary personal लाभ DA, HRA आदि notification में पद विशेष दिए होते हैं जिसमें कुल package improvement आदि चीजों का अंदाजा लगाया जा सकता है l
Railway Board NTPC selection process in Hindi
- CBT-1( COMPUTER BASED TEST) सामान्य ज्ञान/GA गणित क्लास 10वीं 12वीं के बेस पर होता है और reasoning का objective paper होता है।
- CBT- 2 पहले राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट इसके लिए पात्र होते हैं
- Typing/test (अगर पद मांगे) कुछ computer worker typing worker इन सब चीजों के लिए टाइपिंग टेस्ट दस्तावेज सत्यापन आदि होते हैं
- Medical Test & documents verification
अंतिम नियुक्ति से पहले मेडिकल और documents verification आदि किया जाता है ताकि यह पहले से पता हो कि आपको कोई medical problem या इश्यूज तो नहीं है l
याद रखें CBT main negative marketing भी हो सकती है l गलत उत्तर पर 1/3 या notification के अनुसार परीक्षा पैटर्न और प्रश्न वर्ग notification में स्पष्ट दिए जाते हैं
Railway NTPC undergraduate apply kaise kare
- सबसे पहले आप अपना browser open करें
- अब आप इसकी आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gon.in या संबंधित RRB website पर जाएं और चेक करें
- new registration करें आधार EMail मोबाइल नंबर सत्यापन करें
- आवेदन फार्म भरे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें 12वीं मार्कशीट फोटो पहचान पत्र आदि
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें UR/OBC/SC आदि के अनुसार छूट मिलती है इसका फायदा उठाएं
- फॉर्म fillup होते ही सबमिट के बाद प्रिंट आउट और UTR/transaction ID संभाल कर रखें इसकी जरूरत आपको पड़ती है
RRB NTPC UG preparation tips
1. आप अपना टाइम टेबल बनाएं अपने सब्जेक्ट उसमें दर्शाइए जैसे GK गणित और regaining में बैलेंस बनाकर पढ़ें
2. पिछले सालों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट जरूरी ऑनलाइन मॉक से CBT का अनुभव मिलेगा
3. कंप्यूटर की टाइपिंग का प्रैक्टिकल करें कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करें आप किस पद के लिए जा रहे हैं उसे पद में कंप्यूटर की क्या-क्या जरूरत पड़ सकती है आप यह भी search कर सकते हैं
4. Updated GK railway specific current affairs railway projects आदि के बारे में पढ़ें इसे आपका इंटरव्यू आसान होगा
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Railway NTPC undergraduate bharti 2025 के बारे में जानकारी दी l उम्मीद करते है कि आर्टिकल के माध्यम से आपको उपरी महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी l यदि पोस्ट या भर्ती से सम्बंधित कोई प्रश्न / डाउट हो तो कमेंट करें l
| WhatsApp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |