MP Board result 2025 kab aayega | मप्र बोर्ड परीक्षा परिणाम इस दिन होंगे जारी, इन्तेज़ार हुआ ख़त्म

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा अकादमिक वर्ष 2024-25 कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के लिए फरवरी 2025 से मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी जिसमें पूरे मध्य प्रदेश से लगभग 16,60,252 विद्यार्थी ने भाग लिया था, 9.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी कक्षा दसवीं की परीक्षा में एवं 7 लाख से अधिक विद्यार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हो गए थे l इन विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन भी लिए जा चुके हैं और अब केवल और केवल परिणाम जारी होना बाकी है।

MP Board result 2025 kab aayega

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) भोपाल ने दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा आयोजित की और सारी प्रक्रिया समाप्त भी हो गई है। बोर्ड परीक्षा होते ही विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका राज्य के समस्त जिलों में बांट दी गई जिसकी चेकिंग अनुभवी शिक्षकों के द्वारा की गई है। ऐसे विद्यार्थी जो 80% से अधिक प्राप्तांक है उनकी कॉपियों की पुन: जांच की जाती है तत पश्चात फाइनल प्राप्तांक सूचीबद्ध किए जाते हैं। इन्हीं सब प्रक्रिया में लगभग दो महीने का समय लग जाता है यही कारण है कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के दो महीने बाद ही बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए जाते हैं।

MP Board result 2025 kab aayega overview

TopicMP Board result 2025 kab aayega
OrganizationMadhya Pradesh Board of Secondary Education, Bhopal
Academic year2024-25
BoardMP Board
Article typeResult
Class10th & 12th
Examination date27 Feb – 25 March 2025
Declare ModeOnline
Result date10 – 15 May 2025 (expected)
Platformwww.mpresults.nic.in
Official websitewww.mpbse.nic.in
MP Board result 2025 kab aayega
MP Board result 2025 kab aayega

क्या आज शाम को जारी होगा रिजल्ट?

कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म में आपको ये जानकारी दी जा रही है कि MP Board के Result 2025 की घोषणा आज शाम हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि इस विषय में मंडल ने कोई भी सूचना जारी नहीं की और ना ही किसी आधिकारिक वेबसाइट या ट्विटर में इससे सम्बंधित टिप्पणी दी l इसलिए आज शाम तक रिजल्ट जारी होने की कोई भी संभावना नहीं है l

कब जारी होगा मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम

बीते वर्षों में जारी किये गए परिणाम के अनुसार मुमकिन है कि इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 10 मई से लेकर 15 मई के बीच परिणाम जारी कर दें l यदि रिजल्ट जारी होता है तो आप इसे बताई गई वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं l

  1. www.mpresults.nic.in
  2. www.mpbse.nic.in

MP Board result 2025 check kaise kare

  • जैसे ही MPBSE result 2025 जारी किया जाए तो आप किसी एक वेबसाइट में जाए
  • उसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें
  • अपनी कक्षा का चयन करें
  • अब अपना Roll Number और Applicatio Number दर्ज करें
  • अब Submit पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने MP Board result खुल जाएगा, साइड में या नीचे की ओर प्रिंट पर क्लिक करके इसे save कर लें

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment