Mp police bharti apply 2025 last date | Eligibility, Fees Exam, Physical test, Salary | MP Police constable Bharti 2025 | MP Police vacancy 2025 eligibility criteria | मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन से पहले ये बातें जान लो | MP Police Bharti application fees | Mp police bharti apply 2025 online apply | Mp police bharti apply 2025 last date | mp police vacancy 2025 notification pdf | MP Police Vacancy 2025 Physical Test details
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पुलिस विभाग में भर्ती हेतु महीने भर पहले ही घोषणा की गई थी और उसके लिए हाल ही में नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है l जी हां मध्य प्रदेश के अंतर्गत कांस्टेबल पद हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं l इसके लिए आज से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले, आवेदन की प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और शारीरिक दक्षता के बारे में जान ले l
Mp police bharti apply 2025 last date
आज के आर्टिकल में हम आपको Mp police bharti apply 2025 last date, मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती, इसके लिए आवश्यक योग्यता, आवेदन शुल्क, परीक्षा के बारे में और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे l तो अगर आप भी एक अच्छी वर्दी में खुद को देखना चाहते हैं और प्रशासनिक विभाग में सेवा देना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ें l
MP Police constable Bharti 2025 overview
Topic | Mp police bharti apply 2025 last date |
Organization | MPESB (मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल) |
Article type | Vacancy |
Department | Police department |
Post | Constable |
Number of vacancies | 7500 |
Apply mode | Online |
Apply start | 15 september 2025 |
Correction date | Mentioned below |
Selection process | Exam & Physical test |
Official website | www.esb.mp.gov.in |
MP Police vacancy 2025 eligibility criteria
Education Qualification
इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी कॉलेज में बड़ी डिग्री प्राप्त किए हो, बल्कि सामान्य शिक्षा, कक्षा दसवीं – बारहवीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए एलिजिबल है l अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं पास रखी गई है l
Age limit
उम्मीदवार किसी भी वर्ग के अंतर्गत आता हो लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए l अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है, परंतु आरक्षित वर्ग कि उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट इस प्रकार दी गई है l
मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में आवेदन से पहले ये बातें जान लो
- अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है
- यह एक वर्दीधारी सेवा है
- उम्मीदवार को मध्य प्रदेश में रहकर ही सेवा देना होगा
- जिस जिले में पोस्टिंग होगी न्यूनतम 5 वर्ष वहां की सेवा पूरी करनी होगी
- फाइनल सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पहले वर्ष तक वेतन का 70% हिस्सा ही मिलेगा
MP Police Bharti application fees
दोस्तों इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं और आवदेन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा l आपको बता दें कि आरक्षित वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क में कुछ छूट है जो इस प्रकार है-
Category | Application fees |
---|---|
General/Unreserved | 500/- |
SC/ST/OBC/EWS | 250/- |
Note : ध्यान दें कि आरक्षित वर्ग में यह छूट केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है l
Mp police bharti apply 2025 online apply
स्वयं ही किसी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना एक जटिल प्रक्रिया है, लेकिन अगर steps अच्छे से फॉलो किया जाए, तो बिना कहीं जाए आप आप ऑनलाइन आवेदन स्वयं ही कर सकते हैं, तो अगर आप मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
Direct link for Registration | Click Here |
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन हेतु सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना है (Mobile, email OTP etc)
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें कैप्चा भरके सबमिट करें
- अब आपको संबंधित भर्ती – MP Police Costable Recruitment Test का लिंक मिलेगा
- Apply Online पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी डिटेल भरना है
- शैक्षणिक जानकारी दें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- इसके बाद Preview करके एक बार अच्छे से भरी जानकारी को पढ़ें
- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें (By Debit card, Net banking, UPI etc)
- अब फॉर्म को सबमिट कर दें
- अंत में अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल दें
Mp police bharti apply 2025 last date
इस भर्ती में आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो चुके हैं l इसकी अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 है l तो अगर आप इस भर्ती के लिए एलिजिबल हैं तो आवेदन करने में देरी न करें l यदि आवेदन फार्म में किसी प्रकार की गड़बड़ी हो गई है और आप उसमें करेक्शन करना चाहते हैं तो दिनांक 4 अक्टूबर 2025 के पहले आप फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं l
mp police vacancy 2025 notification pdf
भर्ती से सम्बंधित बारीक से बारीक़ जानकारी या तफ्सीली जानकारी के लिए आपको notification पढना चाहिए, जिसमे आपको A to Z जानकारी मिल जाएगी l आधिकारिक अधिसूचना पढने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें l
Download Official Notification | Click Here |
MP Police Vacancy 2025 Physical Test details
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सेलेक्ट करने हेतु एक लिखित परीक्षा ली जाएगी जो कि CBT मोड पर होगी l इसमें चयनित उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, आवेदन से पहले आप एक बार अपने शारीरिक आकार का जायज़ा ले लें l
FAQs – Mp police bharti apply 2025 last date
मैं यूपी से हूं क्या इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हूं?
जी हां l इस भर्ती में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे l
क्या इस भर्ती में दसवीं पास आवेदन कर सकते हैं?
बिल्कुल l
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |