SSC JE exam 2025 big update : Candidates demand अपने पसंद का शहर चुनो Exam देने के लिए

SSC JE exam 2025 big update : Candidates demand अपने पसंद का शहर चुनो Exam देने के लिए | Slot selection kaise kare | SSC JE exam city चुनने की अंतिम तिथि

क्या आप SSC JE exam की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि exam आपके city में ही हो तो यह guide आपके लिए है l यहाँ जानिए कि form भरते समय exam city कैसे चुनें कौन से options सबसे सही रहते हैं और क्यों सही city चुनना आपकी preparation के लिए game changer साबित हो सकता है, कई बार students को ये confusion होता है कि Exam city कैसे choose करें या क्या बाद में बदल सकते हैं तो चलो इस पूरे process को आसान अंदाज़ में समझते हैं l

SSC JE exam 2025 big update

जब आप SSC JE के लिए form fill करते हो, तो उसी समय आपको exam center/city चुनने का option मिलता है।
आम तौर पर SSC ये rule रखता है l “Candidates can choose up to 3 exam centres from the list provided.” कुछ इस तरह l

मतलब आप अपनी सुविधा के हिसाब से 3 शहरों की preference दे सकते हो लेकिन याद रखो ये 100% guaranteed नहीं होता कि आपको पहला वाला city ही मिले क्योंकि seats limited होती हैं और first-come, first-serve basis पर allot होती हैं l

क्यों ज़रूरी है ये option लेना SSC JE 2025

कम travelघर के पास exam होगा तो long travel नहीं करना पड़ेगा।
कम stressदूर के शहर जाने का mental pressure नहीं रहेगा।
समय की बचतTime बचेगा जिसे आप revision या mock test में use कर सकते हो।
अच्छी तैयारीआरामदायक travel और proper sleep से exam day में concentration अच्छा रहेगा।
SSC JE exam 2025 big update
SSC JE exam 2025 big update

Slot selection kaise kare

  1. इसके लिए आप SSC में लॉग इन करें
  2. उसके बाद अपने आवेदन फॉर्म पर जाए
  3. नीचे आपको स्लॉट सिलेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  4. अब आपको अपनी इच्छानुसार exam date के अनुसार शहर और शिफ्ट का चयन करना है
  5. इसके बाद सबमिट कर दें

Pro Tip: हमेशा वही city चुनो जहाँ exam centre की location और route पहले से पता हो। इससे last moment confusion नहीं होगा।

SSC JE exam city चुनने की अंतिम तिथि

जितने भी कैंडिडेट ने जूनियर इंजिनियर exam के लिए आवेदन किया था उन्हें जारी नोटिस के अनुसार 10 नवम्बर से 13 नवम्बर के बीच अपने सहूलियत के हिसाब से exam सिटी, शिफ्ट और दिनांक का चयन कर सकते हैं l ध्यान रहे कि इसके बाद आप इस हेतु पात्र नहीं होंगे और फिर जहाँ आपके सिटी एडमिट कार्ड में आएगी वहीँ आपको जाना होगा l

Slot selection kaise kare
Slot selection kaise kare

कुछ बातें जो ध्यान में रखनी चाहिए

  1. Form में केवल city name भरना होता है final centre का नाम और address बाद में Admit Card पर आता है।
  2. अगर किसी शहर की seats भर गईं तो system automatically next option allot करता है।
  3. Late fee payment या incomplete form से भी city allotment miss हो सकता है।
  4. Exam city preference देने से पहले travel time aur expense का अंदाज़ा ज़रूर लगा लो।
  5. Application submit करने के बाद option बदलना लगभग impossible होता है।

याद रखो – सही city option चुनना उतना ही important है जितना exam syllabus समझना।

Exam city options3 city options चुन सकते हो
Best practice पहला option सबसे पास वाला city रखो
Timing Form release होते ही जल्दी apply करो
Change option
Travel & Comfort
बाद में change करना मुश्किल होता है
पास का center exam day को easy बनाता है

Example से समझो

मान लो तुम Jabalpur में रहती हो SSC की list में available cities हैं – Jabalpur, Bhopal, Indore, Gwalior
तो तुम ऐसे preference दे सकती हो l

Preference City SSC JE 2025

  1. Jabalpur
  2. Bhopal
  3. Indore

अगर Jabalpur की seats भर जाती हैं, तो system automatically तुम्हें Bhopal allot कर देगा इसलिए तीसरा option हमेशा ऐसा रखो जहाँ travel possible हो और stay facility आसानी से मिल जाए।

ये छोटा Step इतना बड़ा फर्क ला सकता है

कई बार students बहुत अच्छी preparation के बाद भी exam day pe nervous हो जाते हैं
कभी unfamiliar city, कभी travel problem, कभी stress, पर जब exam centre familiar city me होता है तो कम्फर्ट मिलता है और परफॉरमेंस भी शानदार होने की आशा होती है l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment