टेक्नोलॉजी के इस दौर में भारत में दिन-ब-दिन तरक्की होती जा रही है और अब तो भारत में एजुकेशन को लेकर भी बदलाव किए जा रहे हैं
JEE UPSC SSC के लिए बेस्ट कोचिंग ऑनलाइन – ऑफलाइन : हमारे पास दो ऐसे साधन हो चुके हैं जहां से हमें क्वालिटी एजुकेशन दिया जा रहा है
एक Offline तो दूसरा Online! अब ऐसे में विद्यार्थियों का सवाल उठता है कि हमारे आसपास जो कोचिंग सेंटर है वहां पढ़ाई तो अच्छी होती है परंतु फीस ज्यादा है
यदि हम दोनों माध्यम के फायदे और नुकसान जान ले, तो हमें दोनों की तुलना करने में काफी आसानी होगी
1. ऑनलाइन कोचिंग ज्वाइन करने से हम 24 घंटे में से किसी भी घंटे पढ़ाई कर सकते हैं 2. ऑनलाइन कोचिंग की फीस ऑफलाइन कोचिंग के तुलना में कम होती है 3. ऑनलाइन कोचिंग में हमें रिकॉर्ड लेक्चर भी मिल जाते हैं
1. ऑनलाइन कोचिंग में फैकल्टीज यह नहीं समझ पाती कि विद्यार्थी पढ़ाई कितनी कर पा रहा है 2. ऑनलाइन कोचिंग में हमारे डाउट अच्छी तरह से क्लियर नहीं होते 3. ऑनलाइन कोचिंग में हम ज्वाइन हुए और भी दोस्तों से मदद नहीं ले पाते और ना ही दोस्त बना पाते हैं
1. ऑफलाइन कोचिंग का समय फिक्स होता है और वहां जाना अनिवार्य होता है 2. ऑफलाइन कोचिंग से हमारा डिसिप्लिन बना रहता है 3. ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करने के बाद हम समय बर्बाद नहीं करते