बहुत से विद्यार्थियों का मानना होता है कि आज के दौर में इंजीनियरिंग फील्ड में भेड़ बकरियों की तरह भीड़ हो चुकी है इसलिए इसका scope आने वाले समय में कम हो सकता है
किसी भी कार्य की गहराई में जाकर बेहतरीन से बेहतरीन चीज़ें खोजना, नए-नए एक्सपेरिमेंट करना, रिसर्च के क्षेत्र में आगे बढ़ना, इन सभी चीजों को करने के लिए हमें एक निश्चित क्षेत्र क्षेत्र की पढ़ाई करनी होती है, और उसी क्षेत्र की पढ़ाई करने को इंजीनियरिंग कहते हैं
जो लोग भी किसी चीज में खोज करने में, एक्सपेरिमेंट करने में, या फिर नई चीजों को स्थापित करने में दिलचस्पी रखते हैं और टेक्नोलॉजी के इस दौर में साइंस में जितनी भी खोजबीन करी है
उन्हीं से संबंधित और भी नई चीजों को जारी करने में यदि कोई विद्यार्थी रुचि रखता है तो उसे engineering करना चाहिए
देश में कई ऐसी होनहार लड़कियां हैं जिन्होंने ने engineering करके अपने और अपने देश का नाम रौशन किया है
तो जब बात आती है कुछ कर दिखाने की तो देश की बेटियां भी आगे आती हैं
घर मकान के नक्शे तैयार करने, कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले को सिविल इंजीनियर, यांत्रिक क्षेत्र में कार्यरत इंजीनियर को मैकेनिकल इंजीनियर, इसी प्रकार टेक्नोलॉजी, डाटा, सॉफ्टवेयर इस फील्ड के इंजीनियर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है
click below to know moare