SSC CHSL Admit card download kaise kare | Exam city से पहले करें ये तैयारी, इस तिथि को होगी परीक्षा | SSC CHSL एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | कुछ जरूरी सुझाव ताकि आपकी एग्जाम में कोई गलती ना हो |
अभी ठण्ड के मौसम के साथ – साथ गवर्नमेंट एग्जाम के भी सीजन चल रहे हैं और जल्दी ही अब एसएससी द्वारा CHSL एग्जाम भी कंडक्ट कराया जाएगा। तो अगर आप इस वर्ष के लिए CHSL परीक्षा हेतु फॉर्म भरे थे तो ये आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
SSC CHSL Admit card download kaise kare
जैसा कि हम सभी जानते हैं राष्ट्रीय शिक्षा आयोग (staff selection commission- SSC ) द्वारा CHSL exam यह परीक्षा सरकारी नौकरी का पहला कदम होती है जिसमें शुरू में आवेदन किया जाता है फिर परीक्षा shift और अंत में चयन जिसमें सबसे महत्वपूर्ण जो दस्तावेज होता है वह होता है आपका एडमिन कार्ड और शहर सूचना जिसमें आपको आपका एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए कुछ ऑनलाइन स्टेप फॉलो करने होते हैं जो कि हम किसी साइबर कैफे या अपने फोन से अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं और उसे प्रिंट कर सकते हैं l
- खाताधारकों के Transaction करने पर लगेगी Panalty
- Fssai Licence kaise banaye
- MP Income Certificate Download PDF
SSC CHSL Admit card download overview
| Topic | SSC CHSL Admit card download 2025 |
| Organization | Staff Selection Commission |
| Session | 2025 |
| Exam | CHSL |
| Number of Posts | 5000+ |
| Exam mode | Online |
| Official website | www.ssc.gov.in |

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा की कुछ दिन पहले ही जारी किया जाता है जैसे कि एससी के एग्जाम होते हैं वह इस वर्ष 12 नवंबर को घोषित किए गए हैं जिसकी तैयारी के लिए आप अभी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं l
SSC CHSL एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप में अपना ब्राउज़र ओपन करें और सर्च करें
- इसकी आधिकारिक website www.ssc.gov.in यह सर्च करना है और इस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने interface open होगा इसमें आप “Admit card” टेप पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको आपका Registration number और आपकी जन्मतिथि exam date form में फिल करना होगा और submit बटन पर click करें
- अब आप अपना एडमिट कार्ड सामने screen पर देख सकते हैं और इसे download कर सकते हैं print कर सकते हैं l
Admit card download में होती हैं विस्तृत जानकारी
आपको एडमिट कार्ड पर मुख्य बातें देखने मिलते हैं जैसे की
- आपका नाम Application/Roll number
- एग्जाम का नाम (CHSL tier-1) आदि
- परीक्षा दिनांक समय रिपोर्टिंग समय
- परीक्षा केंद्र exam centre का पता (शहर सहित)
- इसमें आपको निर्देश भी देखने को मिलता है जैसे आपके एग्जाम में क्या-क्या लेकर आना है और क्या exam के term and conditions है
परीक्षा शहर और जाने-आने की समस्या
शहर सूचना स्लिप यानी ( city information ) यह इसलिए यही जारी किया जाता है कि स्टूडेंट अपना जाने आने का संसाधन, अपनी योजना बना सके जैसे कि एडमिट कार्ड मिलने से पहले शहर का पता होना है l CHSL-2025 नवंबर को सिटी इनफॉरमेशन की लिस्ट जारी की जाएगी और परीक्षा 12 नवंबर 2025 से प्रारंभ होगी l
इसलिए एडमिन कार्ड मिलने से पहले शहर पता हो जाना बेहतर होता है, यदि आपका परीक्षा केंद्र दूर आया है दूर की सिटी में आया है तो एक दिन पहले से आप अपना ट्रेन बस टिकट रहने की व्यवस्था आदि करने ताकि आपको अंत में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े| परीक्षा से एक दिन पहले पहुंचना सुरक्षित होता है जिससे city में settle हो सके अपना exam पूरा होने तक l
कुछ जरूरी सुझाव ताकि आपकी एग्जाम में कोई गलती ना हो
- सबसे पहले तो जब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं और उसे प्रिंट करके उसके सॉफ्ट कॉपी लेते हैं तो आपको यह देखना चाहिए कि उसमें आपका नाम पता रोल नंबर और आपके हस्ताक्षर आपकी फोटो सही दिखाई दे रही है या नहीं ताकि आपको एग्जाम देते समय एंट्री करने में कोई प्रॉब्लम ना आए|
- बेहतर होगा अगर आप अपना टाइम टेबल रंगीन कॉफी रखें और संभव हो तो एक बैकअप भी बना ले|
- आपको परीक्षा के पहले अपना सब कुछ चेक कर लेना है आपको आपके बैग में पैन कार्ड आधार कार्ड पासवर्ड साइज फोटो साथ रखनी चाहिए |
- बेहतर होगा की परीक्षा की दूरी ट्रैफिक मौसम की जानकारी भी आप कर लें ताकि कोई दिक्कत ना आए|
- परीक्षा के दिन किसी भी गलत सूचना या केंद्र परिवर्तन की बात अगर आप सुनते हैं तो इसकी वेबसाइट पर जाकर ही पता करें कृपया किसी भी अन्य जगह से इसकी पुष्टि न करें l
| WhatsApp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |