कुछ ऐसे भी विधार्थी हैं जो कि आगे पढना तो चाहते हैं लेकिन वह लोन लेने के लिए सोचते हैं और आज के समय में बैंक से लोन इतनी आसानी से मिल जाता है
कि हर किसी को लगता है की लोन लेकर आगे की पढाई करना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि education loan लेने के बाद आप बड़ी Tension का शिकार हो सकते हैं
यदि आप भी आगे की पढाई लोन लेकर करना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए वरना होगा बड़ा नुकसान
महंगाई के इस दौर में जहाँ कोई 50 रुपया भी उधार नहीं देता तो ऐसे में लोन लेना कहाँ तक सही है ये आप खुद सोच सकते हैं
यदि आप education loan लेते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपको कोई न कोई चीज़ गिरवी रखनी होगी
1. आपके पिता हर साल Income Tax Return भरते हों
1. आप पढाई में अच्छे हों
1. आप किसी विशेष कोर्स के लिए पढना चाहते हों
1. आप के घर वालों की आमदनी कम से कम 20 हजार प्रतिमाह हो
1. गिरवी रखने के लिए आपके पास कोई विशेष चीज़ हो
इसके अलावा दोस्तों आपको ये ध्यान में रखना है की पढाई कर पायें या नहीं l नौकरी लगे या नहीं, बैंक वाले आपकी जेब से पैसे वसूल कर ही मानेंगे
इसमें हमारा यही सुझाव है की आप लोन के चक्कर में न पड़े बल्कि खुद ही एक ऐसे काम की तलाश में लगें की जिससे आप पढाई के साथ – साथ महीने का 5-8 हजार कमा सके