10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce : जानिए science लेने के फायदे : क्या आप भी हैं करियर को लेकर परेशान, तो इसे पढ़ें

10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce : जानिए science लेने के फायदे : क्या आप भी हैं करियर को लेकर परेशान, तो इसे पढ़ें | Best subjects group after 10th | Bio Science | Math science | साइंस किसे लेना चाहिए | science लेने के फायदे | आर्ट्स किसे लेना चाहिए | बायोलॉजी किसे लेना चाहिए | कॉमर्स किसे लेना चाहिए

10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce

कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक तो किसी को भी परेशानी नहीं आती, जो पढ़ाया जाता है स्कूल में विद्यार्थी वह पढ़ता है और पास हो जाता है, लेकिन जब बात आती है कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई करने की, तो हमसे पूछा जाता है कि आप किस विषय से कक्षा ग्यारहवीं एवं कक्षा 12वीं की पढ़ाई करना चाहते हैं l सामान्यता सभी लोग जानते हैं कि कक्षा ग्यारहवीं में हमें विषय चुनने का मौका दिया जाता है, हम अपने करियर को ध्यान में रखते हुए अपना पसंदीदा विषय चुनकर पढ़ाई कर सकते हैं l

दोस्तों सामान्यता कक्षा ग्यारहवीं में सभी स्कूलों में निम्न विषयों की सुविधा उपलब्ध होती है l

  1. कॉमर्स
  2. साइंस
  3. आर्ट्स
  4. बायोलॉजी

इसके अलावा और भी कई विषय हैं जो कि कक्षा ग्यारहवीं में विद्यार्थी चुन सकता है, सामान्यता इन विषयों को सभी स्कूल में प्रायोरिटी भी दी जाती है l तो आज हम आपको बताएंगे कि कक्षा दसवीं के बाद आपको किन विषय का चुनाव करके आगे की पढ़ाई करना है l

10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce
10वीं के बाद Science लें या फिर Commerce

कॉमर्स किसे लेना चाहिए

दोस्तों बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ाई में कमजोर होते हैं और ज्यादा फोकस करके पढ़ाई नहीं कर पाते, तो उन्हें लगता है कि उनके लिए कॉमर्स सब्जेक्ट सबसे अच्छा होगा, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है l कॉमर्स एक ऐसा विषय है जिसमें समय तो कम लगता है लेकिन मेहनत उतनी ही लगती है जितनी दूसरे सब्जेक्ट में l कॉमर्स 1 विद्यार्थियों को लेना चाहिए जो अपना करियर बैंकिंग लाइन में देखते हैं, या फिर हिसाब किताब में जो दिलचस्पी रखते हैं, इसके अलावा जो लोग भी एमबीए करना चाहते हैं तो वह लोग भी कॉमर्स ले सकते हैं l

साइंस किसे लेना चाहिए

जो विद्यार्थी स्कूल के टॉपर होते हैं वह लोग साइंस लेते हैं जिस कारण कई लोगों को लगता है कि साइंस विषय काफी कठिन होता है और यह केवल टॉप करने वाले विद्यार्थी ही ले सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं, जबकि यह भी एक गलतफहमी है क्योंकि साइंस एक ऐसा विषय है जो कि विद्यार्थी के इंटरेस्ट पर निर्भर करता है, यदि विद्यार्थी को साइंस में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है तो अगर वह टॉपर भी होगा तो, सांस लेकर आगे पढ़ाई नहीं कर पाएगा l

science सब्जेक्ट उन लोगों को लेना चाहिए जो कि विज्ञान, गणित, और इनकी गहराई में जाकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं, या जो लोग इंजीनियरिंग करना चाहते हैं, क्योंकि इंजीनियरिंग करने के लिए साइंस का विषय होना जरूरी है l कॉमर्स वाले अथवा बायोलॉजी वाले इंजीनियरिंग के लिए पढ़ाई नहीं कर सकते l

बायोलॉजी किसे लेना चाहिए

जो लोग मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो उन लोगों को बायो लेना चाहिए l इसके अलावा जो लोग भी स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलना चाहते हैं, या फार्मेसी करना चाहते हैं तो वे लोग भी बायो ले सकते हैं l बायो एक इंटरेस्टिंग विषय है, अगर विद्यार्थी समझ कर पढ़ें l बायो एक बोरिंग विषय है, यदि उसको इन चीजों में बिल्कुल भी मजा ना आए l

आर्ट्स किसे लेना चाहिए

अब बात करें आर्ट्स की तो दोस्तों अधिकांश विद्यार्थी आर्ट्स विषय को बोरिंग मानते हैं l असल में आर्ट्स एक ऐसा विषय है जिसमें ज्यादातर कहानियों की तरह ही कंसेप्ट होते हैं और जिसे याद करना मुश्किल होता है, लेकिन जिन लोगों को भी इतिहास, प्राचीन और पहले के जमाने में हुई चीजों को पढ़ने में अच्छा लगता है तो वह आर्ट्स लेकर भी पढ़ाई कर सकते हैं l

science लेने के फायदे

दोस्तों आई आप जानते हैं कि आखिर साइंस लेने के क्या-क्या फायदे होते हैं और क्यों ज्यादातर टॉपर साइंस लेते हैं l दोस्तों साइंस विषय एक ऐसा रास्ता है, जिसे हम जो समझ सकते हैं कि

जब हम रास्ते पर चलते हैं तो एक सिंगल रास्ते पर चलने में एक चौराहा भी पड़ता है, वह सिंगल रास्ता साइंस है, और आगे जो चौराहा है वह हमारे लिए अपॉर्चुनिटी l कहने का अर्थ है कि जो विद्यार्थी सांस ले लेता है तो कक्षा बारहवीं के बाद उसके बाद एक नहीं बल्कि कई सारे ऑप्शन होते हैं, अब चाहे तो वह इंजीनियरिंग भी कर सकता है, मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकता है, एमबीए भी कर सकता है, सिविल सर्विसेज की तैयारी भी कर सकता है l कहने का अर्थ है कि जो चीजें दूसरे विषय के लोग करते हैं वह सभी चीज एक साइंस का विद्यार्थी कर सकते हैं l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment