Top 5 skills based on Computer : ये हुनर से लाइफ हो जाएगी सेट Tally + GST CPCT MP Online Graphic design AI Learning | Course/skills सीखने के लिए पात्रता | CPCT एग्जाम का महत्व
Disclaimer : हम ये बिलकुल दावा नहीं करते कि रोज़गार के लिए स्किल होना काफी है, स्कूल कॉलेज मायने नहीं रखता ll
टेक्नोलॉजी के इस दौर में यदि कोई बेरोजगार है तो वह लोग हैं जिनके पास कोई स्किल (हुनर) ही नहीं है, वरना तो आज भी हर एक क्षेत्र में माहेरीन की ज़रुरत होती है l देश में अगर युवा वर्ग के पास स्किल होगी तो वह कभी बेरोजगार नहीं होगा l लेकिन स्किल से मुराद सिर्फ कोई 5-6 महीने का कोर्स मुराद नहीं है बल्कि यहाँ स्किल ऐसी होनी चाहिए कि आपको सम्बंधित क्षेत्र के सभी छोटी-मोटी चीज़ों का व्यावहारिक ज्ञान हो और प्रक्टिकैल्ली हल करना आता हो l
Top 5 skills based on Computer
देश में बेरोज़गारी की दर को कम करने के लिए हमारे तरफ से कोशिश है कि लोगों को उन महत्वपूर्ण हुनर से अवगत कराया जाए,ताकि लोग अपने समय को सर्वश्रेष्ट कौशल सीखने में व्यय करें और एक अच्छी ज़िन्दगी गुजारें l इसीलिये हम आपको इस आर्टिकल में Top 5 skills based on Computer के बारे में बताएँगे जिसे सीखने के लिए आपको कोई डिग्री, डिप्लोमा या उच्च शिक्षा की ज़रुरत नही है l आपको केवल पूरी ईमानदारी से बताए जा रहे Top 5 skills based on Computer में से कम से कम कोई 2 हुनर सीख लेना चाहिए l
Online computer based work vs हार्डवेयर वर्क
यहाँ हार्डवेयर वर्क से हमारा आशय फिजिकल एक्टिविटी या जिस्मानी मेहनत वाले काम हैं l आज के दौर में कई काम जो पहले हार्डवेयर के रूप में होते थे अब उनमे से कुछ काम ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारिक हो गए हैं l जिसमे कुछ युवा को आज भी हाथ पैर चलाने वाले काम ही पसंद है l आइये देखें कि ऑनलाइन कंप्यूटर based वर्क और हार्डवेयर वर्क में कौन कौन से काम शामिल हैं :
Online work | Physical work |
---|---|
1. Computer operator 2. Money Transfer 3. Telecalling 4. Software design 5. e marketing | 1. Furniture work 2. Automobile 3. Delivery boy 4. Driving 5. Carrier |
यदि आप अपने दिमाग में लोड लेना पसंद करते हैं और मेंटली स्ट्रोंग हैं तो आप ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारित या इससे जुड़े काम को बखूबी कर सकते हैं और अगर आप अपने माइंड में लोड नहीं ले पाते या लम्बे समय तक दिमाग में प्रेशर नहीं झेल पाते तो इसके लिए फिजिकल वर्क ही आपको करना होगा l
हम बेरोजगार क्यों हैं : यदि आप दिमाग और शरीर दोनों को ही लोड नहीं देना चाहते हैं तो इससे उम्दा और कोई कारण नहीं है आपके बेरोजगार होने का l
Top 5 skills based on Computer overview
Topic | Top 5 skills based on Computer |
Organization | Touseef Academy |
Article type | Top Course |
Mode | Online-Offline |
Course | 1. Tally + GST 2. CPCT 3. MP Online 4. Graphic design 5. AI Learning |
Salary | आपके experties पर निर्भर |
Beneficiary | Learner |
Home Page | www.touseefacademy.com |
Course/skills सीखने के लिए पात्रता
हम जो आपको Top 5 skills based on Computer बता रहे हैं इसे कोई भी सीख सकता है और चाहे तो ऑफलाइन कोचिंग करे या ऑनलाइन, दोनों ही बेस्ट है l इसके लिए आपका स्कूल में कक्षा 10वीं, 8वीं पास होना भी ज़रूरी नहीं है l हाँ लेकिन कोर्स सीखने के बाद यदि आप परीक्षा देते हैं तो उसके लिए मापदंड निर्धारित रहता है l आइये एक – एक करके इन कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं l
#1 Tally + GST
हम सभी जानते ही है कि बड़े -बड़े बिज़नसमैन अपने प्रोडक्ट, नफा-नुकसान को कंप्यूटर में चढाते है वह जिस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते हैं उस सॉफ्टवेर का नाम Tally है l वर्तमान में अब तो मार्किट में और भी सॉफ्टवेर हैं लेकिन ये सबसे पुराना और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेर है l भारत में GST लागू होने के बाद इसमें Tally + GST भी अपग्रेड हो गया है l
- ये एक हिसाब-किताब की एंट्री करता है
- किस प्रोडक्ट केटेगरी पर कितना टैक्स बनता है उसे प्रथक करता है
- इसे सीखना काफी आसान है, आप Tally education mode पर सीख सकते हैं
Course | Tally + GST |
किसके लिए | ऐसे लोग जो हिसाब -किताब वाले काम में दिलचस्पी रखते हैं या पार्ट टाइम जॉब करने वाले अभ्यर्थी |
Salary/month | 8 हज़ार से 12 हजार (beginner) 12 हज़ार से 25 हज़ार |
Course duration | कम से कम 3 महीने |
एक्स्ट्रा लाभ | यदि आप इसे अच्छे से सीख लेते हैं और अनुभव हो जाता है तो आपको एक बड़े नेटवर्क में काम करने का मौका मिल सकता है l |
#2 CPCT – Computer Proficiency Certification Test
ध्यान दें कि ये कोई कोर्स नहीं बल्कि एक टेस्ट है जो Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology (MAP – IT) के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है l ये परीक्षा विधार्थी के कंप्यूटर कौशल और टाइपिंग स्पीड की जांच के लिए ली जाती है, जिसे क्वालीफाई करने के एक नहीं कई फायदे होते हैं l
CPCT एग्जाम का महत्व
- इस एग्जाम में यदि आप पास हो जाते हैं तो आप मध्य प्रदेश के सरकारी भर्ती वाले फॉर्म भर सकते हैं
- आप पटवारी परीक्षा में शामिल होकर उसमे सिलेक्शन ले सकते हैं
- आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों ही नौकरी में ये CPCT सर्टिफिकेट फायदा पहुंचाएगा
- आपको मध्य प्रदेश के हाई कोर्ट में नौकरी के अवसर मिलते हैं
- एक कंप्यूटर ज्ञानी/जिज्ञासु को ये परीक्षा ज़रूर देना चाहिए
#3 MP Online
पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभार्थी ऑपरेटर MP Online साइबर कैफ़े है l कई लोग जब मध्य प्रदेश पोर्टल से सम्बंधित फॉर्म भरवाने साइबर कैफ़े जाते हैं तो उनके मन में भी आता है कि वह भी ये हुनर सीख लें और खुद का एक बिज़नस करें, लेकिन जितना आसान ये लगता है उतना है नहीं l इसके लिए आपको ट्रेनिंग तो लेना ही होगा साथ ही आपको एक बड़ा amount इस बिज़नस में लगाना होगा l इसकी ट्रेनिंग से सम्बंधित जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें l
- ये जॉब करने वाली स्किल नहीं बल्कि जॉब देने वाली फील्ड है
- हर एक कियोस्क/transaction पर आपको कमीशन मिलता है
- ये एक ऑनलाइन बिज़नस है जिसमे आपको केवल एक बार अच्छी तरह ट्रेनिंग लेनी होगी
- ये बिज़नस केवल मध्य प्रदेश के दायरे में काम आयेगा, हालाँकि ली गई ट्रेनिंग दुसरे सेंटर में भी काम आती है
#4 Graphic design
ग्राफ़िक डिजाईन एक ऐसी स्किल है जिसमे आप जितनी प्रैक्टिस करते हैं उतना ही आपका डिजाईन निखरता है और इससे आपको पर्सनली और professionally दोनों ही फायदे होते हैं l ये कंप्यूटर में coral draw नामक सॉफ्टवेर में किया जाता है जिसे आप 5-6 महीने में अच्छे से सीख सकते हैं l
- इसे आप YouTube से भी अच्छी तरह सीख सकते हैं
- इसे सीखने के बाद आप कही भी जाए शुरूआती सैलरी 20 हज़ार होगी
- इसे सीखकर आप लोगों के लिए डिजाईन तैयार कर उसे सेल कर सकते हैं
- इसे सीखने के लिए आपको ज़रा भी स्कूली/कॉलेज ज्ञान की आवश्यकता नहीं है
इसमें आप सिर्फ बैनर ही डिजाईन नहीं करते बल्कि लोगों के लिए लोगो और ट्रेड मार्क भी डिजाईन करते हैं जिसके लिए कस्टमर आपको मुंह मांगी कीमत भी देता है l
#5 AI Learning
Artificial Intelligence (AI) की सीखने की प्रक्रिया को Machine Learning कहा जाता है। दौरे हाज़िर में सबसे ज्यादा ये टेक्नोलॉजी प्रचलन में है l आइये इसकी शाखा देखे :
- Supervised Learning
- Unsupervised Learning
- Reinforcement Learning
- Deep Learning
- Transfer Learning
AI सीखने के लाभ
- Automation
- Accuracy
- Continuous improvement
- New possibilities
Application of The Artificial Intelligence
- चिकित्सा
- फाइनेंस
- एजुकेशन
- ट्रांसपोर्ट
YouTube में एक से एक महान हस्ती है जो आपको AI सिखाने का दावा करती है l इसमें आपको पहले सुनिश्चित करना है कि आपको वाकई में AI लर्निंग सीखना है उसके बाद ही आप किसी पेड कोर्स में एनरोल करें l भविष्य में इसके काफी स्कोप हैं l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Conclusion
आज की पोस्ट में हमने आपको Top 5 skills based on Computer बताया साथ ही इन कोर्स के सीखने और फायदे से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल पढने के बाद आप कोई सूटेबल स्किल का चयन कर उसे पूरा सीखेंगे l यदि आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट करें l
FAQs – Top 5 skills based on Computer
मैंने कॉमर्स लेकर पढाई नहीं की है क्या मैं भी टैली सीख सकता हूँ?
जी हाँ l टैली सीखने का सम्बन्ध आपके स्कूल-कॉलेज ज्ञान से नहीं है l
मुझे पार्ट टाइम जॉब के लिए कौनसी स्किल सीखनी चाहिए?
टैली और ग्राफ़िक डिजाईन
मैं कक्षा 10वीं फ़ैल हूँ क्या मैं CPCT परीक्षा दे सकता हूँ?
नहीं, क्योंकि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है l