UP Scholarship renewal 2025 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, तिथियां और जरूरी जानकारी

UP Scholarship renewal 2025 : ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, तिथियां और जरूरी जानकारी | UP Scholarship renewal 2025 | प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप | स्कॉलरशिप योजना के लाभ | UP Scholarship 2025 पात्रता | How to Apply | Documents | Status कैसे Check करें ? | Important Dates | Helpline & Complaint Details

उत्तर प्रदेश सरकार हर साल छात्रों को शिक्षा में सहायता देने के लिए UP Scholarship योजना शुरू करती है. यह योजना उन छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पढ़ाई में सहायता चाहते हैं. दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम UP Scholarship 2025 की संपूर्ण जानकारी देखेंगे.

UP Scholarship renewal 2025

UP Scholarship उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सरकारी योजना है जिसे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित किया जाता है. यह योजना खासकर उन छात्रों के लिए है जो अल्पसंख्यक समुदाय (minority community), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं. यह स्कॉलरशिप पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ-साथ Undergraduate Courses के छात्रों को भी प्रदान की जाती है.

स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य

इस Scholarship का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आर्थिक परेशानी की वजह से अपनी पढ़ाई अधूरी ना छोड़ पाए और अपने शैक्षणिक सपनों को पूरा कर सकें. दोस्तों अगर आप भी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

UP Scholarship renewal 2025
UP Scholarship renewal 2025

प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप

UP Scholarship योजना में दो मुख्य प्रकार की Scholarships होती है – प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक.

Pre – MatricPost – Matric
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप कक्षा 9वी और कक्षा दसवीं के छात्रों को दी जाती है ताकि वह अपने मैट्रिक परीक्षा तक की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सके.
यह Scholarship ट्यूशन फीस, किताबें और अन्य पढ़ाई के से जुड़ी जरूरत को पूरा करने में मदद करती है.
यह स्कॉलरशिप कक्षा 11वीं से लेकर Undergraduate और उससे ऊपर के छात्रों के लिए होती है. इसका उद्देश्य Higher Education में आर्थिक सहायता देना है ताकि छात्र अपनी पढ़ाई बिना रुके जारी कर सकें.

इन दोनों प्रकार की स्कॉलरशिप का Benefit आर्थिक रूप से कमजोर ST, SC और OBC वर्ग के छात्र उठा सकते हैं.

स्कॉलरशिप योजना के लाभ

  • इस योजना में आर्थिक स्थिति की वजह से पढ़ाई छोड़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
  • यूपी सरकार की यह पहल समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देती है और देश के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत आधा तैयार करती है.
  • इसके जरिए हजारों छात्र अपने प्रतिभा और मेहनत से सामाजिक बदलाव ला सकते हैं.
  • UP Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना है ताकि वह बिना किसी प्रॉब्लम के अपनी पढ़ाई जारी रख सके.

UP Scholarship 2025 पात्रता

  • आवेदन करने वाला छात्र उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • Pre-Matric Scholarship के लिए छात्र कक्षा 9वी या दसवीं में होना चाहिए.
  • Post-Matric के लिए छात्र कक्षा ग्यारहवीं से लेकर Under graduation या उससे ऊपर की कोर्स में पढ़ाई कर रहा हो.
  • यह Scholarship Post Graduate Level तक भी दी जा सकती है अगर योजना में इसका प्रावधान हो.
  • ST/SC वर्ग के छात्रों की परिवार की वार्षिक आय ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और OBC वर्ग के छात्रों के परिवार की वार्षिक ₹2,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए.

How to Apply for UP Scholarship online

अगर आप उत्तर प्रदेश के छात्र है और पहली बार UP Scholarship 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आप UP Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarship.up.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Student Section नाम का Option मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • click करने के बाद आपको Registration का Option दिखेगा इस पर क्लिक करें.
  • Registration पर क्लिक करते ही एक नया पेज Open होगा जहां से आप अपनी जाति, कक्षा और अन्य जरूरी जानकारी के अनुसार स्कॉलरशिप के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • Registration Form फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको सही-सही डालना होगा.
  • सारी जानकारी डालने के बाद नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें.
  • Submit बटन पर Click करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपके सामने एक Registered Application Page खुल जाएगा. इस Page में आपकी Registration Number, Year, जिला, संस्थान, जाति, धर्म नाम, जन्मतिथि जैसे सभी महत्वपूर्ण जानकारियां होगी.
  • इस पेज को आप प्रिंट कर ले या डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रखें क्योंकि आगे की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर जरूरी होगा.
WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

UP Scholarship form 2025 Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • बैंक Account
  • पासपोर्ट साइट फोटो
  • Signature
  • मोबाइल नंबर

Renewal/Application Status कैसे Check करें ?

अगर आपने पहले UP Scholarship के लिए आवेदन किया था और अब फिर से आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Renewal Login करना होगा.

  • सबसे पहले Scholarship की वेबसाइट पर जाएं और Renewal Login वाला Option चुने.
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा. यह नंबर आपको पहले आवेदन के समय मिला होगा.
  • इसके बाद अपना Username और Password डाले जो आपने पहले बनाया था (अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो Forget Password पर क्लिक करें वहां अपने कुछ जानकारी भरकर नया Password बना सकते हैं).
  • अब Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करें.
  • अब आप अपने अकाउंट में Login हो जाएंगे. यहां आपको आपकी जानकारी दिखेगी जो आपने पहले दी थी.
  • Login होने के बाद Check Current Status पर क्लिक करें. यहां आपको पता चलेगा कि आपकी स्कॉलरशिप का आवेदन कहां तक पहुंचा है और कब तक पैसा आएगा.

Important Dates

CoursePre-Matric (class 9th-10th)Pre-Matric (class 11th-12th)
Application Start02 July 202502 July 2025
Last Date31 October 202531 October 2025
College/School में Form Submit करने की Last Date 03 November 202503 November 2025
Status Available dateFebruary 2026 February 2026
Scholarship Send Date25 February 2026March 2026

UP Scholarship Helpline & Complaint Details

HelplineHelpline Number/Website Links
Backward class welfare 1800-180-5131
minority welfare 1800-180-5229
UP CM helpline 1076
शिकायत दर्ज करने की वेबसाइट https://jansunwai.up.nic.in/onlineComplaint
शिकायत का Statushttps://jansunwai.up.nic.in/ComplaintTracker



Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment