जो भी विद्यार्थी स्कॉलरशिप फॉर्म भरते हैं तो उनके मन में ये सवाल जरूर रहता है कि उनकी स्कॉलरशिप की राशि उनके खाते में कब तक आएगी और आ जाएगी तो पता कैसे चलेगा, तो अगर आप भी हैं इन सवालों के जवाब जानने में जिज्ञासु तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Scholarship sanctioned meaning in hindi
आज के आर्टिकल में हम आपको बता रहे है scholarship sanctioned meaning in hindi के बारे में। अक्सर आवेदक जब अपना scholarship status चेक करता है तो कभी उसके स्टेटस में Pending for verification, कभी pending for sanctioned तो कभी scholarship sanctioned लिखा होता है। आखिर इन लाइन का मतलब क्या होता है और छात्रवृति आने पर स्टेटस में लिखा क्या होगा ये सब हम बताने वाले हैं l
MPTAAS Scholarship sanctioned matlab overview
Topic | Scholarship sanctioned meaning in hindi |
Organization | MPTAAS |
State | Madhya Pradesh |
Scholarship type | Post metric |
Beneficiary | UG Students |
Category | OBC/SC/ST |
Amount | depend on Category |
Apply mode | Online |
Official website | www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS |
Mptaas Scholarship kab aati hai
MPTAAS scholarship के लिए आवेदन और भुगतान की कोई तय सीमा नहीं है। इसके लिए पोर्टल किसी भी महीने खुल जाते हैं और उसके कुछ ही महीने बाद स्कॉलरशिप खाते में DBT के माध्यम से आ जाती है। यदि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जनवरी – फरवरी में शुरू होता है तो स्कॉलरशिप की राशि वर्ष के अंतिम माह में ट्रांसफर कर दी जाती है।
Mptaas Scholarship status check kaise kare
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद लॉगिन id और पासवर्ड दर्ज करें
- अब कैप्चा भरके सबमिट पर क्लिक करें
- अब आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा
- साइड में Application status वाले टैब पर क्लिक करें
- अब आप ऐसीअच्छी तरह से आवेदन का विवरण देखें
इसमें आपको Pending for verification, Pending for Approval, Pending for sanction , Sanctioned इनमें से कोई एक tag देखने को मिलेगा।
Scholarship sanctioned meaning in hindi
वैसे तो स्टेटस में जो भी स्थिति देखने को मिलती है उसका मतलब समझ आ जाता है लेकिन कई आवेदकों को sanctioned का मतलब समझ नहीं आता, कुछ लोगों को लगता है कि उनका फॉर्म तो कहीं रिजेक्ट नहीं हो गया, तो कुछ लोगों को लगता है कि पैसा किसी और के खाते में चला गया । आइए इसका सही मतलब समझते हैं।
Sanctioned का हिंदी में अर्थ होता है – स्वीकृत। अर्थात किसी प्रक्रिया/आवेदन को मंजूरी मिल जाना। स्कॉलरशिप के केस में भी ऐसा ही है, कि जब आपका आवेदन फॉर्म संस्था से वेरीफाई हो जाता है और फॉर्म को अप्रूवल मिल जाता है तो उसके बाद छात्रवृति विभाग के द्वारा स्कॉलरशिप अमाउंट ट्रांसफर करने की अनुमति मिल जाती है।
Sanctioned के कितने दिनों बाद आते हैं पैसे
जब आपके आवेदन का स्टेटस sanctioned बताए तो समझ जाइए कि जल्द ही खाते में पैसे आने वाले हैं। आपको बता दें कि स्टेटस अपडेट होने के 2 माह के भीतर खाते में छात्रवृति की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |