CBSE Migration Certificate online apply kaise kare | form, Duplicate fees, tracking कैसे करें

CBSE Migration Certificate online apply kaise kare | form, Duplicate fees, tracking कैसे करें | CBSE Migration Certificate की ज़रूरत क्यों होती है | CBSE Board Duplicate Migration Certificate | CBSE Duplicate Migration Certificate की fees कितनी है | CBSE Duplicate Migration Certificate online apply kaise kare | CBSE Migration Certificate Tracking kaise kare | सीबीएसई बोर्ड डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट आने में कितना समय लगेगा | CBSE Board Duplicate Migration Certificate required documents

दोस्तों हमारे स्कूल की बोर्ड परीक्षा वाली मार्कशीट के अलावा एक और दस्तावेज़ होता है जो कि भविष्य के लिए काफी महत्वपूण होता है l जिसका नाम माइग्रेशन सर्टिफिकेट है l दोस्तों अगर आपने भी अपने स्कूल से माइग्रेशन सर्टिफिकेट लिया था और मार्कशीट भी ली थी लेकिन अब आपका माइग्रेशन कही खो गया है तो उसके लिए आप CBSE Duplicate Migration Certificate online apply कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा l

CBSE Migration Certificate online apply kaise kare

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि CBSE Migration Certificate online apply kaise kare इसके अलावा डुप्लीकेट माइग्रेशन की फीस कितनी है, इसके लिए हमें क्या करना होगा, नया माइग्रेशन को ट्रैक कैसे करेंगे (स्टेटस चेक कैसे करेंगे) इत्यादि चीज़ों का ज़िक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे, तो आइये पहले जानते है कि हमें CBSE Migration Certificate online apply करने की ज़रुरत क्यों पड़ती है l

CBSE Migration Certificate की ज़रूरत क्यों होती है

दोस्तों CBSE Migration Certificate हो या अन्य किसी बोर्ड का माइग्रेशन हो, आपको मालूम होना चाहिए कि इसकी क्या आवश्यकता होती है और ये हमारे क्यों काम आता है l सामान्यत: हमें CBSE Migration Certificate की ज़रुरत 2 कारणों से पड़ती है ;

  1. स्कूल से ओरिजिनल माइग्रेशन न मिल पाना
  2. माइग्रेशन सर्टिफिकेट का गुम हो जाना

तो अगर आपो आपके स्कूल से ये सर्टिफिकेट नहीं मिला है और आप डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें l दोस्तों ये कोई आम सर्टिफिकेट नहीं होता है बल्कि इसके प्रस्तुत करने के बाद ही आप आगे की पढाई कर सकते हैं l कहने का अर्थ है कि जब आप कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेंगे तो इसकी आपको आवश्यकता होगी, यदि आप ये माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करते तो प्रवेश प्रक्रिया में बाधा आएगी l

CBSE Board Duplicate Migration Certificate overview

TopicCBSE Migration Certificate online apply kaise kare
OrganizationCentral Board of Secondary Education
Session2024
Article typeDuplicate Certificate
DocumentMigration Certificate
Class10th & 12th
Charge250/-
ProcessOnline
Official websitewww.cbse.gov.in
CBSE Migration Certificate online apply kaise kare
CBSE Migration Certificate online apply kaise kare

CBSE Duplicate Migration Certificate की fees कितनी है

दोस्तों वैसे तो सामान्यत: जब आप ऑनलाइन डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिय आपको केवल 250/- रूपये शुल्क का आवेदन करना होता है लेकिन जब आप इसे तत्काल ऑर्डर करते हैं (यानी इमरजेंसी में बहुत जल्दी चाहिए) तो फिर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है l नीचे आप टेबल में देख सकते हैं कि सीबीएसई बोर्ड से सर्टिफिकेट मंगाने के कितने पैसे लगते हैं :

image 17

CBSE Duplicate Migration Certificate online apply kaise kare

दोस्तों CBSE Migration Certificate online apply करना काफी आसान होता है इसके लिए केवल आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा l जिसकी स्टेप-स्टेप प्रोसेस हमने नीचे बताई है कि किस प्रकार आप घर बैठे CBSE Migration Certificate online apply kaise kare :

  • दोस्तों CBSE Migration Certificate online apply करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर आए
  • इसके बाद आपको पेज नीचे की तरफ करना है फिर Duplicate Academics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 16
  • अब आपको Printed Document पर क्लिक करना है
image 18
  • अब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा
image 19
  • इसमें आपको अपने कक्षा का चयन, रोल नंबर, पासिंग वर्ष और बाकी की जानकारी भरना है
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करना है
  • अब आप जिस Address में अपना डुप्लीकेट माइग्रेशन प्राप्त करना चाहते हैं उसका पता भरें
  • उसके बाद आपको बताना है कि आप अपना सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करना चाहते हैं
  • यदि अर्जेंट चाहिए तो टिक करें
image 20
  • Document वाले ऑप्शन में आपको Migration टिक करना है
  • फिर आपको Migration certificate की copy ; Address proof ; & Identity proof वाले डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है
  • इसके बाद Continue to Pay पर क्लिक करें
image 21
  • अब Pay पर क्लिक करें
  • जैसे ही सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाता है तो आपके सामने Application form खुलेगा
  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें
  • अब आपको फॉर्म में जो Application number मिलेगा उसे नोट कर लें

दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक CBSE Migration Certificate online apply कर दिया है l उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को पढने के बाद अब आप भी आसानी से घर बैठे अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे l

CBSE Migration Certificate Tracking kaise kare

दोस्तों जब आप CBSE Migration Certificate online apply कर देते हैं तो उसके कुछ समय बाद आप उसका स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं l जिसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा ;

  • CBSE Migration Certificate Tracking करने के लिए वापस से आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर आए
  • इसके बाद आपको पेज नीचे की तरफ करना है फिर Duplicate Academics वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
image 16
  • अब आपको Track Application पर क्लिक करना है
image 22
  • अब आपको अपना Application Number डालना है
  • इसके बाद Track पर क्लिक करें
image 23

अब आपके सामने आवेदन की वर्तमान स्थिति की जानकर खुल जाएगी जिसमे आपको बताया जाएगा कि आपका डॉक्यूमेंट वहां से भेजा जा चूका है और घर तक आने ही वाला है l

सीबीएसई बोर्ड डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट आने में कितना समय लगेगा

दोस्तों यदि आप नार्मल आवेदन करते हैं यानी की अर्जेंट वाला ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करते तो इस स्थिति में आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट आने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगेगा l कभी कभार 15 दिन भी लग जाते हैं l वही अगर आपने अर्जेंट वाले ऑप्शन को choose किया होगा तो फिर आपका माइग्रेशन सर्टिफिकेट 2 दिन में आ जाएगा l

CBSE Board Duplicate Migration Certificate required documents

दोस्तों CBSE Board Duplicate Migration Certificate apply करने पर आपको तीन आवश्यक दस्तावेज़ की ज़रुरत होगी l जिसमें हैं :

  1. Identity Proof (Aadhar card, PAN Card, Driving license)
  2. Address Proof (Bijli Bill, Aadhar card, Voter ID)
  3. Migration Certificate copy (Photo)

Conclusion

CBSE Migration Certificate online apply kaise kare | form, Duplicate fees, tracking कैसे करें | CBSE Migration Certificate की ज़रूरत क्यों होती है | CBSE Board Duplicate Migration Certificate कैसे मिलेगा और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज़ l उम्मीद करते हैं कि अब आप भी अपना खोया हुआ दस्तावेज़ ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकेंगे l इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमसे जुडें l

MP Board, UP Board, CG Board, Bihar Boar, Rajasthan Board etc & MP College, Marksheet Correction etc से संबंधित सभी जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट touseefacademy.com से जुड़े रहे और अपनी जानकारी में वृद्धि करते रहें l हमसे जुड़ने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें l

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment