SSC MTS exam date 2025 हुई घोषित | खुद से चुनें exam centre! 10वीं वाले दे सकेंगे परीक्षा

SSC MTS exam date 2025 SSC MTS exam date 2025

SSC MTS exam date 2025 हुई घोषित | खुद से चुनें exam centre! 10वीं वाले दे सकेंगे परीक्षा | SSC MTS exam centre selection | SSC MTS परीक्षा तिथि | SSC MTS Admit card कब होगा जारी

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने वर्ष 2025 में MTS के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसकी परीक्षा अब नए साल 2026 में आयोजित की जाएगी। SSC ने हाल ही में सीजीएल, JE, स्टेनोग्राफी और अन्य पदों के लिए परीक्षा संचालित की थी जिसके रिजल्ट भी डिक्लेयर हो गए हैं।

SSC MTS exam date 2025

कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है जिसमें पात्रता मात्र 10वीं पास है, तो जिन जिन कैंडिडेट्स ने भी इसके लिए आवेदन किया था अब वह तैयार हो जाएं क्योंकि एग्जाम होने में बस 1 महीना शेष रह गया है। आईए और ही महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा करें।

SSC MTS exam date 2025
SSC MTS exam date 2025

SSC MTS exam centre selection

बीते कुछ महीनों में एसएसपी द्वारा परीक्षा संचालन और एग्जाम सेंटर को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रोटेस्ट किया था जिसका नतीजा ये निकला कि ssc ने अब एक्जाम centre के लिए चॉइस ऑप्शन रख दिया है। अर्थात् परीक्षा कहां देना है , किस तारीख को देना है, किस शिफ्ट में देना है ये सब कुछ विद्यार्थी अपनी सहूलियत से तय करेगा।

SSC MTS परीक्षा तिथि

दोस्तों 2 जनवरी 2026 को जारी नोटिस के अनुसार MTS के पदों की परीक्षा 4 फरवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। ध्यान दें कि परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी लेकिन इसमें आप अपने हिसाब से slot selection कर सकते हैं, जो कि 15 जनवरी को ऑप्शन एक्टिवेट होगा।

SSC MTS Admit card कब होगा जारी

15 जनवरी से आप परीक्षा के लिए slot selection कर सकेंगे, मान लीजिय की आप 12 फरवरी परीक्षा तिथि तय करते हैं तो exam city 8 फरवरी तक हो जाएगी और 10 फरवरी को आपका एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।

Join WhatsApp Group
Join Now
Join Telegram Group
Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *