Online certificate verification kaise kare | कहीं आपकी डिग्री फर्जी तो नहीं? इन आसान टिप्स से जानिए असली नकली का फर्क | अन्य मार्कशीट से मैच करें
दोस्तों क्या आप जानते हैं ? कैसे पहचाने फर्जी और असली मार्कशीट को! आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे फर्जी और असली मार्कशीट को कैसे पहचाने । ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से छात्र असली और नकली डिग्री में फर्क कर सकते हैं ।
कहीं आपकी degree फर्जी तो नहीं?
शिक्षा के क्षेत्र में फर्जीवाड़ा कोई नई समस्या नहीं है। लेकिन उच्च शिक्षा की बढ़ती मांग और महंगी होती पढ़ाई के बीच फर्जीवाड़े में जोरदार इजाफा हुआ है। कई लोग अपने माता पिता की बरसों की कमाई लगा कर उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करते हैं। लेकिन जब वे नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो पता चलता है कि उनकी डिग्री फर्जी है।
कई बार अभ्यर्थी जानबूझ कर नौकरी के लिए फर्जी डिग्री का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह नियोक्ताओं के लिए भी बड़ी चुनौती होती है कि वे असली और नकली डिग्री की पहचान कर सकें। ऐसे में सभी को इसे लेकर बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे में यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से छात्र असली और नकली में फर्क कर सकते हैं l
सर्टिफिकेट डिजाइन जाली
सर्टिफिकेट डिजाइन जाली मार्कशीट में पुराने परंपरागत फॉन्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि अब ज्यादातर संस्थानों ने इसे बदल दिया है. इसे समझें, शब्दों पर ध्यान दें, जाली मार्कशीट में लिखे शब्दों पर ध्यान दें. कई बार इनमें गलतियां होती हैं. सेंटेंस फॉर्मेशन सही नहीं होता. इस पर नजर रखे, मैच कराएं l
अन्य मार्कशीट से मैच करें
अगर किसी मार्कशीट पर डाउट होता है तो इंटरनेट पर मौजूद उसी संस्थान की दूसरी मार्कशीट से मिला सकते हैं l ये बातें ध्यान दें मार्कशीट के पेपर, प्रिंटिंग क्वालिटी और वॉटरमार्क पर फोकस करें l इन तीनों में कई ऐसे फर्क दिखते हैं जो इनके जाली होने का सबूत देते हैं ।
पूछताछ भी देगी सबूत!
पूछताछ भी देगी सबूत! अगर आपके पास मार्कशीट के साथ वो कैंडिडेट भी है तो उससे यूनिवर्सिटी के बारे में सवाल-जवाब करके भी फर्जीवाडे़ का पता लगा सकते हैं ।
Online certificate verification kaise kare
इसके लिए आप ये जांचे कि आपकी मार्कशीट/सर्टिफिकेट किस संस्था/यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाणित की गई है, उसके बाद उसी संस्था की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर
- Verfication टैब पर क्लिक करें
- फिर certificate नंबर डालें
- उसके बाद पूछी गई अन्य जानकारी दें
- अब आपके सामने आपके मार्कशीट ओरिजिनल होने न होने का विवरण खुल जाएगा l
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कैसे फर्जी और असली मार्कशीट की पहचान कैसे करे। उम्मीद करते हैं आपको आज के आर्टिकल से मदद मिली होगी l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |