Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le | बहकावे में आकर न बदलें अपनी ब्रांच

Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le | बहकावे में आकर न बदलें अपनी ब्रांच | किस Engineering College में लें एडमिशन | Private Engineering College me admission kaise le

नया शैक्षणिक वर्ष शुरू हो चुका है और कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं में भी एडमिशन के लिए भीड़ लग रही है l जो विद्यार्थी पहले से मन बनाए थे इंजीनियरिंग करने का तो उन्होंने जरूर JEE Mains दिया होगा, लेकिन जिन विद्यार्थियों ने यह विचार कक्षा 12वीं पास करने के बाद बनाया तुम मुमकिन है कि वह JEE Mains एग्जाम में पार्टिसिपेट नहीं किया होंगे, ऐसी स्थिति में वह Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le इस पर हम चर्चा करेंगे l

Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le

दोस्तों 12वीं के बाद हमें कॉलेज में किसी एक stream के तरफ जाना होता है l सामान्यत: लोग BA, BSc, Bcom, BTech जैसी stream को चुनते हैं l तो अगर आपने बैचलर आफ इंजीनियरिंग/BTech को चुना है और इसके अंतर्गत आने वाली ब्रांच (Computer Science, Information Technology, Mechanical Engineering, Electronics & Telecommunication Engineering, Electrical Engineering, …. etc ) को भी choose कर लिया है और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े l

किस Engineering College में लें एडमिशन

अपनी फील्ड चुनने के बाद हमें अब इस बात का फैसला करना होता है कि हमें किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए – IIT, NIT, IIIT, सरकारी कॉलेज अथवा प्राइवेट कॉलेज l तो दोस्तों पहली बात आपको क्लियर करता जाऊं कि IIT, NIT, IIIT जैसे नेशनल लेवल के कॉलेज में प्रवेश के लिए JEE Mains & Advance मैं क्वालीफाई होना या अच्छी रैंक लाना होता है, तो जिन विद्यार्थियों ने यह परीक्षा नहीं दी उनके पास प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज ही एक ऑप्शन है l

NOTE : गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में बहुत ही रियर केस में हो पता है l अब जब इंजीनियरिंग प्राइवेट कॉलेज से करना ही है तो इस बात का ध्यान रहे कि किसी के बहकावे में ना आए, आपने जो ब्रांच choose की है, उसी ब्रांच में संबंधित कॉलेज में एडमिशन ले l

for Examaple – यदि आपने कंप्यूटर साइंस ब्रांच के बारे में विचार बनाया है और आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही चाहते हैं बनना चाहते हैं, तो आप CS Branch ही ले, ना कि EC, ME, AIADS, MT

Engineering college me admission kaise le overview

TopicBina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le
OrganizationTouseef Academy
Academic year2025-26
Institute College & University
Eligibility12th pass with PCM Group
College typePrivate
Admission processOnline
CounsellingMP DTE Counselling
RoundCLC Round
Home Pagewww.touseefacademy.com
Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le
Bina JEE Mains ke engineering college me admission kaise le

Bina JEE Mains ke kaise milega admission

दोस्तों प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपकी रैंक मायने नहीं रखती, क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में कंपटीशन होता ही नहीं l इसलिए प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपका केवल 12वीं पास (PCM group) होना चाहिए l आपको बता दे कि प्राइवेट कॉलेज में भी प्रवेश लेने के लिए आपको MP DTE Counselling में रजिस्टर करना होगा, जिसके लिए आप इस कॉलेज की मदद भी ले सकते हैं l

Private Engineering College me admission kaise le

सबसे पहले तो आप तय कर लें कि आप किस ब्रांच में BTech करना चाहते हैं, इसके बाद आप चाहे तो MP DTE Counselling के 1st Round, 2nd Round में चॉइस फिलिंग कर लें , जो सबसे आसान तरीका है CLC Round प्रक्रिया l जिसके लिए आप निम्न stage को पूरा करें –

  1. कॉलेज में एडमिशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखें
  2. सभी दस्तावेज के कम से कम 2 set बना कर रखें
  3. इसके बाद CLR Round में भाग लेने हेतु कॉलेज पहुंचे
  4. जाए वहां आपको आपके नाम और ब्रांच के साथ पुकारा जाएगा, आपके डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी और उसके बाद एडमिशन कॉलेज के लेवल पर ही कर दिया जाएगा
  5. कॉलेज से एडमिशन स्लिप जरूर ले ले और इसे संभाल कर रखें

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि बिना जी में परीक्षा के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कैसे लें l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से संबंधित कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे l यदि आपको कॉलेज में प्रवेश लेने संबंधित कोई समस्या आ रही है तो कमेंट करें l

MP DTE Counselling ; University Admission ; MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment